Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »दिल्ली वालों के लिए परफेक्ट वीकेंड गेटवे - नाग टिब्बा ट्रेक

दिल्ली वालों के लिए परफेक्ट वीकेंड गेटवे - नाग टिब्बा ट्रेक

अगर आप दिल्ली से है और कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं तो बिना देर किये कर डालिए नाग टिब्बा ट्रेक..ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े हमारे ये लेख

By Goldi

रूट- दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-रुड़की-देहरादून-मसूरी
साधन- कार- बस
समय- 2 दिन कठिनाई-आसन

आज हम अपने ट्रेकिंग सीरिज में आपको बताने जा रहे हैं नाग टिब्बा ट्रेक के बारे में। नाग टिब्बा ट्रेक मसूरी के पास स्थित है। गढ़वाल हिमालय के नाग तिब्बा समुद्री ऊंचाई से 3,022 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।इस ट्रेकिंग की शुरुआत देहरादून के गांव पैंतीवरी से होती है जोकि जो देहरादून से लगभग 6 घंटे की दूरी पर है। नाग टिब्बा में ट्रेकिंग के दौरान ट्रेकर्स को प्रकृति के करीब ले जाता है। नाग टिब्बा की ऊँची चोटी पर पहुँचने के बाद आप वहां से उत्तर में केदारनाथ शिखर, में दून घाटी और और बर्फ से घिरे पहाड़ो को बखूबी देख सकते हैं।

पहले दिन - देहरादून को लेकर पन्तिवारी गांव तक और नाग टिब्बा मंदिर
दूसरे दिन - नाग टिब्बा मंदिर को नाग तिब्बा के ऊपर और पन्तवारी गांव (4 घंटे की यात्रा) पर लौट कर देहरादून (5-6 बजे ड्राइव)

पहला दिन

पहला दिन

देहरादून से पन्तिवारी की दूरी 85 किलोमीटर के आसपास है। ट्रेकर्स देहरादून से 5 घंटे की ड्राइव करके पन्तिवारी गांव पहुंच सकते हैं। पेंटवरी गांव पहुंचें और नाग तिब्बा मंदिर के लिए पहले दिन ट्रेक शुरू की जा सकती है। शाम को ट्रेकिंग शुरू करने के बाद पहुंच जायेंगे नाग टिब्बा मंदिर।
PC: flickr.com

दूसरे दिन-नाग टिब्बा मंदिर से नाग टिब्बा चोटी

दूसरे दिन-नाग टिब्बा मंदिर से नाग टिब्बा चोटी

दूसरे दिन ट्रेकर्स सुभ नाश्ता करने के बाद नाग टिब्बा टॉप (3084 मीटर) कि ट्रेकिंग शुरू कर सकते हैं। जहां से आप स्वर्गोहिनी, बंदरपुंछ, गंगोत्री पर्वतमाला आदि का नजारा लेते हुए आप नाग टिब्बा पहुंच जायेंगे। कुछ देर विश्राम करने के बाद वापस पन्तिवारी गांव में ट्रेकर्स वापस जा सकते हैं। शाम को गांव में आने बाद ट्रेकर्स कैम्प में आराम कर सकते हैं।PC: flickr.com

नाग टिब्बा कैसे पहुंचे

नाग टिब्बा कैसे पहुंचे

हवाईजहाज से :
नाग टिब्बा का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है।यहां से पर्यटक टैक्सी या बस के द्वारा आसानी से नाग टिब्बा पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से
नाग टिब्बा का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून है, जोकि देहरादून को दिल्ली, मसूरी, मुंबई, वाराणसी, लखनऊ और कोलकाता जैसे अन्य महत्वपूर्ण शहरों से जोड़ता है।

सड़क द्वारा
सड़क से, देहरादून अच्छी तरह से देश के प्रमुख स्थलों के साथ जुड़ा हुआ है। एनएच 72 उत्तर-पश्चिम में देहरादून को नाहन (9 5 किमी) से जोड़ता है, और उसके बाद पंचकुला, चंडीगढ़ और शिमला को जोड़ता है। एनएच 72 हरिद्वार में
समाप्त होता है, जो देहरादून से 54 किमी दूर है। देहरादून दिल्ली से 235 किलोमीटर दूर स्थित है। राष्ट्रीय राजमार्ग 7 9 रुड़की (67 किमी) में एनएच 58 में देहरादून को जोड़ता है और उसके बाद दक्षिण मेरठ (170 किमी) और दिल्ली
(235 किमी) में। दिल्ली से आईएसबीटी कश्मीरी गेट से दिल्ली से नियमित बस सेवा देहरादून है।

PC: flickr.com

ट्रेकिंग के दौरान साथ में क्या चीजें ले जाएँ

ट्रेकिंग के दौरान साथ में क्या चीजें ले जाएँ

ट्रेकिंग जूते पानी की बोतल
एक लोकल गाइड जो आपको ट्रेकिंग के दौरान आपको मदद कर सके।
टोर्च लाइट,
जैकेटPC: flickr.com

ट्रेकिंग के दौरान ये बातें बिल्कुल भी ना भूले

ट्रेकिंग के दौरान ये बातें बिल्कुल भी ना भूले

-यह एक प्री मानसून ट्रेक है..इस दौरान खुद को बारिश से बचाने के लिए अपने पास हमेसा रेन कोट जरूर रखें।
-गर्मियों के दौरान ट्रेकिंग करते समय अपने पास सन ग्लास और सन्सक्रीम रखना बिल्कुल भी ना भूले।
-मान सून के दौरान ट्रेकिंग थोड़ी सी कठिनाई भरी होती है।
-अगर आप इस ट्रेकिंग को मजेदार बनाना चाहते है तो आप अपने दोस्तों को साथ इस ट्रेकिंग को और भी रोमांचकारी बनाये।
PC: flickr.com

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X