Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »झारखंड के जंगलों में बसी एक ऐसी घाटी जो देती है मनाली जैसा सुकून

झारखंड के जंगलों में बसी एक ऐसी घाटी जो देती है मनाली जैसा सुकून

झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित पतरातू एक आकर्षक घाटी शहर है। यह शहर अपने बांध की वजह से बेहद लोकप्रिय है। दरअसल इस बांध को सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की देखरेख में आसपास के कस्बों और गांवों की पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया था। यह घाटी 1300 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है, जिस वजह से यह प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए परफेक्ट स्पॉट माना जाता है। हरे-भरे जंगलों और घुमावदार सड़कों की वजह से पतरातू एक ऐसी शानदार जगह है, जहां हर यात्री को जीवन में एक बार तो जरूर घूमना चाहिए। यहां पर प्रसिद्ध पतरातू थर्मल पावर स्टेशन भी है।

अगर आप जंगलों, झीलों और शांतिपूर्ण वातावरण के बीच पर्यटकों की भीड़ से दूर किसी ऐसी जगह पर जाना पसंद करते हैं, तो झारखंड की पतरातू घाटी आपके लिए सबसे अच्छी जगह है। पतरातू की यात्रा आपको स्वर्ग जैसी खूबसूरती का अनुभव कराएगी। इसके जंगलों की सुंदरता और हरियाली को देखने के अलावा आप नलकारी नदी, जिस पर पतरातू बांध बना है, वहां घूमने जा सकते हैं। साथ ही आप पतरातू झील का आनंद ले सकते हैं। यहां की सुंदरता को देखने के बाद यकीनन आपको मनाली की याद जरूर आ जाएगी।

कब जाएं पतरातू घाटी

आप यहां साल के किसी भी समय घूमने के लिए जा सकते हैं, क्योंकि इस घाटी को गर्मियों और सर्दियों दोनों में देखने का अपना अलग ही मजा है। लेकिन अक्टूबर से मार्च महीनों के बीच घाटी की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय माना जाता है। इस दौरान यहां का तापमान बेहद सुहाना रहता है।

पतरातू की सुंदरता को शब्दों में पिरोना नामुमकिन

पतरातू, झारखंड को अपनी गोद में समाए बैठा है। हरी-भरी वादियां, नीला आसमां, चहचहाते पक्षी, कलकल करती पानी की धाराएं, यह सब देख इसकी खूबसूरती को शब्दों में पिरोना नामुमकिन सा लगता है। यहां बच्चों के खेलने के लिए भव्य चिल्ड्रेन पार्क है और साथ ही वाटर पार्क मौजूद है जिसमें विभिन्न प्रकार के वाटर स्पोर्ट्स भी मौजूद हैं जैसे जेट धारा, हाई स्पीड मोटर बोट, कस्ती और परेसिलिंग का आनंद लिया जा सकता है।

कैसे पहुंचें पतरातू वैली

पतरातू का पास का हवाई अड्डा रांची में लगभग 50 किमी की दूरी पर स्थित है। रांची पहुंचने के बाद, आप यहां से बस या कैब किराए पर ले सकते हैं। वहीं, अगर रेल की बात करें तो पतरातू के पास का प्रमुख रेलवे स्टेशन रांची में स्थित है, जो अन्य सभी शहरों और कस्बों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। स्टेशन से आप पतरातू के लिए बस या कैब किराए पर ले सकते हैं। स्टेशन से वैली टाउन तक पहुंचने में लगभग 1 घंटा 20 मिनट का समय लगता है।

Read more about: jharkhand patratu
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X