Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »पूरा साउथ इंडिया अब हैं आपके डेस्कटॉप टैब और मोबाइल स्क्रीन पर, देखें कलरफुल तस्वीरें

पूरा साउथ इंडिया अब हैं आपके डेस्कटॉप टैब और मोबाइल स्क्रीन पर, देखें कलरफुल तस्वीरें

By Belal Jafri

ट्रैवलिंग या यात्रा हम सभी को पसंद होती है। हम में से ऐसे कई लोग हैं जो घूमने के मौकों की तलाश करते हैं या यूं कहा कि ऐसे लोगों को ट्रैवल करने का बहाना चाहिए होता है। वहीँ दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बस चुनिंदा मौकों पर ही घूमते हैं। प्रायः ये देखा गया है कि हम जब भी घूमने जाते हैं तो उन लोगों से सलाह लेना नहीं भूलते जो लोग उन स्थानों की यात्रा कर चुके हैं जहां हम जा रहे हैं। साथ ही कई बार ये भी देखा गया है कि लोगों की राय हमें कन्फ्यूज कर देती हैं। बहरहाल हमारे इस लेख का उद्देश्य आपको विचलित करना नहीं है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अवगत करेंगे साउथ इंडिया के कुछ बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशनों से।

अरकु वैली, आंध्र प्रदेश

अरकु वैली, आंध्र प्रदेश

अराकू घाटी आंध्र प्रदेश के दक्षिण भारतीय राज्य में विशाखापट्टनम जिले में एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। शहर पूर्वी घाट के खूबसूरत स्थलों के बीच स्थित है।

 इथिपोथल, आंध्र प्रदेश

इथिपोथल, आंध्र प्रदेश

इथिपोथल झरने नागार्जुन सागर शहर के बहुत करीब स्थित है और नागार्जुन सागर बांध से इनकी दूरी लगभग 11 किमी है।

पाखल झील,आंध्र प्रदेश

पाखल झील,आंध्र प्रदेश

पाखल झील एक मानव निर्मित झील है जो वारंगल शहर के निकट पाखल अभ्यारण्य में स्थित है।

अगुम्बे, कर्नाटक

अगुम्बे, कर्नाटक

अगुम्बे शिमोगा जिले के तीर्थहल्ली तालुक में है। कन्नड़ के महान कवी कुवेम्पु इसी स्थान से है। इसे मलनाड प्रदेश भी कहा जाता है।

बीआर हिल्स, कर्नाटक

बीआर हिल्स, कर्नाटक

बी आर हिल्स या बिलगिरी रंगना हिल्स पश्चिमी घाट की पूर्वी सीमा पर स्थित एक पर्वतीय श्रंखला है।

 चेलावारा फॉल्स, कर्नाटक

चेलावारा फॉल्स, कर्नाटक

कर्नाटक के कूर्ग में स्थित इस झरने का शुमार आज पूरे दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत झरनों में होता है।

चिकमंगलूर, कर्नाटक

चिकमंगलूर, कर्नाटक

चिकमंगलूर टाउन कर्नाटक प्रांत में इसी नाम के जिले में स्थित है। यह क्षेत्र बड़ा लोकप्रिय है क्योंकि यहां कई एक पर्यटन स्थल हैं।

चुंचनाकट्टे, कर्नाटक

चुंचनाकट्टे, कर्नाटक

मैसूर के पास मौजूद चुंचनाकट्टे फॉल्स का शुमार भी साउथ के सबसे खूबसूरत झरनों में होता है।

दांदेली, कर्नाटक

दांदेली, कर्नाटक

दांदेली कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में स्थित एक छोटा सा कस्बा है। पश्चिमी घाट के घने पतझड़ जंगलों सो घिरा दांदेली दक्षिण भारत के साहसिक क्रीड़ा स्थल के रूप में जाना जाता है।

डोड्डामकाली, कर्नाटक

डोड्डामकाली, कर्नाटक

डोड्डामकाली कर्नाटक का एक लोकप्रिय गंतव्य है जो अपने ग्रामीण और जंगली परिदृश्य के लिए लोकप्रिय है। यह भीमेश्वरी फिशिंग कैंप की प्रतिकूल दिशा में 6 किमी. की दूरी पर स्थित है तथा बैंगलोर से 132 किमी. की दूरी पर स्थित है।

 गलिबोर, कर्नाटक

गलिबोर, कर्नाटक

गलिबोर कर्नाटक में बैंगलोर के पास लगभग 110 किमी. की दूरी पर स्थित एक सुंदर गंतव्य है।

 जोग फॉल्स ,कर्नाटक

जोग फॉल्स ,कर्नाटक

जोग फॉल्स शायद प्रकृति की महिमा का सबसे शानदार उदाहरण है।वह शरावती नदी से उत्पन्न होता है और चार अलग धाराओं को मिलाकर बनता है और इन्हें राजा,रानी,रोवर और रॉकेट कहते हैं।

काबिनी नदी, कर्नाटक

काबिनी नदी, कर्नाटक

काबिनी के लिए जा रहे पर्यटक काबिनी नदी की यात्रा है कि योजना बनानी चाहिए जिसका स्रोत केरल के वायनाड जिले में मानन्थावाद्य नदी और पनामाराम नदी के जंक्शन के परिणाम स्वरुप है।

केम्मनगुंडी, कर्नाटक

केम्मनगुंडी, कर्नाटक

कर्नाटक के चिकमंग्लूर जिले में तरिकेरे तालुक में स्थित केम्मनगुंडी हिल स्टेशन बाबा बुदन गिरि पहाड़ियों से घिरा है।

 कोदाचादरी, कर्नाटक

कोदाचादरी, कर्नाटक

समुद्र तल से 1343 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कोदाचादरी में भारत का सबसे मशहूर मंदिर, कोल्लूर मूकाम्बिका मंदिर है।

कुद्रेमुख, कर्नाटक

कुद्रेमुख, कर्नाटक

कुद्रेमुख कर्नाटक के चिकमगलूर जिले में एक पहाड़ी परिसर है और यह पश्चिमी घाट का एक हिस्सा है। कुद्रेमुख का क्षेत्र एक लोकप्रिय हिल स्टेशन भी है।

मुलायनगिरी, कर्नाटक

मुलायनगिरी, कर्नाटक

समय मिलने पर चिकमंगलूर आने वाले आगंतुकों को मुलायनगिरी श्रंखला जो कि कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी है,जरूर देखनी चाहिए।

 सिरसी, कर्नाटक

सिरसी, कर्नाटक

हरे भरे जंगल, गगनचुम्बी झरना और अनूठे पुराने मंदिर, उत्तर कर्णाटक के सिरसी को एक प्रचलित घूमने का स्थान बनाते हैं।

कोवलंग, तमिलनाडु

कोवलंग, तमिलनाडु

कोवलंग तमिलनाडु के तट पर स्थित एक फिशिंग गाँव है तथा जिन लोगों को समुद्र तट पसंद है उनके लिए यह उचित स्थान है।

होगेनक्कल, तमिलनाडु

होगेनक्कल, तमिलनाडु

होगेनक्कल तमिलनाडु के धरमपुरी जि़ले में कावेरी नदी पर स्थित एक छोटा सा गाँव है। इसे यह नाम कन्नड़ शब्दों, 'होगे' अर्थात् 'धुआं' और 'कल' अर्थात् 'चट्टान' से मिला है और इसलिए इसका नाम 'होगेनक्कल' अर्थात् 'धुआंदार चट्टान' है।

कन्याकुमारी, तमिलनाडु

कन्याकुमारी, तमिलनाडु

कन्याकुमारी, जो कि पूर्व में केप कैमोरिन के नाम से प्रसिद्ध था, भारत के तमिलनाडु में स्थित है। यह भारतीय प्रायद्वीप के सबसे दक्षिणी छोर पर स्थित है।

कोल्ली हिल्स, तमिलनाडु

कोल्ली हिल्स, तमिलनाडु

कोल्ली हिल्स भारत के तमिलनाडु राज्य में नामक्कल जिले में स्थित पर्वत श्रेणी है। ये पर्वत श्रेणियां लगभग 280 वर्ग किमी. के क्षेत्र में फ़ैली हुई हैं तथा इनकी ऊँचाई लगभग 1000 से 3000 मीटर है।

 कोटागिरी, तमिलनाडु

कोटागिरी, तमिलनाडु

नीलगिरी जिले में स्थित कोटागिरी को एक प्रमुख हिल स्टेशन होने के नाते इसे कुन्नूर व ऊटी की श्रेणी में रखा जा सकता है।

कुन्नूर, तमिलनाडु

कुन्नूर, तमिलनाडु

कुन्नूर एक ऐसा हिल स्टोशन है जो यहाँ आने वाले पर्यटकों के मानस पटल पर अमिट छाप छोड़ जाता है जिससे बचपन की साधारण और आश्चर्य कर देने वाली यादें ताजा हो जाती हैं।

मुदुमलाई, तमिलनाडु

मुदुमलाई, तमिलनाडु

तीन राज्यों (कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल) की सीमाओं से लगा मुदुमलाई नीलगिरि के घने जंगलों में स्थित है और अपने वन्यजीव अभ्यारण्य के लिये जाना जाता है।

ऊटी, तमिलनाडु

ऊटी, तमिलनाडु

ऊटी नीलगिरी की सुंदर पहाड़ियों में स्थित एक सुंदर शहर है। इस शहर का आधिकारिक नाम उटकमंड है तथा पर्यटकों की सुविधा के लिए इसे ऊटी का संक्षिप्त नाम दिया गया है।

कोडैकनाल, तमिलनाडु

कोडैकनाल, तमिलनाडु

कोडैकनाल पश्चिमी घाट में पलानी पहाड़ियों में स्थित एक सुंदर और खूबसूरत हिल स्टेशन है। शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और लोकप्रियता के कारण हिल स्टेशनों की राजकुमारी के रूप में प्रसिद्ध है।

 रामेश्‍वरम, तमिलनाडु

रामेश्‍वरम, तमिलनाडु

रामेश्‍वरम, तमिलनाडू राज्‍य में स्थित एक शांत शहर है और यह करामाती पबंन द्वीप का हिस्‍सा है।

यरकौड, तमिलनाडु

यरकौड, तमिलनाडु

यरकौड तमिलनाडु की शेवारॉय पहाड़ियों में स्थित है तथा पूर्वी घाटों में स्थित एक हिल स्टेशन है।

अलेप्पी, केरल

अलेप्पी, केरल

लगून, शांति और फुरसत के पल बिताने की जगह के रूप में प्रसिद्ध अलेप्पी को पूरब का वेनिस कहा जाता है।

अथिराप्पिल्ली फॉल्स, केरल

अथिराप्पिल्ली फॉल्स, केरल

अथिराप्पिल्ली झरना चलाकुद्य नदी जो पश्चिमी घाट के स्रोत से निकलती है । यह शानदार झरना, नियाग्रा फाल्स ऑफ़ इंडिया भी कहा जाता है।

चेम्‍ब्रा चोटी, केरल

चेम्‍ब्रा चोटी, केरल

चेम्‍ब्रा चोटी, कालपेट्टा में ही नहीं बल्कि वायनाड जिले में भी सबसे ऊंची चोटी है। यह चोटी समुद्र स्‍तर से 2100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

देवीकुलम, केरल

देवीकुलम, केरल

खुदा के अपने घर" केरल में स्थित पर्वतीय स्थल देवीकुलम अपने सुरम्य प्राकृतिक परिदृश्य के लिए प्रसिद्ध है।

कोच्चि किला, केरल

कोच्चि किला, केरल

कोच्चि किला कोच्चि शहर का एक हिस्सा है परंतु यह समुद्र के एक खंड के पार स्थित है। एक मज़बूत पुल कोच्चि किले को बाकी की दुनिया से जोड़ता है।

 इडुक्की, केरल

इडुक्की, केरल

इडुक्की, पर्यटकों के लिए एक आकर्षक स्थल है। हरे-भरे व घने वनों से घिरे तथा हरित पर्वतों से सुशोभित यह स्थान, भारत की सबसे ऊंची चोटी अनामुडी के यहां होने पर इतराता है।

 कोवलम, केरल

कोवलम, केरल

कोवलम, केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम (जिसे पहले त्रिवेंद्रम कहा जाता था) के पास समुद्र के तट पर स्थित एक जाना-माना शहर है।

 कुमाराकोम, केरल

कुमाराकोम, केरल

कुमाराकोम छोटे और सुंदर द्वीपों के झुँड के रूप में केरल के सबसे अधिक लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है।

मालमपुझा, केरल

मालमपुझा, केरल

मालमपुझा एक छोटा सा सुन्दर कस्बा है जो कि अपने मनोरम दृश्यों, बाँधों और बगीचों के लिये जाना जाता है।

मुन्‍नार, केरल

मुन्‍नार, केरल

मुन्‍नार एक अविश्‍वसनीय, शानदार और अतिआकर्षक मन को लुभाने वाला हिल स्‍टेशन है जो इडुक्‍की जिले में स्थित है।

पैथलमाला, केरल

पैथलमाला, केरल

केरल के कुन्नूर में स्थित ये एक खूबसूरत हिल स्टेशन हैं। ये स्थान समुन्द्र तल से 1371.6 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।

पियरमेड, केरल

पियरमेड, केरल

कोट्टायम के पूर्व में 85 किमी की दूरी पर स्थित पियरमेड केरल के सबसे अधिक मांग वाले पहाड़ी स्टेशनों में से एक है।

 पोनमुडी, केरल

पोनमुडी, केरल

पोनमुडी, जिसका शाब्दिक अर्थ होता है - गोल्‍डन पीक, एक प्रसिद्ध हिल स्‍टेशन है जो केरल राज्‍य के तिरूवनंतपुरम जिले में स्थित है।

पोनानी, केरल

पोनानी, केरल

केरल के मलप्पुरम जिले में स्थित पोनानी एक छोटा लेकिन सुन्दर कस्बा है। पश्चिम में अरब सागर से घिरा यह कस्बा मालाबार का मुख्य तटीय क्षेत्र व मछली पकड़ने का प्रमुख केन्द्र है।

 तेक्केडी, केरल

तेक्केडी, केरल

इडुक्की जिले में स्थित, तेक्केडी, केरल के बेहद प्रभावशाली पर्यटन स्थलों में से एक है।

तेनमाला, केरल

तेनमाला, केरल

तेनमाला एक मुख्य पर्यावरण पर्यटन के हॉट स्पॉट के रूप में जाना जाता है। यह कोल्लम जिले में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।

वागामण, केरल

वागामण, केरल

वागामण केरल के कोट्टायम और इडुक्की जिलों की सीमा पर स्थित एक हिल स्टेशन है। यह पर्यटकों तथा विशेष रूप से नवविवाहित जोड़ो और काम का बोझ उतारने वालों के लिये एक शानदार जगह है।

वायनाड, केरल

वायनाड, केरल

वायनाड केरल के बारह जिलों में से एक है जो कन्नूर और कोझिकोड जिलों के मध्य स्थित है। अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।

अंड़मान और निकोबार द्वीप

अंड़मान और निकोबार द्वीप

यह भारत की सब से बड़ी अपतटीय यूनियन टेरेटरी है, जो भारत के दक्षिण में और बंगाल की खाड़ी के बीच है।

हैवलॉक, अंडमान

हैवलॉक, अंडमान

इस स्थान का नाम अंग्रेज़ हुकूमत के प्रधान हेनरी हैवलॉक के नाम पर रखा गया है। यह अंड़मान का प्रमुख पर्यटक स्थल है, और हर साल हजारों की संख्या में सैलानी इसे देखने आते हैं।

लक्षद्वीप

लक्षद्वीप

कहते हैं कि लक्षद्वीप मालदीव में माले एक उष्णकटिबंधीय स्वर्ग है। साथ ही इस स्थान का शुमार भारत के सबसे खूबसूरत स्थानों में भी है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X