Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »उत्तरकाशी, अटूट श्रद्धा का संगम

उत्तरकाशी, अटूट श्रद्धा का संगम

By Khushnuma

हिन्दुओं के बेहद महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक उत्तरकाशी उत्तराखंड का गढ़वाल जिला है,जो अपने आपमें धार्मिक दृष्ट से लोकप्रिय है। यह हिमालय रेंज की तक़रीबन1158 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है। इस धार्मिक स्थल पर गंगा, यमुना दोनों नदियों का उद्गम है जिसके कारण यह पर्यटकों के बाच खासा मशहूर है।

कहा जाता है कि उत्तरकाशी वही स्थान है जहाँ महान ऋषि जाद भरत ने पश्चाताप किया था। हिंदूओं के धार्मिक ग्रन्थ स्कंदपुराण के केदारखंड में भी इस स्थान का उल्लेख मिलता है।

पढ़ें: वो रुद्रनाथ मंदिर जहां महादेव का सिर यहां इंडिया में, तो वहीं धड़ नेपाल में पूजा जाता हैपढ़ें: वो रुद्रनाथ मंदिर जहां महादेव का सिर यहां इंडिया में, तो वहीं धड़ नेपाल में पूजा जाता है

उत्तरकाशी, अटूट श्रद्धा का संगम

उत्तरकाशी की मनभावन भोर
Photo Courtesy: Prakhartodaria

'उत्तरकाशी' को 'मंदिरों के नगर' के रूप में भी जाना जाता है। यह पवित्र तीर्थ स्थल गंगोत्री और यमुनोत्री के पास ही में पड़ता है। साथ ही ऋषिकेश से इसकी दूरी लगभग 145 किलोमीटर की पड़ती है।

यह तीर्थ स्थल अपनी तीनों और से तीर्थ स्थलों से घिरा हुआ है। उत्तरकाशी अपनें आकर्षक मंदिरों के लिए पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है जहाँ हर साल हज़ारों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं।
मुफ्त कूपन्स: जल्दी कीजिये थॉमस कुक की ओर से ट्रेवल कूपन्स मुफ्त

उत्तरकाशी, अटूट श्रद्धा का संगम

द्रैपदी का डंडा उत्तरकाशी की एक चोटी है
Photo Courtesy: AmarChandra

भगवान के दर्शन के लिए यहाँ भक्तों की भीड़ उमड़ी रहती है। उत्तरकाशी में मंदिरों की विशाल श्रंखला है जिनमे से कुछ मंदिर तो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं जैसे- विश्वनाथ मंदिर, पोखू देवता मंदिर, भैरव मंदिर, कुटेली देवी मंदिर, कर्ण देवता मंदिर, गंगोत्री मंदिर, यमुनोत्री मंदिर, और शनि मंदिर।

भगवान शिव को समर्पित विश्वनाथ मंदिर लोकप्रिय मंदिरों में से एक है। तो दोस्तों क्यों न इस वेकेशन इस ऐतिहासिक तीर्थ स्थल की सैर हो जाए जहाँ भगवान के दर्शन के साथ साथ प्राकृतिक सुंदरता को भी करीब से देखने का मौका मिलेगा।

उत्तरकाशी, अटूट श्रद्धा का संगम

उत्तरकाशी के पास यमुनोत्री का दृश्य
Photo Courtesy: Atarax42

उत्तरकाशी कैसे जाएँ

वायु मार्ग द्वारा- उत्तरकाशी पहुंचने के लिए निकटतम हवाई अड्डा है देहरादून में स्थित जॉली ग्रांट हवाई अड्डा,जो की 160 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हवाई अड्डा अच्छी तरह से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जुड़ा हुआ है। यात्री जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से किराये की टैक्सियों द्वारा उत्तरकाशी पहुँच सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा- ऋषिकेश और हरिद्वार उत्तरकाशी के निकटतम रेलखंड हैं। ये दोनों रेलखंड प्रमुख भारतीय शहरों मुंबई, दिल्ली, हावड़ा, और लखनऊ से नियमित गाड़ियों द्वारा जुड़े हुए हैं।

सड़क मार्ग द्वारा- उत्तरकाशी देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और मसूरी जैसे शहरों से नियमित बसों द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इन स्थानों से सरकारी और प्राइवेट बसें उत्तरकाशी के लिए उपलब्ध हैं।

उत्तरकाशी, अटूट श्रद्धा का संगम

उत्तरकाशी के निकट केदारनाथ मंदिर
Photo Courtesy: Tseno Maximov

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X