Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »संगीत दिवस के मौके पर भारत की इन जगहों पर करिए अपने मनपसंद गानों को अनुभव!

संगीत दिवस के मौके पर भारत की इन जगहों पर करिए अपने मनपसंद गानों को अनुभव!

संगीत हमारी ज़िंदगी का ऐसा भाग है जिसके बिना ज़िंदगी बिल्कुल ही नीरस होगी। त्योहार हो या शादी, किसी को शुभकामनाएँ देना हो या किसी रूठे को मानना हो, संगीत ही एक ऐसा रास्ता है जो हमारा काम आसान और हर खुशी को दुगुना कर देता है। हमारे अकेलेपन का साथी है। संगीत एक ऐसी चीज़ है जिसके द्वारा हम बिना बोले ही अपनी भावनाओं को प्रकट कर सकते हैं।

तो चलिए आज इसी संगीत दिवस के मौके पर हम आपको लिए चलते हैं बॉलीवुड की उन पसंददीदा जगहों पर जहाँ फिल्माए गए गाने लोगों के दिलों को हर बार छूते हैं।

Gulmarg,Kashmir

Image Courtesy:Skywayman9

डल लेक-गुलमर्ग, कश्मीर:
गाने में हसीन वादियों की बात हो और कश्मीर के इन जगह को नहीं दिखाया गया तो जगह के साथ साथ गाने के साथ भी नाइंसाफी होगी। पुराने ज़माने के गाने "ये चाँद सा रौशन चेहरा,कश्मीर की कली" से लेकर आज के ज़माने हैदर जैसी फ़िल्म के गानों को शूट करने के लिए गुलमर्ग और डल लेक बॉलीवुड की सबसे पहली पसंद होती है।

Fatehpur Sikri

Image Courtesy:Diego Delso

आगरा,उत्तरप्रदेश:
प्यार भरे गीत हों और प्यार की सबसे बड़ी निशानी को ना दिखाया जाए, ऐसा हो नहीं सकता। बॉलीवुड के कई रोमांटिक गाने ताजमहल, फतेहपुर सीकरी पर फिल्माए गये हैं जिससे उन गानो में जान आई है।

Humayun Tomb,Delhi

Image Courtesy:GNU FDL

दिल्ली:
गानों की बात हो और दिल्ली की बात ना हो ऐसा आज तक नहीं हुआ। एक पूरा का पूरा गाना ही "ये दिल्ली है मेरे यार" दिल्ली को डेडिकेटेड है। दिल्ली का लाल किला हो या इंडिया गेट, दिल्ली हाट हो या हुमायू टॉम्ब दिल्ली के चप्पे चप्पे पे एक न एक गाना ज़रूर शूट किया गया है।

Toy train,Darjeeling

Image Courtesy:Aranya449

दार्जीलिंग, पश्चिम बंगाल:
राजेश खन्ना की फिल्म का पुराना गीत "मेरे सपनों की रानी" हो या आज के रणबीर कपूर की फिल्म बरफी का गाना "मैं क्या करूँ" हो, गीतों को यहाँ और यहाँ के टॉय ट्रेन में शूट कर उनमें अलग ही रस भरा गया है।

Aksa Beach,Mumbai

Image Courtesy:Sobarwiki

मुंबई, महाराष्ट्र:
"तुझे अक़्सा बीच घुमा दूं आ चलती क्या", गाने के अक़्सा बीच से लेकर मुंबई के गटेवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, जुहू बीच फिल्म के गानों की शूटिंग के लिए बॉलीवुड के हर स्टारकास्ट्स की पसंददीदा जगहों में से एक है।

Vagator Beach,Goa

Image Courtesy:Dominik Hundhammer

गोवा:
दिल चाहता है का दोस्ती का गाना हो या गो गोवा गॉन का मस्ती भरा गाना, गानों को गोवा में शूट कर गानों को आनंदमय बनाया जाता है। गानों को समुद्री तटों में शूट करने के लिए गोवा सबसे पहली पसंद है।

Tea Plantation,Munnar

Image Courtesy:Jeevan Jose

मुन्नार,केरला:
गानों में दक्षिण की खूबसूरती की बात की जाए और मुन्नार को ना दर्शाया जाए, कभी नहीं हो सकता। शाहरुख की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के गाने "कश्मीर मैं तू कन्याकुमारी" को इसी जगह पर शूट कर मज़ेदार बनाया गया है।

तो इस संगीत दिवस इन जगहों पर जाकर खुद से अपने मनपसंद गानों को अनुभव करना ना भूलें।
संगीत दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X