Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »फैशन के अलावा भी अपने में बहुत कुछ समेटे हुए है तेलेंगाना का पोचमपैल्ली

फैशन के अलावा भी अपने में बहुत कुछ समेटे हुए है तेलेंगाना का पोचमपैल्ली

By Syedbelal

तेलेंगाना, भारत के आंध्र प्रदेश से राज्य से अलग हुआ राज्य है, आपको बता दें कि निज़ाम के शासनकाल में तेलेंगाना हैदराबाद स्टेट के अधीन था। आज तेलेंगाना भारत का वो स्थान है जो हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। यहां हैदराबाद स्थित चार मीनार, थए पापी हिल और कुंतला वॉटरफॉल्स आने वाले पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं।

इसी क्रम में आज हम आपको अवगत करा रहे हैं तेलेंगाना के एक ऐसे डेस्टिनेशन से जो अपने रेशम के कारण फैशन जगत में खासा लोकप्रिय है। जी हां हम बात कर रहे हैं पोचमपैल्ली की। पोचमपैल्ली, आंध्र प्रदेश के नलगोंडा जिले में स्थित एक लोकप्रिय शहर है जिसे भारत की सिल्‍क सिटी के रूप में जाना जाता है, क्‍योंकि यहां देश की सबसे उच्‍च गुणवत्‍ता वाली रेशम की साडि़यों का निर्माण किया जाता है।

पोचमपैल्ली में क्या अवाश्य देखें आप

पोचमपैल्ली, सिर्फ साडि़यों के कारण विख्‍यात नहीं है बल्कि इस स्‍थान की संस्‍कृति, पंरपरा, विरासत, इतिहास और सुंदरता आदि भी यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते है। यह सुंदर शहर, पहाडि़यों, खजूर के पेड़ों, झीलों, तालाबों और मंदिरों के बीच स्थित है। इस शहर में हमेशा हलचल रहती है, लोग अपने कामों में हमेशा व्‍यस्‍त रहते है और मेहनती होते है। इतने काम के बावजूद भी यहां के लोग बाहरी पर्यटकों का दिल से स्‍वागत करने में नहीं चूकते है।

Read : अम्बुबाची मेला, कामाख्या देवी का मासिक धर्म जब बनता है लोगों के जश्न का कारण

बात यदि पोचमपैल्ली में पर्यटन की हो तो आपको बताते चलें कि पोचमपैल्ली के कुछ आकर्षक स्‍थलों में विनोबा भावे मंदिर है और यहां 101 दरवाजा हाउस भी स्थित है। इस शहर के दिलचस्‍प इतिहास, अनूठी संस्‍कृति और खरीददारी की ढेंरों संभावनाओं के कारण, यहां दूर - दूर से पर्यटक सैर करने आते है। तो आइये जानें कि पोचमपैल्ली में साड़ियों और रेशम के अलावा और क्या क्या है देखने के लिए।

101 दरवाजा हाउस

101 दरवाजा हाउस, पोचमपैल्ली शहर की विरासत की सबसे विख्‍यात इमारत है। माना जाता है कि यह इमारत लगभग 150 साल पुरानी है और इसका निर्माण, गांव के मुख्‍य राजस्‍व द्वारा करवाया गया था। इस हाउस का नाम 101 दरवाजा इसलिए पड़ा, क्‍योंकि इसमें कुल 101 दरवाजे और खिड़की लगे हुए है जहां से शहर का सुंदर प्राकृतिक दृश्‍य देखने को मिलता है।

यहां आने वाले पर्यटक, इतने सारे द्वारा देखकर आश्‍चर्यचकित हो जाते है। हालांकि, वर्तमान में सुरक्षा की दृष्टि से सभी दरवाजे नहीं खोले जाते है और न ही सारी खिड़कियों को खोला जाता है।

विनोबा भावे मंदिर

विनोबा भावे मंदिर, वास्‍तव में एक आश्रम है जो विनोबा भावे को समर्पित है। विनोबा भावे, ऐसे व्‍यक्ति है जिन्‍होने देश में भूदान आंदोलन की शुरूआत की थी। यह आश्रम, धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्‍वपूर्ण है और इसे एक मंदिर के रूप में माना जाता है। यह मंदिर, पोचमपैल्ली का ऐसा स्‍थान है जहां से भूदान आंदोलन की शुरूआत की गई थी।

मंदिर के भीतर आचार्य विनोबा भावे की मूर्ति रखी हुई है। इसके अलावा, श्री वेद्री रामचंद्र रेड्डी की मूर्ति भी रखी हुई है, इन्‍होने सबसे पहले गरीबों को भूमि दान की थी। रेड्डी ने लगभग 250 एकड़ भूमि को गरीबों को देने का फैसला लिया था। इस मंदिर में आचार्य विनोबा भावे की कई यादों को आज भी संजो कर रखा गया है। पर्यटक यहां आकर इन सभी को आसानी से देख सकते है।

मंदिर के बाहर, भूदान स्‍ंतभ स्थित है जो यहां होने वाले आंदोलन का प्रतीक है कि यहीं से देश में एक नए युग और नए फैसले की शुरूआत हुई थी।

कैसे जाएं पोचमपैल्ली

वायु मार्ग द्वारा

पोचमपैल्ली के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट, राजीव गांधी एयरपोर्ट या शमशाबाद एयरपोर्ट है। यह एयरपोर्ट, पोचमपैल्ली से लगभग 50 किमी. की दूरी पर स्थित है। एयरपोर्ट से पोचमपैल्ली तक आने के लिए प्राइवेट कैब या टैक्‍सी किराए पर ले सकते है। यहां चलने वाली कैब का किराया, 2000 - 4000 रूपए होता है। पोचमपैल्ली तक पहुंचने में लगभग 2 घंटे का समय लग जाता है।

ट्रेन द्वारा

पोचमपैल्ली में कोई रेलवे स्‍टेशन नहीं है। यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्‍टेशन, बीबीनगर में स्थित है। पोचमपैल्ली और बीबीनगर के बीच की दूरी लगभग 16 किमी. है। वहां उतर कर पर्यटक, टैक्‍सी या कैब की मदद से पोचमपैल्ली तक आ सकते है। बीबीनगर रेलवे स्‍टेशन, आंध्र प्रदेश के सभी शहरों से इंटरलिंक है और दूसरे राज्‍यों से भी जुड़ा हुआ है।

सड़क मार्ग द्वारा

पोचमपैल्ली, सड़क मार्ग द्वारा पूरे राज्‍य से अच्‍छी तरह जुड़ा हुआ है। हैदराबाद से पोचमपैल्ली के लिए सबसे अच्‍छा सड़क मार्ग है। हैदराबाद और पोचमपैल्ली के बीच की दूरी लगभग 35 किमी. है। हैदराबाद से पोचमपैल्ली तक के लिए कई बसें भी चलती है। वास्‍तव में, कई प्रार्इवेट बसें भी पोचमपैल्ली तक की यात्रा करवाती है जो पूरा पैकेज देती है जिसमें दिन और रात की सैर होती है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X