नीला समुंद्र उस पर शोर मचाती लहरें, हवा के झौंके, दूर दूर तक फैले नारियल और पाम के पेड़ किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी हैं। ये नज़ारे ऐसे हैं कि इनको देखने के बाद व्यक्ति खुद- ब- खुद अपने को प्रकृति से जुड़ा हुआ महसूस करता है और ये चाहता है कि वो बस प्रकृति की गोद में पड़ा उसका आनंद लेता रहे। गौरतलब है कि हफ्ते भर की मेहनत के बाद एक आम आदमी के दिमाग में बस तीन चीजें ही आती हैं बीच पार्टी और लाउड म्यूजिक।
भारत की कलरफुल ट्राइब्स " title="भारत की कलरफुल ट्राइब्स " />भारत की कलरफुल ट्राइब्स
चाहे गर्मी और उमस कितनी ही क्यों न हो कौन नहीं चाहेगा कि वो बीच पर आराम से लेट कर कॉकटेल की चुस्कियां लेते हुए प्रकृति को निहारे। तो आज हमारी इस सीरीज के पहले भाग में हम आपको अवगत कराने वाले हैं भारत के 50 अलग अलग बीचों से जहां जाकर आप कुछ पल फुर्सत के बिता सकते हैं। तो आइये कुछ तस्वीरों के जरिये देखें भारत के ये 50 अलग अलग बीच।

राधानगर बीच
हैवलॉक द्वीप के प्रसिद्द राधानगर बीच का एक शांत दोपहर में लिया गया फोटो।

राधानगर बीच
राधानगर बीच, हैवलॉक अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह का एक और खूबसूरत फोटो

एलीफैंट बीच
अंडमान निकोबार के हैवलॉक द्वीप के एलीफैंट बीच पर एक नाव।

हैवलॉक द्वीप
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह का हैवलॉक द्वीप

बीच
बीच पर मौजूद ऊंट, जो गुनगुनी धूप के बीच काले रंग का प्रतीत हो रहा है।

दुमस बीच
दुमस बीच पर समुंद्र की लहरें।

विसवाड़ा बीच
गुजरात स्थित विसवाड़ा के एक बेहद खूबसूरत बीच की फोटो।

नरगोले बीच
गुजरात के नरगोले बीच का एक खूबसूरत फोटो।

अलिबाग बीच
अलिबाग बीच पर मौज मस्ती करते पर्यटक।

गुहागर बीच
गुहागर बीच, गुहागर बीच का एक बेहद खूबसूरत फोटो।

वेर्गुरला बीच
महाराष्ट्र के वेर्गुरला बीच पर क्रिकेट खेलते बच्चों का फोटो।

तारकरली बीच
तस्वीर में, महाराष्ट्र के तारकरली का एक बेहद खूबसूरत बीच।

कोंडीवली बीच
श्रीवर्धन में स्थित कोंडीवली बीच का फोटो।

हरनाई बंदरगाह
कोंकण में हरनाई बंदरगाह में हरनाई बैल गाड़ियां प्रायः यहां इन बैल गाड़ियों का उपयोग समुंद्र से पकड़ी गयी गयी मछली को बाजार ले जाने के लिए किया जाता है।

हरनाई बीच
हरनाई बीच से खूबसूरत और विशाल नीले समुन्द्र का नज़ारा।

सुनामी बीच
मलवान का सुनामी बीच, यहां आकर आप कई वॉटर स्पोर्ट्स का मज़ा ले सकते हैं।

अक्सा बीच
अक्सा बीच का एक शांत दोपहर दर्शाता खूबसूरत फोटो।

चौपाटी
चौपाटी, मुंबई स्थित चौपाटी का एक खूबसूरत नज़ारा।

जुहू बीच
जुहू बीच का फोटो। यहां बीच पर आपको कई पानी के बड़े जहाज भी दिखेंगे जो व्यापार की दृष्टि से बड़े ही महत्त्वपूर्ण है।

विशाल समुंद्र तट
तेरेखोल किले के पास मौजूद विशाल समुंद्र तट ।

वेलाघर बीच
वेलाघर बीच का एक खूबसूरत फोटी।

वेंगुर्ला बीच
वेंगुर्ला बीच का एक खूबसूरत फोटो।

रेड़ी बीच
रेड़ी बीच का एक खूबसूरत फोटो।

कारवार बीच
कारवार बीच पर पाम के पेड़ों का खूबसूरत फोटो।

ओम बीच
गोकर्ण के ओम बीच का एक बेहद खूबसूरत फोटो।

कापू बीच
दक्षिण कर्नाटक के उडुपी का एक बेहद खूबसूरत बीच कापू तस्वीरों में।

कुम्ता बीच
शांत कुम्ता बीच की एक खूबसूरत तस्वीर।

मुरुदेश्वर बीच
शांत मुरुदेश्वर बीच की तस्वीर

मुरुदेश्वर बीच
मुरुदेश्वर बीच का वो नज़ारा जो आपको प्रकृति की खूबसूरती का दीवाना बना दे।

पनम्बुर बीच
मैंगलोर के पनम्बुर बीच का एक खूबसूरत फोटो।

सेंट मेरी द्वीप
कर्नाटक के मालपे पर स्थित सेंट मेरी द्वीप का एक खूबसूरत फोटो।

मरावन्थे बीच
बरसात के सीजन में मरावन्थे बीच एक एक खूबसूरत नज़ारा।

बागा बीच
दिसंबर 2013 में ली गयी गोवा के बागा बीच की एक बेहद खूबसूरत फोटो।

अगोड़ा बीच
अगोड़ा बीच का एक खूबसूरत दृश्य ।

कैलेंग्यूट बीच
कैलेंग्यूट बीच पर पड़ी खूबसूरत कुर्सियों का फोटो।

कैंडोलिम बीच
गोवा स्थित कैंडोलिम बीच का फोटो।

चोपदेम फोर्ट
गोवा के चोपदेम फोर्ट का एक खूबसूरत ।

कोलवा बीच
बेपनाह सुन्दर कोलवा बीच का फोटो।

वागातोर बीच
वागातोर बीच का एक खूबसूरत फोटो ।

अरामबोल बीच
अरामबोल बीच का एक खूबसूरत फोटो।

बोगमालो बीच
गोवा के बोगमालो बीच की एक बहुत प्यारी फोटो।

डोना पाउला
गोवा में डोना पाउला के पास से ली गयी एक बेहतरीन फोटो ।

अलेप्पी में समुंद्र तट
केरल के अलेप्पी में समुंद्र तट के पास से ली गयी एक खूबसूरत फोटो ।

अलेप्पी में बीच
केरल के अलेप्पी में बीच के किनारे से ली गयी तस्वीर।

बेकल बीच
केरल के कासरगोड में बेकल बीच एक एक खूबसूरत नज़ारा।

चावक्कड़ बीच
केरल स्थित त्रिशूर के चावक्कड़ बीच का एक खूबसूरत फोटो।

चेराई बीच
चेराई बीच का खूबसूरत नज़ारा।

फोर्ट कोच्चि बीच
फोर्ट कोच्चि बीच का खूबसूरत नज़ारा

कोवलम बीच
कोवलम बीच के वैभव को दर्शाती एक खूबसूरत तस्वीर।

कप्पड बीच
केरल स्थित कालीकट के कप्पड बीच एक एक खूबसूरत फोटो।