Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »तस्वीरों में देखे पुष्कर मेले की खूबसूरत तस्वीरें

तस्वीरों में देखे पुष्कर मेले की खूबसूरत तस्वीरें

भारत का सबसे खूबसूरत पुष्कर मेला 28अक्टूबर 2017 को शुरू हो चुका है, जोकि 4 नवंबर को खत्म होगा, अगर आप इस मेल का हिस्सा नहीं बन सकते हैं, तो हमारे साथ चलिए वर्चुअल टूर पर

By Goldi

इन दिनों राजस्थान की पावन धरती पुष्कर में पुष्कर मेला चल रहा है, जिसे सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि विदेशी भी जमकर झूम रहे हैं। मेले के चलते तीर्थराज पुष्कर में राजस्थानी संस्कृति की रंग-बिरंगी छटा नजर आ रही है।

कब होगा शुरू पुष्कर मेला?
इस मेले का आयोजन 28 अक्टूबर 2017 को शुरू हुआ था, जोकि कार्तिक पूर्णिमा के दिन यानी 4 नवंबर 2017 को खत्म होगा। पुष्कर मेला कई सालों से लगता आ रहा है और राजस्थान सरकार इसके लिये विशेष अनुदान भी देती है। ये मेला रेत पर कई किलोमीटर तक लगता है।

2017पुष्कर मेला: जानें आखिर क्यों एक टूरिस्ट को इसका हिस्सा बनना चाहिए?2017पुष्कर मेला: जानें आखिर क्यों एक टूरिस्ट को इसका हिस्सा बनना चाहिए?

पुष्कर इस पुष्कर ऊंट मेले के लिए विशेष रूप से जाना जाता है और यह मेला भारत के मवेशियों का सबसे बड़ा व्यापार है। यह दुनिया का सबसे बड़े ऊंट मेलों में से एक है, जहां मेले में पशुओं की खरीद-फरोख्त होती है।साथ ही इस मेले में ऊंटों के लिए कई प्रतियोगिता भी आयोजित होती है जैसे ऊंटों की दौड़,पारंपरिक परिधानों से ऊंट और ऊंटनी को सजाना..इतना ही नहीं प्रतियोगिता जितने के बाद इन्हें इनाम भी बांटा जाता है।पारंपरिक परिधानों से ऊंट इस तरह सजाए गए होते हैं कि उनसे नज़र ही नहीं हटती। इसके अलावा मेला घूमने आये पर्यटक इस मेले में ऊंट की सवारी का भी मजा ले सकते हैं।

एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला, सोनपुर पशु मेला!एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला, सोनपुर पशु मेला!

इस मेले में खाने पीने से लेकर, झूले, नाच गाना सब होता है। पुष्कर मेले में हज़ारों की संख्या में विदेशी सैलानी भी पहुंचते हैं। अधिकतर सैलानी राजस्थान सिर्फ इस मेले को देखने ही आते हैं। सबसे अच्छा नज़ारा तब दिखता है जब मेले के ऊपर से गर्म हवा के रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ते हैं। इन गुब्बारों में बैठकर ऊपर से मेला और भी भव्य दिखता है।

पर्यटक इस मेले में इस ऊंट का करतब ही नहीं देखते बल्कि पर्यटक तीर्थराज पुष्कर सरोवर के घाटों पर शाम के समय होने वाली आरती और रोशनी का आंनंद उठाते हैं। पुष्कर में स्थित विश्व के एक मात्र ब्रहमा मंदिर और सावित्री माता मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालू पहुंचकर पवित्र सरोवर में डुबकी भी लगाते हैं।

पुष्कर मेला 2017

पुष्कर मेला 2017

मेले का एंट्री गेट, यह मेला 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलेगा...

पुष्कर मेला 2017

पुष्कर मेला 2017

मेले में आये ऊंट की एक मनमोहक तस्वीर

पुष्कर मेला 2017

पुष्कर मेला 2017

मेला देखने आये लोगो को करतब दिखाता ऊंट...

पुष्कर मेला 2017

पुष्कर मेला 2017

ऊटों की एक और मनमोहक तस्वीर

पुष्कर मेला 2017

पुष्कर मेला 2017

लाइव म्यूजिक प्रोग्राम पुष्कर मेले 2017 में, अगर आपको लाइव संगीत सुनना पसंद है..तो आपको इस मेले में शिरकत जरुर करनी चाहिए....

पुष्कर मेला 2017

पुष्कर मेला 2017

पुष्कर घाट, जहां हार रोज शाम को हजारो की तादाद में मेला देखने आये पर्यटक शाम की आरती का हिस्सा बनते हैं...

पुष्कर मेला 2017

पुष्कर मेला 2017

अगर आप जिन्दगी में कुछ रोमांचक करना चाहते हैं,तो पुष्कर में गर्म गुब्बारे की सवारी जरुर करें..और आसमान में उड़ते हुए मेले का लुत्फ उठाये...

पुष्कर मेला 2017

पुष्कर मेला 2017

लाइट से जगमगाता गर्म गुब्बारा

पुष्कर मेला 2017

पुष्कर मेला 2017

पुष्कर मेला 2017 की एक और अनूठी तस्वीर

पुष्कर मेला 2017

पुष्कर मेला 2017

सांप का खेल दिखाता एक सपेरा

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X