
आज के समय में युवायों के बीच एडवेंचर स्पोर्ट्स खासा लोकप्रिय है, फिर चे वह ट्रैकिंग हो या फिर हवा में खेलना और लहरों को अपने इशारे पर नचाना। जब बात वाटर स्पोर्ट्स की आती है, तो हमारे दिमाग में गोवा, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप या मालदीव जैसे नाम ही आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि दक्षिण भारत में स्थित मुल्की पूरी दुनिया को अपने खास स्पोर्ट्स खासकर सर्फिंग के लिए अपनी ओर आकर्षित करता है।
मैंगलोर से 29 किमी की दूरी स्थित मुल्की, पूरी दुनिया अपने बेहतरीन सर्फिंग के कारण जाना जाता हैं। पूरी दुनिया से वाटर स्पोर्ट्स के दीवाने लहरों की सवारी करने के लिए इस जगह का रुख करते हैं, यहां आप ग्रामीण जीवन देख सकते हैं, साथ ही समुद्र तट के किनारे अलसा सकते हैं और राज्य के इस हिस्से की संस्कृति और विविधता को समझ सकते हैं।