Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »सिर्फ भारत में ही.. इन देशों में भी देखी जा सकती है ताजमहल की खूबसूरती

सिर्फ भारत में ही.. इन देशों में भी देखी जा सकती है ताजमहल की खूबसूरती

ताजमहल की खूबसूरती से भला कौन वाकिफ नहीं है। ये दुनिया के सात आश्चर्यों में से एक जो है, यहां देशी से ज्यादा विदेशी पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है। यहां हर साल लाखों लोग इसकी भव्यता, वास्तुकला और खूबसूरती निहारने के लिए आते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के बाहर भी आप ताजमहल की खूबसूरती को निहार सकते हैं।

taj mahal

इन देशों में भी है ताजमहल

चीन का ताजमहल

चीन के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे कि कॉपी करने के मामले में इस देश का कोई जवाब नहीं है। चीन ने कॉपी करते हुए शेन्जेन (Shenzhen) शहर में ताजमहल की हूबहू कॉपी बनाई है। यहां ना सिर्फ आपको ताजमहल बल्कि दुनिया के सातों आश्चर्य देखने को मिल जाएंगे।

बांग्लादेश का ताजमहल

बांग्लादेश की राजधानी ढाका से करीब 30 किमी. दूरी पर स्थित सोनारगांव में एक इमारत बनाई गई है, जो हूबहू ताज की तरह दिखाई देती है। इसे बनाने के लिए 5.8 करोड़ डॉलर खर्च किए गए थे, जो पांच सालों में बनकर तैयार हुआ था। इसे एक बांग्लादेशी फिल्म निर्माता अहसानुल्लाह मोनी ने अपनी फिल्म के लिए बनवाया था, जो आज भी पर्यटन का एक केंद्र बन गया है।

दुबई का ताजमहल

दुबई अपने ऊंची इमारतों और शेखों के लिए जानी जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि यहां पर भी ताजमहल की एक कॉपी मौजूद है। जी हां, यहां के ताजमहल को Taj Mahal Arabia कहा जाता है। आप यहां पर रहने का भी लुत्फ उठा सकते हैं, क्योंकि ये एक होटल है।

ब्रिटेन का ताज महल

ब्रिटेन के ब्राइटन (Brighton) में भी ताजमहल की तरह ही दिखने वाला एक इमारत है, जिसका नाम The Royal Pavilion है। ये इमारत पहले ब्राइटन के शासक वेल्स के राजकुमार जॉर्ज (George- Prince of Wales) का घर हुआ करता था।

केलिफोर्निया का हॉउस बोट ताजमहल

आपको जानकार हैरानी होगी कि कैलिफोर्निया जैसे देश में भी ताजमहल की जिरॉक्स देखने को मिल जाएगी। दरअसल, विनयार्ड उद्यमी बिल हरलान साल 1970 में जब भारत आए थे, तब उन्होंने आगरा के ताजमहल को देखा फिर क्या था उन्होंने वापस लौटने के बाद कैलिफोर्निया में ताजमहल जैसा दिखाई देने वाला एक हॉउस बोट बनवा दिया था, जो आज भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X