Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरों में निहारिये तिरुवनन्तपुरम के विभिन्न खूबसूरत मंदिरों को

कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरों में निहारिये तिरुवनन्तपुरम के विभिन्न खूबसूरत मंदिरों को

By Syedbelal

दक्षिण में स्थित और भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में शुमार केरल में ऐसा बहुत कुछ है जिस कारण ये राज्य देश दुनिया के पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। तो इसी क्रम में आज हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं केरल के एक ऐसे शहर से जिसे केरल का आश्चर्यलोक कहा जाता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं तिरुवनन्तपुरम की। जो केरल की राजधानी है और जिसे अक्सर त्रिवेंद्रम भी कहा जाता है। यह भारत के दक्षिणी सिरे के पश्चिमी तट पर स्थित है। आपको बताते चलें कि महात्मा गांधी ने इस जगह को "भारत के सदाबहार शहर" की संज्ञा दी थी।

आपको शायद सुनकर आश्चर्य हो मगर त्रिवेंद्रम का शुमार भारत के दस हरियाली वाले शहरों में है। ज्ञात हो कि धार्मिक दृष्टि से तिरुवनन्तपुरम अपने आलिशान मंदिरों के चलते भी हर साल लाखों लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है कहा जा सकता है कि दक्षिण का ये सुंदर और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर मंदिरों का गढ़ है।

Read : "गॉड्स ओन कंट्री" केरल का सम्पूर्ण कल्चर और ट्रेडीशन, कुछ चुनिंदा तस्वीरों में

आज यहां कई ऐसे मंदिर हैं जिनकी खूबसूरती और वास्तुकला किसी भी पर्यटक को मंत्र मुग्ध करने के लिए काफी है। तो इसी के मद्देनज़र आज अपने इस लेख के जरिये हम आपको कुछ चुनिंदा तस्वीरों के जरिये कराने वाले हैं तिरुवनन्तपुरम के खूबसूरत मंदिरों की सैर। तो अब देर न करते हुए आइये तिरुवनन्तपुरम के मंदिरों को निहारें कुछ ख़ास तस्वीरों में।

श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर

श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर

भारत का एक प्रमुख मंदिर जिसे बड़ी ही खूबसूरती से द्रविड़ शैली में बनाया गया है।
फोटो कर्टसी - Ashcoounter

करिक्काकोम श्री चामुंडी देवी मंदिर

करिक्काकोम श्री चामुंडी देवी मंदिर

एक 600 साल पुराना मंदिर, जहां देवी की तीन रूपों में पूजा होती है।
फोटो कर्टसी - Vipin 8454

अट्टुकल मंदिर

अट्टुकल मंदिर

देवी कन्नगी को समर्पित मंदिर जहां हर साल अट्टुकल पोंगल के दौरान लाखों स्त्रियां अपनी उपस्थिति दर्ज कराती हैं।
फोटो कर्टसी - Raji.srinivas

पलक्कावु भगवती मंदिर

पलक्कावु भगवती मंदिर

दक्षिण भारत का एक अन्य प्राचीन मंदिर, जहां भद्रकाली की पूजा होती है।
फोटो कर्टसी - ReNiz

जनार्दन स्वामी मंदिर

जनार्दन स्वामी मंदिर

जनार्दन स्वामी मंदिर, एक बेहद सुन्दर और मन को मोह लेने वाला मंदिर।
फोटो कर्टसी - Dev

सरकारादेवी मंदिर

सरकारादेवी मंदिर

केरल का एक अन्य प्राचीन मंदिर जिसकी सुंदरता कलियूट पर्व के दौरान देखते बनती है।
फोटो कर्टसी - Binoyjsdk

नैयत्तिनकारा श्रीकृष्ण स्वामी मंदिर

नैयत्तिनकारा श्रीकृष्ण स्वामी मंदिर

नैयत्तिनकारा श्रीकृष्ण स्वामी मंदिर जहां भगवान कृष्ण के बाल रूप उन्नीकृष्णन, की होती है पूजा।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X