
उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जा रही है, हर कोई बस इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए छुट्टियों का इंतजार कर रहा है, तो कुछ ने पहले से ही अपनी हॉलिडे डेस्टिनेशन चुनकर बुकिंग कर ली है। उत्तर भारत में कई ऐसी हसीन खूबसूरत जगहें हैं, जिन्हें आप कितनी बार भी घूम ले मन नहीं भरता।
अगर ऐसे में आप अब भी असमंजस में हैं, कि आखिर इस बार छुट्टियां कहां मनायीं जायें, तो परेशान होने की बात नहीं है, क्यों कि हम आपको अपने लेख से दिखाने जा रहे हैं, उत्तर भारत की खुशनुमा डेस्टिनेशन की तस्वीरें, जिन्हें देखने के बाद यकीनन आप अपनी हॉलिडे डेस्टिनेशन का चुनाव ढंग से कर सकेंगे