Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »नेचर के करीब करें फिशिंग, जानें कौन से हैं भारत के टॉप 5 फिशिंग डेस्टिनेशंस

नेचर के करीब करें फिशिंग, जानें कौन से हैं भारत के टॉप 5 फिशिंग डेस्टिनेशंस

By Super

कई बार हमनें लोगों को कहते सुना है कि शौक बड़ी चीज़ है और व्यक्ति को उसे कभी खत्म नहीं करना चाहिए। हममें से हर किसी के अन्दर कोई न कोई शौक होता है। किसी में फोटोग्राफी, पेंटिंग का शौक होता है तो किसी में तेज़ रफ़्तार बाइक चलाने या फिर किसी अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स में लिप्त होने का। आज आपको कई लोग ऐसे भी मिलेंगे जो अपने खाली समय में अपना सारा ध्यान नृत्य या गायन पर केंद्रित करते हैं।

Read in English: Travel to the 5 Fishing Destinations in India

इन सब से अलग आज समाज में एक ऐसा वर्ग भी है जिसे प्रकृति के सर्वोत्तम रूप को निहारते हुए मछली पकड़ने का शौक होता है। ये ऐसे लोग हैं जिनका ये मानना है कि आप ऐसा करके प्रकृति के ज्यादा करीब जा सकते हैं। जी हां आज अपने इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं भारत के फिशिंग डेस्टिनेशंस की।

तो इसी क्रम में आज हम आपको अवगत कराएंगे भारत भर में मौजूद 5 ऐसे डेस्टिनेशंस से जहां आप नेचर के करीब रहते हुए फिशिंग कर सकते हैं। आइये जानें वो कौन कौन से डेस्टिनेशंस हैं जहां आप फिशिंग करने जा सकते हैं। पाएं सभी घरेलू उड़ानों पर 15% का कैशबैक - क्लिक करें

अरुणाचल प्रदेश

आज भारत के नार्थ ईस्ट में मौजूद खूबसूरत राज्य अरुणाचल प्रदेश फिशिंग के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। राज्य की प्रमुख नदियों में शुमार लोहित नदी के अलावा यहां कई धाराएं हैं जो फिशिंग की दृष्टि से राज्य को महत्त्वपूर्ण बनाती हैं। यदि आपको अरुणाचल प्रदेश में फिशिंग करनी है तो आप यहां के प्रमुख शहर तेजू का रुख करें, तेजू में मौजूद भोरोली नदी फिशिंग के लिए बेस्ट है । आपको बताते चलें कि राज्य भर में आपको मछली पकड़ने के उपकरण किराये पर मिल जाएंगे। हमारा सुझाव है कि जब कभी भी आप अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर हों तो यहां फिशिंग करना न भूलें।

Photo Courtesy: Abhimanyu

तमिलनाडु

आज तमिलनाडु में कई नदियां, धाराएं और झीलें हैं जिस कारण पूरा राज्य फिशिंग के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है और यहां आप फिशिंग के लिए कहीं भी रुख कर सकते हैं। आपक बताते चलें कि फिशिंग के लिहाज से यहां पीरमुंड, कलकुंडी पोर्तिमुंड और मेकोड का शुमार प्रमुख धाराओं में होता है। यदि आप ट्राउट मछली के शौक़ीन हैं तो आप अवलांचे नदी का रुख कर सकते हैं। ज्ञात हो कि एक पर्यटक के लिए तमिलनाडु में फिशिंग अपने आप में यादगार रहेगी।

Photo Courtesy: Sankara Subramanian

कर्नाटक

बात जब फिशिंग की हो और हम कर्नाटक का वर्णन न करें तो एक हद तक बात अधूरी रह जाती है। गौरतलब है कि कावेरी नदी और कई सहायक नदियों के चलते आज फिशिंग के लिहाज से कर्नाटक एक महत्त्वपूर्ण फिशिंग डेस्टिनेशन के रूप में अपनी पहचान बना रहा है और हर साल हज़ारों पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है। आपको बता दें कि फिशिंग के मद्देनजर मैसूर और कावेरी फिशिंग कैम्प एक महत्त्वपूर्ण डेस्टिनेशन हैं और राज्य की नदियों में महाशेर मछली की अधिकता के चलते आप अच्छा शिकार प्राप्त कर सकते हैं।

Photo Courtesy: Poorna Keda

हिमाचल प्रदेश

यदि बात फिशिंग के लिहाज से सबसे महत्त्वपूर्ण डेस्टिनेशन की हो तो फिशिंग डेस्टिनेशंस की लिस्ट में हिमाचल प्रदेश का एक ख़ास स्थान है। यहां का कुल्लू मनाली क्षेत्र ख़ास तौर से लर्जी घाटी वो स्थान है जो उन लोगों के लिए स्वर्ग है जिन्हें फिशिंग का शौक है। चूंकि इस स्थान में कई प्रमुख प्राकृतिक धाराएं और ब्यास नदी मौजूद है इस कारण आप यहां फिशिंग का एक अनोखा और कभी न भूलने वाला अनुभव ले सकते हैं।

Photo Courtesy: Satish Krishnamurthy

उत्तराखंड

शिवालिक की खूबसूरत पर्वतमाला से घिरे उत्तराखंड ने हमेशा से ही पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। गंगा यमुना के अलावा कई अन्य नदियों के जन्म स्थान के रूप में विख्यात उत्तराखंड ने हमेशा ही ट्रैवल प्रेमियों के अलावा फिशिंग के शौक़ीन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। आज यहां कई प्राकृतिक झीलें और ताल हैं जो फिशिंग को बढ़ावा दे रहे हैं।

भारत के टॉप 5 फिशिंग डेस्टिनेशंस

Photo Courtesy: Kailas98

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X