Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत में टॉप ग्रूवी म्यूज़िक फेस्टिवल्स!

भारत में टॉप ग्रूवी म्यूज़िक फेस्टिवल्स!

म्यूज़िक आज़ादी, आराम और दिल को सुकून पहुँचाने वाला एक माध्यम है। और जब त्योहार ही म्यूज़िक का हो तो वो आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाता है जहाँ हर चीज़ खूबसूरत और हर आवाज़ मधुर लगती है। एक अलग ही जीवन का दिव्य अनुभव होता है।

भारत हर साल ऐसे ही कुछ मज़ेदार म्यूज़िक फेस्टिवल्स आयोजित करता है। दुनिया के अलग अलग जगहों से आए यात्री इन फेस्टिवल्स में सबसे ज़बरदस्त म्यूज़िक का आनंद लेने के लिए शामिल होते हैं। अगर आप म्यूज़िक प्रेमी हैं तो चलिए इस "वर्ल्ड म्यूज़िक डे" पर हम आपको उन कुछ टॉप म्यूज़िक फेस्टिवल्स में लिए चलते हैं जिन्हें आप इस बार बिल्कुल भी मिस ना करें।

Sunburn Festival,Goa

Image Coutesy:Pdmsunburn

सनबर्न फेस्टिवल,वागाटोर गोवा:
हर साल 3 दिनों तक चलने वाला सनबर्न म्यूज़िक फेस्टिवल भारत का सबसे प्रसिद्ध म्यूज़िक फेस्टिवल है। हालाँकि इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूज़िक फेस्टिवल भारत के और भी मेट्रो शहरों में आयोजित किये जाते हैं, पर वागाटोर में होने वाला यह फेस्टिवल सबसे शानदार और ज़बरदस्त होता है और यह पूरे एशिया का सबसे बड़ा म्यूज़िक फेस्टिवल है।
स्थान: वागाटोर, गोवा
फेस्टिवल की तारीख: दिसंबर के अन्तिम साप्ताह में

महिंद्रा ब्लूस फेस्टिवल, मुंबई:
ब्लू म्युज़ीशियन्स द्वारा पर्फॉम किया जाना वाला महिंद्रा ब्लूस फेस्टिवल सबसे ज़बरदस्त फेस्टिवल्स में से एक है। इंटरनैशनल ब्लू लेजेंड्स, म्यूज़िक से आत्मा को संतुष्ट कर देने वाला पर्फॉर्मेन्स देते हैं। कुछ खास और आला किस्म के लोग ब्लूस के आश्चर्यजनक मंत्रमुग्ध कर देने वाले दो दिनों के फेस्टिवल को अनुभव करने की लिए यहाँ आते हैं।
स्थान: महबूब फिल्म स्टूडियो,मुंबई
तारीख: दिसंबर के अन्तिम साप्ताह में

Hornbill Festival. Nagaland

Image Coutesy:Vikramjit Kakati

हॉर्नबिल फेस्टिवल,कोहिमा:
हॉर्नबिल फेस्टिवल नागालैंड में हर साल अन्तर्रजातिय बातचीत को बढ़ावा देने एवं अपनी संस्कृति और परंपराओं का जश्न मनाने के लिए आयोजित की जाती है। सप्ताह भर चलने वाला यह फेस्टिवल कई जातियों को एक दूसरे से जोड़ता है। नागालैंड से बाहर के लोग, इस फेस्टिवल में यहाँ की संस्कृति, खाने, म्यूज़िक, और डांस फॉर्म्स जैसी जानकारियों को से प्राप्त कर नागालैंड को और करीब से जान सकते हैं।
स्थान: नागा हेरिटेज विलेज,कोहिमा
तारीख: दिसंबर के पहले साप्ताह में

स्टॉर्म फेस्टिवल, बेंगलुरु:
स्टॉर्म फेस्टिवल को भारत का सबसे औथेंटिक कैंप आउट म्यूज़िक फेस्टिवल के नाम से भी जाना जाता है। हर साल आयोजित होने वाले इस पर्फेक्ट इलेक्ट्रॉनिक म्यूज़िक फेस्टिवल में दुनिया भर से आने वाले पर्फॉमर्स को देखा जाता है। इस फेस्टिवल को म्यूज़िक के ज़रिए ज़िम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है। इस फेस्टिवल में सामाजिक जागरूकता को भी बढ़ावा देने के संदेश दिए जाते हैं, जैसे की प्लास्टिक का उपयोग ना करना, अपने शहर को साफ़ रखना आदि।
स्थान: स्टॉर्म फील्ड्स, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, बेंगलुरु
तारीख: दिसंबर के अंतिम सप्ताह में-फरवरी के पहले सप्ताह में

Storm Festival, Bengaluru

Image Coutesy:stormfestivalindia.com

गुलमर्ग म्यूज़िक और अड्वेंचर फेस्टिवल-गुलमर्ग:
गुलमर्ग विंटर फेस्टिवल, जिसे जी.डब्ल्यू.एफ फेस्टिवल के नाम से भी जानते हैं, जम्मू और कश्मीर की सरकार द्वारा म्यूज़िक, अड्वेंचर, खेल और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाती है। इस फेस्टिवल में बहुत किस्म के इवेंट्स होते हैं, जिसमें- नामी गिरामी म्यूज़िक बैंड्स के पर्फॉमेन्स, डांस पर्फॉमेन्स, सिनेमा, फोटोग्राफ़ी, खाने और पर्यटन जैसे किस्म शामिल हैं।
स्थान:गुलमर्ग,जम्मू और कश्मीर
तारीख:मार्च के महीने में

कृपया अपने मत्वपूर्ण सुझाव एवं टिप्पणियाँ नीचे व्यक्त करें।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X