
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड का एक छोटा सा शहर है, इसका यह नाम हिंदुओं के देवता भगवान शिव के एक अवतार 'रूद्र' के नाम से उत्पन्न हुआ है। हिंदू पुराण कथाओं के अनुसार 'नारद मुनि' को इस जगह पर भगवान 'रूद्र के द्वारा' वरदान दिया गया था।
पहले जिला रुद्रप्रयाग तीन जिलों चमोली, पौड़ी और टिहरी का एक हिस्सा था। 16 सितम्बर 1997 में इसे एक अलग जिले के रूप में घोषित किया गया। यह शहर, मंदाकिनी और अलकनंदा नदियों के मिलन स्थल (संगम) पर स्थित है यह शहर नदियां, मंदाकिनी और अलकनंद के अभिसरण पर स्थित है और हिंदुयों का पवित्र शहर है।
उत्तराखंड में स्थित रूद्र प्रयाग में कई खूबसूरत और प्राचीन मंदिर है, जिनके दर्शन करने करने श्रद्धालु भारी तादाद में हर साल इस राज्य की यात्रा करते हैं। तो आइये जानते हैं रूद्र प्रयाग के कुछ खूबसूरत पर्यटन स्थलों