
अक्सर जब लोग घूमने की बात करते हैं, तो कहते हैं कि, यार घूमने के लिए कम से कम 20-25 हजार तो होना ही चाहिए। तो जनाब घूमने के शौकीनों से पूछा जाये तो वह चंद ही पैसो में ही अच्छी अच्छी ट्रिप्स को अच्छे से एन्जॉय कर वापस आ जाते हैं।
जी हां, घूमने के लिए चाहिए होता है जूनून, और यकीन मानिये घूमना ज्यादा महंगा नहीं होता है, बस घूमने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होना चाहिए। अगर आप भी घूमने के शौक़ीन हैं, और अब तक सिर्फ पैसे के चक्कर में नहीं घूम सकें, तो अब घूम डालिए।
अगर आप दिल्ली वासी है, तो आसपास के खूबसूरत हिलस्टेशन से तो बखूबी वाकिफ होंगे,तो इसी क्रम में आज हम आपको अपने लेख से बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही हिलस्टेशन के बारे में जहां आप पांच हजार में अच्छे से छुट्टियां मनाकर वापस आ जायेंगे

ऋषिकेश
दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी-225 किमी
यात्रा का समय- 5 घंटे
बस टिकट- 200 , वॉल्वो-1400
कहां ठहरे- आश्रम, बैगपैकर होस्टल, टेंट आदि
गंगा नदी के तट पर स्थित है,यह तीन तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ ऋषिकेश योग का जन्मस्थान है,एक ऐसा जगह जहां लोग ध्यान और योग करने आते हैं,इसके अलावा यह जगह एडवेंचर लवर्स के बीच भी खासा लोकप्रिय है। यह खूबसूरत जगह कई मंदिरों,आश्रमों,और योग संस्थानों के साथ ज्ञान और शांति प्राप्त करने का प्रतीक हैं। आगंतुकों की बढ़ती संख्याको देखते हुए,यह जगह आराम करने और प्रकृति के बीच तनाव को कम करने के लिए एक अद्भुत जगह है।Pc:KaustubhNayyar

क्या करें-
गंगा नदी किनारे टेंट में रहें, गंगा के मनोरम नजारों को कैमरे में कैद करने की बजाये उन्हें जीने की कोशिश करें, लोकल खाने का स्वाद लें।इस बीच अगर आपके समय बचता है, तो अप ऋषिकेश के पास स्थित राजाजी नेशनल पार्क जाकर जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं।Pc: flicker

धनौल्टी
दिल्ली से धनौल्टी की दूरी-350 किमी
यात्रा का समय- 8 घंटे
बस टिकट-700
कहां ठहरे- बैगपैकर होस्टल,होटल्स 500-700
अगर आप मसूरी की भीड़ से तंग आ चुके हैं, तो धनौल्टी की ओर अवश्य रुख करें। अपने शांत और सुरम्य वातावरण के लिए जानी जाने वाली यह जगह, चंबा से मसूरी के रास्ते में पड़ती है। यह जगह पर्यटकों के बीच इसलिए भी मशहूर है क्योंकि यह मसूरी से काफी पास है, बल्कि सिर्फ 24 किलोमीटर दूर है। यहाँ से पर्यटक दून वैली के सुन्दर नज़ारे का मज़ा उठा सकते हैं।Pc: Alok Prasad

क्या करें-
घुड़सवारी का मजा लें, खूबसूरत बर्फ से ढके पहाड़ों को नजारे ले, पहाड़ी की चोटी पर बैठकर डूबते हुए और उगते हुए सूरज को देखें।
Pc: Alok Prasad
बिनसर
दिल्ली से बिनसर की दूरी-350 किमी
यात्रा का समय- 9 घंटे
बस टिकट-1000-1200
कहां ठहरे- बैगपैकर होस्टल,होटल्स 1000
अल्मोडा से करीब 33 किमी की दूरी पर स्थित बिनसर से हिमालय की बर्फीली चोटियों को आसानी से देखा जा सकता है। हमारे साथ जानिए उत्तराखंड के खूबसूरत पर्यटन स्थल 'बिनसर' के बारे में, जहां आप कम बजट में प्राकृतिक खूबसूरती का जी भरकर आनंद उठा सकते हैं।Pc:solarshakti

क्या करें-
अपने फोटोग्राफी के हुनर का इस्तेमाल कर यहां पायी जानी वाले खूबसूरत पक्षी को अपने कैमरे में कैद करें, बर्फ से ढके हिलामय को निहारे।
Pc: Rajborah123

चकराता
दिल्ली से चकराता की दूरी-290 किमी
यात्रा का समय- 9 घंटे
बस टिकट-1000-1200
कहां ठहरे- बैगपैकर होस्टल,होटल्स 800-1200
चकराता एक छोटा सा हिलस्टेशन है, जहां आप पहाड़ों की ख़ूबसूरती का लुत्फ़ उठा सकते हैं। चकराता को शांति पसंद लोगों के लिए उनके 'सपनों का नगर' कहा जाता है।Pc:Manojpanchal90

क्या करें-
यहां आप स्नो फॉल के साथ ट्रेकिंग ,कैम्पिंग, राफ्टिंग का भी मजा ले सकते हैं।Pc:Mustkeem Ahamad

परवाणु
दिल्ली से परवाणु की दूरी-266 किमी
यात्रा का समय- 8 घंटे
बस टिकट- 800-1000 रूपये
कहां ठहरे- बैगपैकर होस्टल,होटल्स 500 -1000रूपये
बॉर्डर टाउन के नाम से लोकप्रिय परवाणु हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के पंचकुला शहर की सीमा रेखा के बीच में स्थित है। इस जगह कई पहाडि़यां और बगीचे है जो पर्यटक को आकर्षित करते हैं।
Pc: Shyamal

क्या करें परवाणु में
पर्यटक यहां केबल राइड, सेब के बगीचे, उंचे उंचे पहाड़ों के दिलचस्प नजारों में खूबसूरत यादों को बना सकते हैं।
Pc: Giridhar Appaji Nag Y