Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अगर कबाब खाने के हैं शौक़ीन, तो इन जगहों पर फ़ौरन पहुंच जाइये!

अगर कबाब खाने के हैं शौक़ीन, तो इन जगहों पर फ़ौरन पहुंच जाइये!

यात्रा और खाना एक दूसरे के पर्यायवाची हैं आज अपने इस आर्टिकल के जरिये हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं भारत के उन ख़ास शहरों से जहां के कबाबों के जायके का लोहा पूरी दुनिया मानती है।

By Goldi

कुछ लोग होते हैं, जो जीने के लिए खाते हैं, तो कुछ ऐसे होते हैं खाने के लिए जीते हैं। खाने के लिए जीने वाले तरह तरह खाने का स्वाद चखने में भी नहीं हिचकते हैं। एक बात और हम भारतीय मसालेदार खाना पसंद करते हैं। नाश्ता या ग्रेवी हो, मसाले हमारे व्यंजन का एक अभिन्न हिस्सा हैं।

प्रायः ये देखा गया है कि यात्रा और खाना एक दूसरे के पर्यायवाची हैं आज अपने इस आर्टिकल के जरिये हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं भारत के उन ख़ास शहरों से जहां के कबाबों के जायके का लोहा पूरी दुनिया मानती है। तो बिना देरी किये जानते हैं भारत में बेहतरीन कबाब कहां कहां चखा जा सकता है-

लखनऊ

लखनऊ

बात कबाब की हो और लखनऊ का नाम शामिल ना की जाये तो, ये तो मुमकिन ही नहीं है बॉस। अपने बेहतरीन नवाबी अंदाज और अतिथि सत्कार के लिए प्रसिद्ध लखनऊ कबाब के लिए प्रसिद्ध है।

लखनऊ, नफासत नज़ाक़त कारीगरी और शान-ओ-शौक़त का ऐतिहासिक शहरलखनऊ, नफासत नज़ाक़त कारीगरी और शान-ओ-शौक़त का ऐतिहासिक शहर

अवधी खाने में शुमार टुंडे-कबाब तो लखनऊ की शान है, लखनऊ घूमने आने वाले पर्यटक ,सितारे, यहां तक की विदेशी भी यहां के टुंडे कबाब खाना पसंद करते हैं। अगर आप लखनऊ में हैं तो,आप अमीनाबाद, चौक, नक्खास, हज़रतगंज , कैसरबाग और अकबरी गेट जैसे स्थनों पर उम्दा कबाब का जायका ले सकते हैं।Pc: Mcbridejc

हैदराबाद

हैदराबाद

खाने के मामले में हैदराबाद भी किसी से कम नहीं है, खासकर की यहां का लजीज नॉन वेजेटेरियन खाना। सभी जानते हैं कि, हैदराबाद अपनी लजीज बिरयानी के लिए विश्व विख्यात है, लेकिन यहां के सींक कबाब भी कुछ कम लजीज नहीं है। आपको बता दें कि जायके के मामले में यहां के कबाब उत्तर भारत से अलग हैं। यह कबाब तंदूर के अंदर पकाया जाता है, जोकि खाने में बेहद कुरकुरा और तरल होता है।Pc: Jess Lander

<strong></strong>अब हैदराबाद का मौसम होगा और भी सुहाना,जब आप पहुंचेगे इन खूबसूरत हिलस्टेशन परअब हैदराबाद का मौसम होगा और भी सुहाना,जब आप पहुंचेगे इन खूबसूरत हिलस्टेशन पर

दिल्ली

दिल्ली

खाने के शौकीनोंखाने के शौकीनों

मुंह में आ जाएगा पानी अगर गुजर गए इन गलियों से !मुंह में आ जाएगा पानी अगर गुजर गए इन गलियों से !

बिना हड्डी के मुंह में घुलने वाला शमी कबाब आप दिल्ली में सड़क किनारे की दूकान से लेकर अच्छे रेस्तरां में पा सकते हैं, और यकीन मानिये इसका स्वाद आपको निराश नहीं करेगा।Pc: Jess Lander

कोलकाता

कोलकाता

मछली को कोलकाता में सबसे मशहूर व्यंजन माना जाता है और आप चाहे जो भी पूछें, तो कोलकातावासियों की पसंदीदा डिश वही होगी, जिमसे मछली शामिल होगी। हालांकि इस बात को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता कि, कोलकाता अन्य नॉन वेज डिशेस के लिए प्रसिद्ध है जिसमे बिरयानी और कबाब शामिल हैं।

24 घंटे में घूमे कोलकाता24 घंटे में घूमे कोलकाता

कोलकाता में आप कबाब के विभिन्न किस्मों को देख सकते हैं, जिसमे से चेलो कबाब से लेकर चीज कबाब तक शामिल हैं। यदि आप पारंपरिक पारंपरिक भारतीय कबाब से एक ब्रेक लेना चाहते हैं और कबाब की पूरी नई दुनिया में खो जाना चाहते हैं, तो आपको एकबार कोलकाता जाकर यहां के कबाब जरुर चखने चाहिए।

मुंबई

मुंबई

मायानगरी मायानगरी

अमिताभ, सलमान, शाहरुख़ के अलावा भी बहुत कुछ है मुंबई में, देखें रियल मुंबई तस्वीरों मेंअमिताभ, सलमान, शाहरुख़ के अलावा भी बहुत कुछ है मुंबई में, देखें रियल मुंबई तस्वीरों में

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X