
जब भी बात भारत पर्यटन की आती है, तो उसमे उत्तराखंड का नाम अवश्य लिया जाता है। उत्तर भारत के इस खूबसूरत राज्य को सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि विदेशी भी काफी तादाद में घूमने आते हैं,ऐसा लगता है जैसे प्रकृति ने यहां अपने अनुपम सौंदर्य की छटा दिल खोल कर बिखेरी हो। उत्तराखंड प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ देवों की भूमि भी है। जहाँ हर साल हज़ारों लाखों की तादाद में श्रद्धालु खिंचे चले आते हैं। 'देवताओं की भूमि' के रूप में जाना जाने वाला उत्तराखंड अपने शांत वातावरण, मनमोहक दृश्यों और खूबसूरती के कारण पृथ्वी का स्वर्ग माना जाता है।
अब तक हमने आपको उत्तराखंड के हर छोटे बड़े डेस्टिनेशन, मन्दिरों आदि से रूबरू कराया, अगर फिर भी आप उत्तराखंड जाने के उचित कारण जानना चाहते हैं, तो ये खास लेख आप ही के लिए है, तो एक नजर अवश्य डालें

अनगिनत खूबसूरत हिलस्टेशन
Pc:Paul Hamilton
बीते कुछ सालों में उत्तराखंड हिल-स्टेशन का पर्याय बन चुका है, आज हर घूमने का शौक़ीन इस खूबसूरत राज्य की यात्रा करना पसंद करता है। यहां की प्राकृतिक सुन्दरता, अनुपम सौंदर्य पर्यटकों को अपनी ओर खींचता हुआ प्रतीत होता है।
इन गर्मियों बनाएं कुमाऊं के इन खास हिल स्टेशन का प्लान
खास बात यह है कि, उत्तराखंड की गोद में बसे खूबसूरत हिल-स्टेशन पर्यटकों के बजट के अंदर ही होते हैं, जिन्हें आसानी से घूमा जा सकता है। अगर बात उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की, की जाये तो उनमे मसूरी, धनौल्टी, नैनीताल, अल्मोड़ा, ,औली, पंगोट,भीमताल,बिनसर, चकराता ,चम्पावत आदि शामिल हैं।

खूबसूरत ट्रेकिंग डेस्टिनेशन
Pc: Alosh Bennett
उत्तराखंड ट्रैकर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है, इस खूबसूरत राज्य में कई अनगिनित ट्रेकिंग ट्रेल्स मौजूद हैं, जिन्हें नौसिखिया, और प्रोफेशनल दोनों ही कर सकते हैं। पर्यटक इन ट्रेकिंग ट्रेल्स के जरिये उत्तराखंड की अद्भुत प्राकृतिक सुन्दरता को बेहद करीब से देख सकते हैं। यहां हर साल लाखो की तादाद में ट्रेकर्स ट्रैकिंग करने के लिए पहुंचते हैं। उत्तराखंड के प्रसिद्ध ट्रैकिंग ट्रेल्स में शामिल है, फूलों की घाटी ट्रेकिंग, हर की दून ट्रेक,केदारताल ट्रेक,रुद्रनाथ ट्रेक,गोमुख ट्रेक,रूपकुंड ट्रेक आदि।
गढ़वाल की वादियों में लीजिये हर की दून ट्रेकिंग का मजा

एडवेंचर स्पोर्ट्स का घर
Pc:MANISH03
जी हां, उत्तराखंड सिर्फ खूबसूरत हिलस्टेशन के लिए ही नहीं, पर्यटकों के बीच कई रोमांचक एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी जाना जाता है, जिसके चलते उत्तराखंड को एडवेंचर स्पोर्ट्स का घर भी कहा जाता है। पर्यटक इस खूबसूरत राज्य मे स्थित, ऋषिकेश में राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, बंजी जम्पिंग, औली में स्कींग, मसूरी में केबल कार, गढ़वाल में साइकलिंग, जिम-कॉर्बेट में हाथी की सवारी और उत्तराखंड की हसीन वादियों के बीच तारों की छांव में कैम्पिंग का मजा ले सकते हैं।
हवा को चुनौती देना है तो सैर करें भारत के 4 पैराग्लाइडिंग स्थलों की

बेहद ख़ास-प्राचीन मंदिर
Pc:Shitha Valsan
देवों की भूमि से लोकप्रिय, उत्तराखंड कई खूबसूरत और प्राचीन मन्दिरों का घर है, जिनका निर्माण अनंतकाल में सम्पन्न हुआ था। इस राज्य में भगवान शिव-पार्वती, भगवान विष्णु और अन्य देवी-देवतायों के कई मंदिर स्थापित है। इसके अलावा उत्तराखंड श्रधालुयों के बीच छोटा चार धाम के लिए भी जाना जाता है- जिनमे केदारनाथ-बद्रीनाथ, यमनोत्री, गंगोत्री शामिल है। इस यात्रा का प्रवेश हरिद्वार और ऋषिकेश है। छोटा चारधाम के अलावा, उत्तराखंड में स्थित हरिद्वार और ऋषिकेश भक्तों के बीच खासा प्रसिद्ध है, जहां श्रद्धालु, हरिद्वार में स्थित हर की पौड़ी में मोक्ष प्राप्ति के लिए गंगा स्नान करते हैं, तो वहीं ऋषिकेश आस्था और एडवेंचर का संगम है।
ऐसा मंदिर जहाँ केवल भगवान शिव जी के मुख की पूजा होती है व उनके बाकि शरीर की, पड़ोसी देश नेपाल में!

खूबसूरत झीलें
Pc: Sudiptaguha
उत्तराखंड में और पर्यटन आकर्षण है, वह है यहां की खूबसूरत झील। उत्तराखंड के बेहद चुनौतीपूर्ण ऊंचाइयों पर ये खूबसूरत झीलें पर्वतीय शिखरों के बीच में स्थित है, जो सर्दियों के दौरान बर्फ से पूरी तह जम जाती है, लेकिन गर्मियों में इन सुन्दरता वाकई देखते हुए बनती है। उत्तराखंड की खास झीलों में शुमार हैं- रूपकुंड झील , देवरिया ताल, हेमकुंट झील, संतोपथ झील, केदार ताल, बुल्ला ताल, भीम ताल,नैनी झील, आदि।
उत्तराखंड की इस झील में न तो इंसान, न ही मछलियां, तैरते हैं तो सिर्फ कंकाल और हड्डियाँ