Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अगर करना है कुछ तूफानी..तो जरुर आयें यहां

अगर करना है कुछ तूफानी..तो जरुर आयें यहां

अगर आप भी एडवेंचर और ट्रेकिंग के दीवाने है तो जाने भारत में 6 मुश्किल ट्रेकिंग डेस्टिनेशन

By Goldi

घूमना किसे पसंद नहीं होता, लेकिन यह यात्राएं तब और यादगार हो जाती हैं, जब इसमें लग जाता है एडवेंचर्स खेलो का तड़का।जी हां, आज के युवा घूमने के साथ साहसिक खेलो में काफी दिलचस्पी ले रहें है। इसी क्रम में भारत में एडवेंचरसजगहों की भी कोई कमी नहीं है।

अगर आप एडवेंचर के शौकिन हैं, तो ये सारी चीज़ें जरूर ट्राई करेंअगर आप एडवेंचर के शौकिन हैं, तो ये सारी चीज़ें जरूर ट्राई करें

ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग,स्किंग, रोपवे आदि, इस तरह की यह एडवेंचर गेम्स युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है..लेकिन आज हम आपको रूबरू कराने जा रहें हैं भारत की पांच सबसे मुश्किल ट्रेकिंग डेस्टिनेशन के बारे में...आइये नजर डालते हैं स्लाइड्स पर

रूपकुंड ट्रेक,उत्तराखंड

रूपकुंड ट्रेक,उत्तराखंड

उत्तराखंड में रूपकुंड बहुत ही खूबसूरत जगह है। कुछ लोग इसे कंकालों की झील (Skeleton Lake)भी कहते हैं लेकिन इसके पीछे की कहानी को कोई नहीं जानता। घूमने के लिए यह जगह बहुत अच्छी है।
PC: wikimedia.org

 फूलों की घाटी-उत्तराखंड

फूलों की घाटी-उत्तराखंड

उत्तराखंड में फूलों की घाटी को नैशनल पार्क का दर्जी दिया गया है। यहां पर 11 किलोमीटर तक अलग-अलग तरह के रंगों के फूलों से सजी घाटी को देखने के लिए लोग मानसून में यहां आते हैं। मानसून में तो हर दूसरे हफ्ते फूलों का रंग बदल जाता है।PC: wikimedia.org

सिंगलिला कंचनजंगा,सिक्किम

सिंगलिला कंचनजंगा,सिक्किम

सिंगलिला कंचनजंगा ट्रैक की ऊंचाई 700 कि.मी है। कुदरती खूबसूरती और पहाड़ों का नजारा देखने के लिए यह जगह बहुत अच्छी है। यह दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी है।PC: wikimedia.org

 पिन पार्वती पास ट्रेक

पिन पार्वती पास ट्रेक

न पार्वती भारत में सबसे रोमांचक और चुनौतीपूर्ण ट्रैकिंग जगहों में से एक है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 5,319 मीटर है। लोग जहां पर एंडवेंचर का मजा लेने के लिए आते हैं।PC: wikimedia.org

चादर ट्रेक, जम्मू कश्मीर

चादर ट्रेक, जम्मू कश्मीर

चदर ट्रैक यानि फ्रोजन रिवर के नाम से जानी जाती को देखने के लिए दुनिया भर से लोग यहां आते हैं।PC: wikimedia.org

अलंग मदन कुलंग ट्रेक

अलंग मदन कुलंग ट्रेक

महाराष्ट्र में अलंग मदन कुलंग ट्रेक अगर आप इन गर्मियों की छुट्टियों ट्रेकिंग करना चाहते हैं तो महाराष्ट्र के जिले नासिक में स्थित है..यह ट्रेकिंग बेहद ही कठिन इसमें आप क्लाइंब रोप आदि भी कर सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X