Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »मोंगपोंग में ले सकते हैं प्रकृति और एडवेंचर दोनों का मज़ा

मोंगपोंग में ले सकते हैं प्रकृति और एडवेंचर दोनों का मज़ा

By Namrata Shastry

PC: Joydeep

पूर्वी हिमालय के सिलीगुड़ी से लगभग 32 किलोमीटर दूर तीस्ता नदी के किनारों पर एक छोटा सा खूबसूरत स्‍थान पर्यटकों का मन मोह लेता है। सफेद बादलों के नीचे, आपको कुछ पिकनिक स्पॉट देखने को मिलेंगे जबकि महानंदा वन्यजीव अभयारण्य का शानदार दृश्य आपको आश्‍चर्यचकित कर सकता है।

मोंगपोंग के जंगलों में अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ आप ट्रैक की प्‍लानिंग कर सकते हैं। यहां रात के समय चांद की चांदनी में तीस्‍ता नदी का सौंदर्य देखते ही बनता है। ठंडी हवा और चमकता हुआ सूरज भी हर सांस में ताजगी का अहसास देता है। ये सब आपको मोंगपोंग में देखने को मिल सकता है।

तीस्‍ता नदी के बाएं तट को मोंगपोंग कहा जाता है जबकि दाएं तट को सेवोक बाजार। तीस्‍ता के पश्चिम में स्थित हिस्‍से को तेराई कहा जाता है।

तीस्‍ता से 500 मीटर पूर्व में जाकर थोड़ा ऊपर बाएं मोंगपोंग गाव पड़ता है और दाएं पर मोंगपोंग आर्मी कैंटोनमेंट स्थित है। स्‍थानरय लोगों के लिए यहां के प्रसिद्ध पि‍कनिक स्‍पॉट के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस गांव से होकर तीस्‍ता नदी तक रास्‍ता जाता है और इसी नदी पर स्‍थानीय लोग पिकनिक मनाते हैं।

कैसे पहुंचे मोंगपोंग

वायु मार्ग द्वारा: मोंगपोंग का निकटतक हवाई अड्डा बगडोगरा है जोकि भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। यहां पर अंर्तराष्‍ट्रीय फ्लाइट्स भी आती हैं।

रेल मार्ग द्वारा: निकटतम रेल मार्ग न्यू जलपाई गुड़ी है। यहां से मोंगपोंग तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से आगे बढ़ना होगा।

सड़क मार्ग द्वारा: यहां पहुंचने के लिए उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम और भूटान सरकार की बसें चलती हैं। इसके अलावा सिलीगुड़ी से मोंगपोंग तक निजी बसें और टैक्सी और मिनी बस ले सकते हैं। सिलीगुड़ी और गुवाहाटी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 है जोकि सेवोक से होते हुए मोंगपोंग तक जाता है। यह 30 किलोमीटर की लंबी सड़क है। यहां तक कि मालबाजार, अलीपुरद्वार और चैलसा जाने वाली बसें भी मोंगपोंग से गुजरती हैं। न्यू जलपाईगुड़ी या सिलीगुड़ी से एक निजी कैब लेना ज्‍यादा बेहतर रहेगा। सिलीगुड़ी से मोंगपोंग तक यात्रा का समय 45 मिनट तक है।

अक्‍टूबर से अप्रैल के दौरान ठंड के मौसम में यहां आने का सबसे सही समय है।

मोंगपोंग में और इसके आसपास के दर्शनीय स्‍थल

महानंदा वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य

महानंदा वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य

PC: Ujjal Ghosh

यहां पर आपको कई भारतीय और प्रवासी पक्षी देखने को मिलेंगे जिनमें पि-टेल्‍ड डक, ब्राह्मनी डक, मल्‍लार्ड और बार हैडेड गूज़ आदि देख सकते हैं। ये सेंट्रल एशिया और लद्दाख से सर्दियों में यहां आते हैं।

तीस्‍ता नदी

तीस्‍ता नदी

PC: Ankur P

इस नदी की अद्भुत उत्पत्ति उत्तरी सिक्किम में त्सो ल्हामो झील से होती है जो पश्चिम बंगाल और सिक्किम के बीच एक सीमा बनाती है। इसके बाद तीस्ता नदी ब्रह्मपुत्र में जाकर मिलती है। 315 किमी लंबी नदी में थंगु, डोंकिया-ला और यम थांग पर्वतमालाओं से निकलती नदियां भी तीस्‍ता में आकर मिलती हैं। हालांकि, अगर हम मुख्य सहायक नदी के बारे में बात करते हैं जो नदी की सीमा है, तो यह तीस्ता पुल से ठीक पहले तीस्ता नदी में मिलती है। व्‍हाइट रिवर राफ्टिंग के लिए ये जगह बेहतरीन है।

छपरामरी वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य

छपरामरी वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य

PC: M.Swarnali

इस अभ्‍यारण्‍य के पास आपको मटिया बांध भी देखने को मिलेगा। यहां हरे कबूतर,रोल्‍लर, पीफाउल, फिंच और हॉर्नबिल देख सकते हैं। बंगाल टाइगर भी यहां खूब देखने को मिलते हैं और सांपों की भी कई प्रजातियां यहां रहती हैं। नेशनल हाईवे-31 के नज़दीक स्थित ये जगह पूर्वोत्तर क्षेत्र से भारत के अन्‍य हिस्‍सों को जोड़ती है। यहां का इंडियन बिसोन, हाथी, चीता और हिमालयी लंगूर बहुत लोकप्रिय है।

ओडलाबाडी

ओडलाबाडी

PC: Jonoikobangali

ये मोंगपोंगे से 17 किमी दूर है। इसका प्रमुख आकर्षण है ओडलाबाडी टी एस्‍टेट। इस छोटे-से कस्‍बे में दो नदियां छेल और घिस बहती हैं और ये इन दो नदियों के बीच में बसा है।

कलिज होरा

कलिज होरा

PC: Krushna Sundar

दोस्‍तों और परिवार के साथ स्‍वादिष्‍ट पकवानों का आनंद लेने के लिए ये बेहतरीन पिकनिक स्‍पॉट है। मोंगपोंग से ये 8.7 किमी दूर है।

मोंगपोंग में और क्‍या कर सकते हैं

मोंगपोंग में और क्‍या कर सकते हैं

PC: Sagardeep Sen

नदी के किनारे पिकनिक, ट्रैकिंग, पक्षियों को निहारना और जंगल सफारी का मज़ा आप मोंगपोंग में ले सकते हैं। ये सब चीज़ें मोंगपोंग को एक मजेदार वेकेशन स्‍पॉट बनाती हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X