Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »गोवा के बीच ही नहीं, इस बार जरुर देखें यहां के कुछ बेहद खास मंदिरों को भी

गोवा के बीच ही नहीं, इस बार जरुर देखें यहां के कुछ बेहद खास मंदिरों को भी

इस बार गोवा घूमते हुए, गोवा के खूबसूरत मन्दिरों को जरुर निहारे, यहां के खास मन्दिरों में शुमार हैं-शांता दुर्गा मंदिर, मंगुशी मंदिर,मंदोदरी मंदिर ,महालसा मंदिर, आदि.

By Goldi

गोवा का नाम सुनते ही दिमाग में पर्यटकों से भरे समुद्री तट, पार्टीज,फेनी ही याद आते हैं, लेकिन गोवा के कई अन्य पहलु भी है, जिनसे हम सभी नदारद है। गोवा में समुद्री तटों के अलावा कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं,जैसे यहां के मंदिर ।

आपको पढ़कर अजीब लग सकता है, जैसा कि,हम सभी जानते हैं कि,गोवा यहां के बेहद ही खूबसूरत चर्चों के लिए जाना जाता है, लेकिन इसके उलट यहां कई खूबसूरत मंदिर है, जिनका निर्माण प्राचीन समय में सम्पन हुआ है। इन मन्दिरों की खूबसूरत वास्तुशिल्प सौंदर्य और यहां का इतिहास भी पर्यटकों को हतप्रभ करता है।

महादेव मंदिर

महादेव मंदिर

12वीं शताब्दी में निर्मित यह महादेव मंदिर गोवा के सबसे पुराने मन्दिरों में से एक है, इसका निर्माण यादव राजा रामचन्द्र के मंत्री हेमाद्री द्वारा बनाया गया था। इस मंदिर की वास्तुकला जैन स्टाइल में है।Pc:AshLin

मंदोदरी मंदिर

मंदोदरी मंदिर

बेताकी गांव में स्थित में शिर मन्दोदरी मंदिर गांव की देवी बेत्की को समर्पित है। यह मंदिर भगवान को खुश करने के लिए बनाया गया था ताकि यहां पानी आ सके। बताया जाता है कि,यह गांव शुरू में बंजर थे, लेकिन मंदिर बनने के बाद और पूजा अर्चना के बाद यहां की जमींन में पानी आया । यहां आने वाले यात्री मंदिर में दर्शन करने के अलावा यह भी देख सकते हैं ,आखिर इस गांव में देवी की कृपा से कैसे आया?Pc:Bartsson

मंगुशी मंदिर

मंगुशी मंदिर

मंगुशी मंदिर गोवा के लोकप्रिय मन्दिरों में से एक है, जिसे पर्यटकों द्वारा सबसे ज्यादा घूमा जाता है। इस मंदिर में मुख्य भगवान भगवान मगगेश हैं,जिन्हें भगवान शिव का रूप माना जाता है। पौराणिक कथायों के मुताबिक, यहां भगवान भोले मां पार्वती को डराने के लिए शेर के भेष के प्रकट हुए थे। इस मंदिर परिसर में देवी पार्वती,भगवान गणेश,भगवान शिव की मूर्तियां भी स्थापित हैं।Pc: Vinayaraj

शांता दुर्गा मंदिर

शांता दुर्गा मंदिर

पणजी से 33 किमी की दूरी पर स्थित शांता देवी मंदिर है,जिसे शांतेरी के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर का निर्माण भारतीय तथा पुर्तगाली शैली से मिलकर बना हुआ है। इस मंदिर की सभी खिडकियाँ रोम की वास्तुकला को दर्शाती है,जो रंगीन कांचों से परिपूर्ण हैं। इस मंदिर में सबसे खास है सुनहरी पकी,जिमसे माता की पालकी यात्रा आयोजित की जाती है।Pc:Nkodikal

महालसा मंदिर

महालसा मंदिर

महालसा मंदिर गोवा के सबसे खूबसूरत मन्दिरों में से एक है। महालसा भगवान विष्णु के मोहिनी रूप का नाम है, जिन्होंने समुद्र मंथन के दौरान राक्षसों से अमृत छिनने के लिए नारी का अवतार धर लिया था। इस मंदिर में प्रवेश करते ही आपको चारो और बड़े बड़े स्तम्भ नजर आयेंगें, मंदिर के आंतरिक भाग पर नाजुक नक्काशी के काम को भी देखा जा सकता है। इतना ही नहीं जब अप मंदिर की बाहरी ओर निहारेंगे तो आप लकड़ी की सुंदर कारीगिरी को देख सकते हैं। यह खूबसूरत मंदिर गोवा की प्राचीन वास्तुकला का प्रदर्शन करता है।Pc:Kaveri

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X