
जब बात गुजरात की आती है, तो दिमाग में ढेर सारे मंदिर और बंजर भूमि का चित्रण होने लगता है। यह राज्य वाकई में बेहद ही खूबसूरत है, जिसे दूर देश विदेश से लोग यहां की बेहतरीन वास्तुकला और इमारतों को देखने पहुंचते हैं। इन सबके अलावा गुजरात का एक और मुख्य पर्यटक आकर्षण है, यहां की झीलें..जो इस राज्य को और भी खूबसूरत बनाती हैं।
गुजरात के वाव से झाँकता एक अंजाना इतिहास!
बेहद ही खूबसूरत झीलें कुछ इस प्रकार हैं-हमीरसार झील,नल सरोवर