Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »दार्जिलिंग की खूबसूरत वादियों के बारे में जाने कुछ बेहतरीन बातें

दार्जिलिंग की खूबसूरत वादियों के बारे में जाने कुछ बेहतरीन बातें

By Rupam

दार्जिलिंग एक बहुत ही पॅापुलर हिल स्टेशन है। यह हिमालयन रेंज में लोकेटेड है। यहां से कंचनजंघा बहुत ही खूबसूरत लगता है- दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी हिमालय की चोटी है। दार्जिलिंग अपनी प्राकृतिक सुंदरता, बर्फ से ढकी हिमालय, और चाय बागानों के लिए मशहूर है। यहां हर साल देश-विदेश से लाखों टूरिस्ट आते हैं। दार्जिलिंग गर्मियों के मौसम में जाना बेस्ट होता है।

दार्जिलिंग की कुछ खास बातें

Photo Courtesy: Partha Sarathi Sahana

दार्जिलिंग का इतिहास
दार्जिलिंग का इतिहास19वीं सदी की है। इससे पहले इस शहर पर सिक्किम के राजाओं का राज था। ब्रिटिश राज के दौरान दार्जिलिंग अपने शांत जलवायु के कारण एक फेमस टूरिस्ट प्लेस था। ब्रिटीशों में बहुत पॅापुलर हो गया था, जिन्होंने बाद में यहां स्कूल और बड़े-बड़े इमारत बनाए। यह 1864 में बंगाल प्रेसीडेंसी की ग्रीष्मकालीन राजधानी बन गई थी। 1856 में दार्जिलिंग में चाय पेश किया गया था और इसके कारण कई ब्रिटिश लोग यहाँ बस गए थे।

दार्जिलिंग का इतिहास

Photo Courtesy: Partha Sarathi Sahana

दार्जिलिंग की संस्कृति
दार्जिलिंग अपने अनेकों प्रकार और स्वाद के चाय के लिए पूरे देशभर में फेमस है। यह टूरिस्ट के लिए सबसे ज़्यादा अटरैक्शन है। यहां का चाय गार्डन पूरे शहर को और भी ज़्यादा खूबसूरत बना देता है। यहां के इस अनोखे चाय गार्डन के कारण टूरिस्ट यहां रूकने को मजबूर हो जाते हैं और देखते हैं की चाय कैसे बनती है। यहां पर ज़्यादातर गोरखा, तिब्बत, बंगाली, बिहारी और चाइनिज लोग आपको देखने को मिलेंगे।

दार्जिलिंग की संस्कृति

Photo Courtesy: shankar s.

दार्जिलिंग में करने की चीज़े
दार्जिलिंग का Toy train बहुत ही फेमस है। यहां का सबसे पॅापुलर है जीप राईड है जो टाइगर हील तक जाती है। घुम मोनास्ट्री यहां का बहुत ही पुराना मोनास्ट्री है, जहां पर आपको बहुत अच्छे और पुरानी किताबें मिल जाएंगी। यहां का हाइकिंग और ट्रेकिंग बहुत ही फेमस है।

दार्जिलिंग में करने की चीज़े

Photo Courtesy: shankar s.

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X