Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस दिन से शुरू होगा तिरुमाला में वैकुंठ द्वार दर्शन, ऑनलाइन टिकट जारी

इस दिन से शुरू होगा तिरुमाला में वैकुंठ द्वार दर्शन, ऑनलाइन टिकट जारी

तिरुमाला तिरुपति मंदिर में हर साल वैकुंठ एकादशी के दौरान 10 दिनों के लिए भक्तों को वैकुंठ द्वार दर्शन कराया जाता है। यह पवित्र समय बस कुछ दिनों में आने वाला है। यह समयकाल इस बार 2 जनवरी से लेकर 11 जनवरी 2023 तक है।

तिरुमाला तिरुपति मंदिर में हर साल वैकुंठ एकादशी के दौरान 10 दिनों के लिए भक्तों को वैकुंठ द्वार दर्शन कराया जाता है। यह पवित्र समय बस कुछ दिनों में आने वाला है। वैकुंठ एकादशी की 10 दिनों का यह समयकाल इस बार 2 जनवरी 2023 से 11 जनवरी 2023 तक है। यह मंदिर भगवान विष्णु का निवास स्थान माना जाता है।

वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग

ऐसे में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा जोरों पर शुरू कर दी गई है। इस विशेष दर्शन के लिए टिकट की कीमत महज 300 रुपये है, जो बीते 24 दिसंबर सुबह 09:00 बजे से ऑनलाइन खुल गया है। यह टिकट बुक करने पर आप 2 जनवरी से लेकर 11 जनवरी के बीच कभी भी दर्शन कर सकते हैं।

tirumala temple

25 दिनों तक चलता है यह वार्षिक आयोजन

हर साल आयोजित होने वाला यह वार्षिक आयोजन 25 दिनों तक चलता है, वैकुंठ एकादशी से 11 दिन पहले शुरू हुआ यह आयोजन 15 जनवरी को समाप्त होगा। यह आयोजन कोई साधारण आयोजन नहीं होता है, क्योंकि इस दौरान 12 अलवारों द्वारा लिखे गए सभी 4000 भजन (जिन्हें नलयिरा दिव्यप्रबंध पासुरम के रूप में जाना जाता है) का प्रतिदिन पाठ किया जाता है।

8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना

मंदिर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस बार मंदिर में दर्शन के लिए करीब 8 लाख से भी अधिक श्रद्धालु आ सकते हैं। ऐसे में मंदिर प्रशासन की ओर श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा भी की गई है, जिससे सभी आराम से दर्शन कर सकें। साथ ही सभी से अपील भी की गई है कि सभी ऑनलाइन टिकट ले लें ताकि दर्शन करने में किसी को कोई परेशानी न हो।

tirupati balaji

वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकट बुक कैसे करें?

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी श्रद्धालु वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। यह टिकट सुविधा पूरी तरीके से ऑनलाइन है। टिकट बुक करने के बाद श्रद्धालु 2 जनवरी से 11 जनवरी के बीच कभी भी दर्शन के लिए जा सकते हैं।

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X