
मैसूर कर्नाटक की सांस्कृतिक राजधानी और राज्य में दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यह दक्षिण भारत में अपने प्रसिद्ध और शाही माहौल के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। मैसूर शहर का पुराना विश्व आकर्षण अपने सुप्रसिद्ध बागानों, विरासत के मकान और छायादार अवसरों के साथ अपने आगंतुकों के दिमाग में एक अनमोल स्मृति छोड़ता है।
जाने दक्षिण भारत के प्रसिद्ध फ़ूड डेस्टिनेशन के बारे में
मैसूर में पर्यटकों के घूमने के लिए खूबसूरत पर्यटन आकर्षण हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी है, जो ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, जिनमे से एक है मैसूर रेत संग्रहालय। जिसे आपको अपनी मैसूर यात्रा के दौरान जरुर घूमना चाहिए। इस म्यूजियम में कलाकार एम एन गौरी के द्वारा बनाये गये कई रेत मूर्तियां स्थापित हैं। इन्हें देखने के बाद यकीनन आप भौचक्के रह जायेंगे...आइये स्लाइड्स के जरिये इस संग्रहालय की सैर