कश्मीर के बारे में जितना कहा जाए कम ही है। ऐसे में अगर आप भी कश्मीर की खूबसूरती निहारना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए फरवरी के गुलाबी ठंडी लिए, जब कश्मीर में बर्फबारी पड़ती है और धरती का स्वर्ग सभी को अपनी ओर आकर्षित करने लगता है। इसके लिए IRCTC की ओर से एक पैकेज निकाला गया है, जिसके तहत आप कश्मीर की खूबसूरती को निहार सकते हैं और बर्फबारी का आनंद भी ले सकते हैं।
इस पैकेज के तहत कश्मीर के सबसे खूबसूरत स्थानों की सैर कराई जाएगी, इसमें सोनमर्ग, गुलमर्ग, श्रीनगर व पहलगाम शामिल होगा। तो ऐसे में यात्रियों के लिए एक राहत की बात है कि बिना टेंशन, बिना परेशानी के कश्मीर की सैर करने का मौका मिलेगा। इस पैकेज के दौरान यात्रियों को तनिक भी परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सभी व्यवस्थाएं IRCTC की ओर से की जाएगी। इस पैकेज का नाम है- जेवेल्स ऑफ कश्मीर (Jewels Of Kashmir)..., जिसकी शुरुआत चंडीगढ़ से 25 फरवरी 2023 को होगी, जो 02 मार्च 2023 तक चलेगी।

'जेवेल्स ऑफ कश्मीर' पैकेज का रूट मैप
पहला दिन (25-02-2023) - पहले दिन सभी यात्रियों को सुबह 05:00 बजे तक चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचना होगा, जहां से उन्हें कश्मीर के लिए सुबह 08:20 बजे फ्लाइट (विमान संख्या - G8-911) मिलेगी, जो सुबह 09:15 बजे तक सभी यात्री को कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर छोड़ देगा। जहां से सभी यात्रियों को होटल ले जाएगा, जहां दोपहर तक आपके पास फुर्सत के पल होंगे। फिर शाम में सभी को शिकारा राइड (अपने खर्च पर) के लिए डल झील ले जाया जाएगा। जहां रात में डिनर कर आप आराम कर सकेंगे।
दूसरा दिन (26-02-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद सभी को सोनमर्ग के लिए ले जाया जाएगा, जहां आसपास के सीन दिखाए जाएंगे। फिर शाम को श्रीनगर होटल के लिए वापसी कराई जाएगी, जहां रात में डिनर कर आप आराम कर सकेंगे।
तीसरा दिन (27-02-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद सभी को पहलगाम के लिए ले जाया जाएगा, जहां आसपास के सीन दिखाए जाएंगे। फिर शाम को श्रीनगर होटल के लिए वापसी कराई जाएगी, जहां रात में डिनर कर आप आराम कर सकेंगे।
चौथा दिन (28-02-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद सभी को गुलमर्ग के लिए ले जाया जाएगा, जहां आसपास के सीन दिखाए जाएंगे। फिर शाम को श्रीनगर होटल के लिए वापसी कराई जाएगी, जहां रात में डिनर कर आप आराम कर सकेंगे।
पांचवां दिन (01-03-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद होटल से चेकऑउट कराया जाएगा। इसके बाद सभी को शंकराचार्य मंदिर, मुगल गार्डन, चश्माशाही व शालीमार गार्डन और हजरतबल दरगाह घुमाया जाएगा। फिर शाम में अगर यात्री चाहे तो शॉपिंग कर सकते हैं। फिर रात में सभी को हाउस बोट में ठहराया जाएगा, जहां रात में डिनर कर सभी आराम कर सकेंगे।
छठा दिन (02-03-2023) - सुबह में नाश्ते की व्यवस्था हाउस बोट पर ही रहेगी, फिर सभी यात्रियों को दोपहर 01:00 बजे तक श्रीनगर एयरपोर्ट ले जाया जाएगा, जहां दोपहर 03:45 बजे चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट (विमान संख्या - G8-199) मिलेगी, जो सभी को शाम 04:55 बजे तक चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर छोड़ देगी।
यहां आपकी सुंदर और मंगलमय यात्रा का अंत हो जाएगा और आप एक सुनहरे यादों के साथ अपने घर को लौट जाएंगे।

'जेवेल्स ऑफ कश्मीर' पैकेज का टिकट मूल्य
IRCTC की ओर शुरू किए जा रहे इस 'जेवेल्स ऑफ कश्मीर' पैकेज के लिए पर्यटकों के सुविधानुसार टिकट मूल्य रखा गया है, जो इस प्रकार है -
एक पर्यटक के लिए (Single Share) - 40345 रुपये
दो पर्यटकों के लिए (Double Share) - 27155 रुपये
तीन पर्यटकों के लिए (Triple Share) - 26470 रुपये
बेड के साथ बच्चों के लिए (5-11 Years) - 25095 रुपये
बेड के बिना बच्चों के लिए (5-11 Years) - 20815 रुपये
बेड के बिना बच्चों के लिए (2-4 Years) - 13500 रुपये
नोट - इस पैकेज में सभी पर्यटकों के लिए यात्रा इश्योरेंस शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC के वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...