Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »गोल्ड प्लेटिंग के दौरान भी होगा श्रीवारी मंदिर में दर्शन, TTD ने खबरों को बताया अफवाह

गोल्ड प्लेटिंग के दौरान भी होगा श्रीवारी मंदिर में दर्शन, TTD ने खबरों को बताया अफवाह

तिरुमाला मंदिर अपने चमत्कारिक और धार्मिक महत्व के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। यहां दूर-दूर से भक्त आते हैं और बाबा के आगे शीष नवाते हैं। अभी हाल ही में मंदिर में गोल्ड प्लेटिंग का काम शुरू किया गया है, जिसको लेकर खबरें आ रही थी कि अगले 6 महीनों के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे और बाबा के दर्शन नहीं किए जा सकेंगे।

लेकिन इन सभी अटकलों पर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने सफाई पेश की है और कहा है कि ये सब एक अफवाह है। मंदिर के कपाट आम भक्तों के लिए खुले रहेंगे। मंदिर में गोल्ड प्लेटिंग का काम चल रहा है और इस दौरान भक्त भी मंदिर में दर्शन कर सकेंगे और इसमें कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी।

tirumala balaji darshanam

1 मार्च से शुरू होगा गोल्ड प्लेटिंग का काम

दरअसल, मंदिर बोर्ड की ओर से बताया गया, 1 मार्च 2023 से श्रीवारी मंदिर के आनंदनिलय गोपुरम के सोने की परत चढ़ाने का काम शुरू किया जाएगा और इसे 6 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, गोल्ड प्लेटिंग का कार्य शुरू से होने से पहले एक अस्थायी मूर्ति की स्थापना की जाएगा और बलालयम जैसी प्रथाओं को सम्पन्न किया जाएगा।

गोल्ड प्लेटिंग के दौरान श्रीवारी मंदिर दर्शन जारी

इससे पहले मंदिर में हुए गोल्ड प्लेटिंग (1957-58) के कार्य और बलालयम उत्सव (2018) के दौरान श्रीवारी मूला मूर्ति दर्शन और अर्जित सेवा बिना किसी ब्रेक (प्रवेश रोक) के की गई थी। दरअसल, अभी कुछ दिन यह अफवाह उड़ाई गई थी कि मंदिर में गोल्ड प्लेटिंग के कार्य के दौरान दर्शन बंद रहेगा। ऐसे में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने इसे अफवाह करार देते हुए भक्तों से इन बातों पर विश्वास न करने का आग्रह किया।

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

Read more about: tirumala andhra pradesh
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X