Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »गर्मियों के लिए खास कसोल के सबसे खूबसूरत पर्यटन गंतव्य

गर्मियों के लिए खास कसोल के सबसे खूबसूरत पर्यटन गंतव्य

हिमाचल प्रदेश के कसोल में घूमने लायक खास स्थान। Best place to visit in Kasol, Himachal Pradesh,

हिमाचल के लोकप्रिय स्थान कसोल के बारे में आपने जरूर सुना होगा, पार्वती घाटी की गोद में बसा कासोल हिमाचल प्रदेश एक छोटा मगर बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है। बेहद शांत और कुदरती खजानों से सराबोर यह पर्वतीय गंतव्य हिमाचल आने वाले सैलानियों की जुबान पर रहता है। इसकी खूबसूरती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये स्थान भारत में विदेशी पर्यटक खासकर इजरायलियों का मुख्य गंतव्य माना जाता है। कसोल की सीमा में प्रवेश करते ही आपको इजरायली संस्कृति की झलक दिख जाएगी।

रंग-बिरंगे टेंट्स और मोटर बाइक्स यहां प्रवेश करते ही दिखाई पड़ती हैं। शायद बहुत कम लोग जानते हैं कि कसोल को 'भारत का इजरायल' कहा जाता है। पर्यटन के लिहाज यह स्थान काफी उन्नत है। कसोल और उसके बेहद नजदीक काफी आकर्षक जगहें मौजूद हैं, आज इस लेख में हम इन्हीं खास स्थानों के विषय में आपको बताएंगे।

मलाणा गांव

मलाणा गांव

PC- Anees Mohammed KP

हिमालय की गोद में बसा मलाणा एक खूबसूरत प्राचीन गांव है। भारत और विश्व की संस्कृति से थोड़ा हटकर यह गांव अपनी अलग खास पहचान के लिए जाना जाता है। ऊंची-ऊंची पर्वत श्रृंखला,पर्वतीय घाटी इसे भारत के अन्य क्षेत्रों से अगल बनाती है। माना जाता है कि मलाणा विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र वाला प्रांत रह चुका है। यहां के स्थानीय निवासी स्वयं की संस्कृति, रीति-रिवाज और परंपराओं का अनुसरण करते हैं। इस गांव को दुनिया के उन स्थानों में गिना जा सकता है जिनका अस्तित्व काफी गुप्त रहा।

राज्य पर्यटन और विश्व भर के ट्रैवलर्स द्वारा इस गांव को काफी बढ़ावा मिला है। दूर-दूर से लोग अब इस गांव को देखने के लिए आते हैं। कुदरती खूबसूरती से सराबोर यह स्थान प्रकृति के बीच कुछ अलग अनुभव पाने के लिए काफी खास माना जाता है।

तोश गांव

तोश गांव

PC- Atulshishodia

समुद्र तल से लगभग 2,400 मीटर की ऊंचाई पर तोश नदी के तट पर बसा तोश हिमाचल का एक खूबसूरत पहाड़ी गांव है, जो अपनी भौगोलिक सरंचना और हिमालयी सौंदर्यता के लिए जाना जाता है। पार्वती घाटी के किनारे बसा तोश कासोल में एक ऑफबीट गंतव्य है जहां की सैर करना सैलानी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। चारों तरफ फैली पहाड़ी घाटियां एडवेंचर के शौकीनों को लिए भी काफी खास मानी जाती है। ट्रेकिंग के लिए तोश एक आदर्श गंतव्य है।

यहां का ट्रेक खीरगंगा के आधार से शुरू होकर घाटियों के रोमांचक रूट्स से होता हुआ रिवलेट तोश के किनारे-किनारे चलता है। यह ट्रेकिंग सफर काफी खास माना जाता है। सर्दियों के मौसम में यहां की सौंदर्यता खिल उठती है। हालांकि गर्मी के दौरान भी यहां का मौसम काफी खुशनुमा बना रहता है।

मई-जून में बनाएं सिक्किम के खूबसूरत हिल स्टेशन युकसोम का प्लानमई-जून में बनाएं सिक्किम के खूबसूरत हिल स्टेशन युकसोम का प्लान

तीर्थन वैली

तीर्थन वैली

PC- Ankitwadhwa10

कसोल से लगभग 60 किमी की दूर शांत जंगल घाटी के बीच बसा एक खूबसूरत हिमालयी कोना है तीर्थन घाटी। घाटी के शानदार दृश्य, पहाड़ी मार्ग और जंगल यहां आपने वाले ट्रैवलर्स को काफी ज्यादा आश्चर्यचकित और रोमांचित करते हैं। कसोल के एक दिन के भ्रमण के दौरान इस खूबसूरत घाटी के अद्भुत दृश्यों का आनंद लिया जा सकता है।

प्रकृति के करीब नदी-झरनों के सानिध्य में आप मानसिक और आत्मिक शांति का अनुभव यहां जरूर करेंगे। यह घाटी अपने रोमांचक ट्रेक रूट के लिए भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। एक लंबी पैदल यात्रा कर आप तीर्थन की आंतरिक खूबसूरती को समझ सकते हैं। हरी-भरी यहां का घाटियां प्रकृति प्रेमियों से लेकर साहसिक एडवेंचर के शौकीनों के लिए यह स्थान काफी खास है।

पार्वती गंगा

पार्वती गंगा

PC- Ashish Sharma

पार्वती घाटी से होकर बहती पार्वती नदी को इस क्षेत्र का ह्रदय कहा जाता है, या फिर यूं कहें कि यह नदी आसपास के गांवों की लाइफलाइन है। यह नदी पिन पार्वती पहाड़ी श्रृंखला के ग्लेशियर से निकलती है और कसोल के माध्यम से होकर आगे की ओर बढ़ती है। ब्सास नदी में समाने से पहले यह पवित्र स्थल मणिकर्ण का भी स्पर्श करती है। देखा जाए तो यह एक बेहद खूबसूरत हिमाचल की पवित्र नदी है।

कसोल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक यह नदी इस स्थान को एक अर्थ देने का काम करती है। दोनों तरफ घने जंगलों के बीच से गुजरती यह नदी पर्यटकों के बीच काफी रोमांच पैदा करती है। प्रकृति का कुछ अलग एहसास पाने के लिए आप यहां की सैर का आनंद जरूर लें।

भुंतर

भुंतर

PC- Biswarup Ganguly

उपरोक्त स्थानों के अलावा आप कसोल से लगभग 30 किमी की दूरी पर स्थित भुंतर की सैर का प्लान बना सकते हैं। कुल्लू जिले के अंतर्गत भुंतर ऑफबीट पर्यटन गंतव्य है। यह पहाड़ी गंतव्य घने जंगलों और खड़े ट्रेल्स के बीच घिरा है। यहां के मनमोहक दृश्य आखों के लिए किसी जड़ी-बूटी से कम नहीं। संकीर्ण और मुश्किल भरे मार्ग भुंतर को रोमांचकारी बनाने का काम करते हैं।

प्रकृति के बीच आराम, प्राकृतिक सौंदर्यता का लुफ्त या खरीदारी करने के लिए आप इस खास स्थान की सैर का प्लान बना सकते हैं। परिवार और दोस्तों के साथ एक क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए यहां का प्लान एक आदर्श विकल्प है।

इन गर्मियों बनाएं मेघालय के खूबसूरत पहाड़ी स्थल तुरा का प्लानइन गर्मियों बनाएं मेघालय के खूबसूरत पहाड़ी स्थल तुरा का प्लान

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X