Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ट्रेकिंग के लिए ये हैं भारत के 5 सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशंस, बेहतरीन नजारों से भी भरपूर

ट्रेकिंग के लिए ये हैं भारत के 5 सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशंस, बेहतरीन नजारों से भी भरपूर

देश के हर युवा का सपना होता है कि वो भी अपने लाइफ कभी न कभी एडवेंचर करें या किसी ऐसे स्थान पर जाए, जहां उसे ट्रेकिंग के साथ-साथ प्राकृतिक खूबसूरती का भी साथ मिले। तो ऐसे में अगर आप भी ट्रेकिंग के लिए कोई खास व अच्छे डेस्टिनेशन की तलाश में है तो हम आपको बताने वाले हैं भारत के उन स्थानों के बारे में जहां जाकर आप भी ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं।

ये जगहें इतनी शानदार और खूबसूरत है कि यहां एक बार जाने के बाद आपकी सारी थकान मिट जाएगी। इससे पहले आप ये भी जान लीजिए कि ट्रेकिंग के दौरान काफी सारी सावधानियां भी रखनी पड़ती है। सावधानियों को ध्यान में रखते हुए आप अपने ट्रेक का भरपूर आनंद ले सकते हैं और जिंदगी के एक छोटे से हिस्से में इस शानदार पल को समेट कर रख सकते हैं, जो शायद आपको जिंदगी भर याद रहे।

ट्रेकिंग के लिए बेहतरीन जगहें

राजमाची ट्रेक

राजमाची ट्रेक

महाराष्ट्र का लोनावला क्षेत्र पूरी तरीके से पहाड़ों से घिरा हुआ है। यहां पर हर साल काफी लोग ट्रेकिंग के लिए आते हैं। बारिश के दिनों में यहां का नजारा बेहद खूबसूरत हो जाता है। यहां राचमाची ट्रेक भी खूबसूरत नजारों व खतरनाक रास्तों से भरा हुआ है। ये ट्रेक एडवेंचर-प्रेमियों व प्रकृति लवर्स दोनों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है।

जाने का सही समय - जून से सितंबर के बीच

अराकू वैली ट्रेक

अराकू वैली ट्रेक

आंध्र प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक अराकू वैली है, जिसकी ट्रेकिंग भी काफी शानदार है। यहां चारों तरफ आपको हरियाली देखने को मिलेगी। पूर्वी घाटों पर बना यह ट्रेक करीब 36 किमी. के क्षेत्रफल में फैला है।

जाने का सही समय - अक्टूबर से फरवरी के बीच

कोदाचद्री ट्रेक

कोदाचद्री ट्रेक

कर्नाटका के शिवमोगा जिले का कोदाचद्री ट्रेक प्राकृतिक नजारों से भरा हुआ है। यहां पर प्राकृतिक सुंदरता और पहाड़ों का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है।

जाने का सही समय - अक्टूबर से जनवरी के बीच

चेंबरा पीक ट्रेक

चेंबरा पीक ट्रेक

चेंबरा पीक, केरल के सबसे ऊंचे पीक में से एक है। इसकी ट्रेक भी बेहद शानदार है, यहां का वातावरण और यहां दिल आकार वाली झीलें किसी को भी अपना बना सकती हैं।

जाने का सही समय - सितंबर से फरवरी के बीच

क्लाउड एंड मसूरी ट्रेक

क्लाउड एंड मसूरी ट्रेक

मसूरी जैसे हिल स्टेशन में अगर ट्रेकिंग करने का शौक रखते हैं तो आपके लिए क्लाउड एंड मसूरी ट्रेक बेहद यादगार होने वाला है। यहां के नजारों में आप एकदम खो से जाएंगे। यह ट्रेक लंबे ट्रेकों में से एक है। इसे पूरा करने में करीब 2 से 3 घंटे का समय लगता है।

जाने का सही समय - अप्रैल से अक्टूबर के बीच

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X