Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत के 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन अगर इन्हें नहीं देखा तो समझो जीवन हुआ बेकार

भारत के 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन अगर इन्हें नहीं देखा तो समझो जीवन हुआ बेकार

By Syedbelal

ट्रेवल या घूमना किसे नहीं पसंद है। कौन नहीं चाहता कि वो मनमोहक दृश्यों और प्रकृति के सर्वोत्तम रूप का आनंद ले। इसी क्रम में आज हम आपको बता रहे हैं भारत की ऐसी पांच जगहों के बारे में जो एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन तो नहीं हैं मगर यहां घूमने पर आप पाएंगे कि इन स्थानों में ऐसा बहुत कुछ है जिसको आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। ऐसे अनजान डेस्टिनेशंस पर ऐसी कई बातें होंगी जो आपकी कल्पना से कहीं परे होंगी। तो आइये नज़र डालते हैं भारत के कुछ छुपे हुए मगर बेहद खूबसूरत स्थानों पर

<strong>कोबरा, मेरा दोस्त</strong>कोबरा, मेरा दोस्त

क्या कभी आपने जहरीले नाग से दोस्ती के बारे में सोचा है ? शायद आपका जवाब न में हो मगर गुजरात में एक स्थाना है जहां के बच्चे गुड्डे गुड़ियों और खिलौनों के अलावा जहरीले साँपों से खेलते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं गुजरात कि एक जनजाति वादी की इस समुदाय के बच्चों की ये खासियत है कि आज भी ये जहरीले और जानलेवा साँपों से खेलते हैं और उन्हें अपने साथ सुलाते हैं। यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि जहरीले साँपों जैसे कोबरा का इस जनजाति से दैवीय बंधन होता है जिस कारण ये सांप यहां के लोगों को नहीं डंसते हैं।

शेतपाल महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के शोलापुर के अंतर्गत आने वाले इस गांव की यात्रा पर डर का लग्न लाज़मी है। शायद इस बात को पढ़ने के बाद आप सोचें की ऐसा क्यों तो आपको बता दें कि यहां के हर घर की छतों में जहरीले कोबरा का वास है लेकिन अब एक और मज़ेदार बात यहां एक ऐसा मंदिर है जिसके अंदर ये शक्ति है कि वो नागदंश का तत्काल प्रभाव से इलाज करता है। इस मंदिर का नाम सिद्धेश्वर मंदिर है। आपको बताते चलें कि आज भी यहां कई मौतें नागदंश से होती हैं।

शनि शिंगनापुर - गांव जहाँ आज तक कभी चोरी नहीं हुई

आज के समय में जिस तरह से अपराध बढ़ गए है, ऐसे में बिना दरवाजे वाले घर की कल्पना करना भी मुश्किल हो गया है। पर महाराष्ट्र में एक ऐसा खूबसूरत गांव है जहां आज के समय में भी किसी भी घर में न ही दरवाजा है और न ही किसी तरह का ताला। यह गांव प्रसिद्ध तीर्थस्थल शिरडी से 70 किमी दूर है। साथ ही यह गांव नासिक से सिर्फ 75 किमी दूर है। गांव में भगवान शनेश्वर का एक मंदिर है, जिससे इसका नाम शनि शिंगनापुर पड़ा।

ऐसा माना जाता है कि मंदिर की प्रतिमा ही पूरे गांव की रक्षा करती है। यहां चोरी या अपराध के बारे में शायद ही कभी सुनने को मिलता है। यहां एक धारणा यह है कि अगर कोई व्यक्ति चोरी की कोशिश करता है तो वह गांव के क्षेत्र से बाहर जाते ही मर जाएगा या फिर पागल हो जाएगा।

जादुई मयोंग

जादू हम भारतियों में हमेशा से ही कौतुहल का विषय रहा है। असम की भूमि पर बसा मयोंग अपने काले जादू के लिए जानां जाता है। यहां के बारे में कहा जाता है कि यहां के लोग सिर्फ चंद मन्त्रों के उच्चारण से बड़ी से बड़ी सेना को परास्त करने का हौसला रखते हैं। अगर आप यहां के रहस्यमय जादू और यहां के लोगों को देखना चाहते हैं तो आज ही असम के इस खूबसूरत स्थान की यात्रा का प्लान बनाइये।

भारत के 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन

भानगढ़ किला - सूरज डूबने यहां मत आना

अगर यह कहा जाए कि भानगढ़ किला भारत का सबसे भुतहा स्थान है, तो गलत न होगा। भानगढ़ राजस्थान के अलवर जिले में स्थित एक मरुस्थल शहर है। इस किले से करीब एक किमी पहले ही भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण ने एक बोर्ड लगाया है, जिसपर लिखा है-‘‘सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले यहां प्रवेश वजिर्त है। निर्देश का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X