Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अप्रैल-मई में बनाएं इन खास अभयारण्यों की सैर का प्लान

अप्रैल-मई में बनाएं इन खास अभयारण्यों की सैर का प्लान

गर्मियों के लिए भारत के खास वन्यजीव अभयारण्य। wildlife sanctuary in India for summer.

गर्मियों से राहत पाने के लिए अमूमन लोग पहाड़ी या हरे-भरे प्राकृतिक गंतव्यों का चुनाव करते हैं, क्योंकि इन स्थानों का तापमान उत्तर भारत के समतल मैदानों की तुलना में काफी कम रहता है। हिल स्टेशन इस दौरान सैलानियों के जमघट का मुख्य केंद्र बन जाते हैं। कुछ लोग पर्वतीय इलाकों से हट समुद्री आबोहवा का आनंद लेना ज्यादा पसंद करते हैं। जिस तरह भोजन के मामले में सब का टेस्ट अलग होता है उसी प्रकार घूमने-फिरने के मामले में भी चुनाव सबका अलग-अलग होता है।

हिल स्टेशन, समुद्री तट आदि स्थानों के अलावा कुछ पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद उठाने के साथ-साथ एडवेंचर का भी शौक रखते हैं। ऐसे पर्यटक इन गर्मियों बताए जा रहे वन्य जीव अभयारण्यों की सैर का प्लान बना सकते हैं। जहां वे प्रकृति के जुड़कर आत्मिक- मानसिक शांति के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ सफारी का रोमांचक आनंद भी ले सकते हैं।

नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान

नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान

PC- Lokeshlakshmipathy

इसमें कोई शक नहीं कि कर्नाटक स्थित काबिनी अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता के अलावा वन्य जीवन को करीब से देखने का भी अवसर प्रदान करता है। काबिनी नदी के पास स्थित नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान अपने वन्य रहस्यों के लिए जाना जाता है। जहां आप गर्मियों में राहत के साथ-साथ वन्य जीवों के अद्भुत दृश्यों को भी देख सकते हैं। यहां के घास के मैदानों पर टहलते हुए हाथियों के झुंड, दहाड़ते बाघ और विचरण करते मृग एक अलग ही रोमांचक दृश्य पैदा करते हैं।

काबिनी नदी की सैर के दौरान इन वन्य प्राणियों को देखना अंदर ही अंदर काफी जोश पैदा कर देता है। अप्रैल-मई की गर्मियों से राहत पाने के लिए आप दक्षिण भारत के नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान का प्लान जरूर बनाएं।

श्रीनगर में भटकती आत्मा करती है लोगों की मदद, जानिए कैसेश्रीनगर में भटकती आत्मा करती है लोगों की मदद, जानिए कैसे

चांगथांग वन्यजीवन

चांगथांग वन्यजीवन

PC- Stanzinnamgail

संरक्षित क्षेत्रों के तुलना में खुले इलाकों में जाकर खतरनाक जीवों को देखना सबसे ज्यादा साहसिक अनुभव का काम है। अगर आप वाइल्ड लाइफ सफारी का स्वतंत्र रूप देखना चाहते हैं तो चांगथांग लद्दाख की सैर जरूर करें। लद्दाख ठंडे मुरूस्थल के रूप में जाना जाता है। यहां का पहाड़ी इलाका बाकियों की तुलना में काफी ज्यादा आपको अलग दिखेगा।

एक शानदार भ्रमण का आनंद लेते हुए आप चांगथांग में विभन्न पक्षी प्रजातियों के अलावा अन्य जीवों को भी देख सकेंगे। आप यहां दुर्लभ पक्षी प्रजाती काली गर्दन वाली सारस और ग्रेब आदि भी देख सकते हैं।

हाओलांगपर गिबन अभयारण्य

हाओलांगपर गिबन अभयारण्य

PC- Swapnil Borah

असम में काजिरंगा के अलावा भी कई ऐसे अभयारण्य हैं जो अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता के साथ-साथ वन्य जीवन का एक अलग ही परिदृश्य पेश करते हैं। ऐसे अभयारण्यों में एक है हाओलांगपर गिबन अभयारण्य। यह संरक्षित क्षेत्र मुख्य तौर पर दुर्लभ हूलोक गिबन के लिए ज्यादा जाना जाता है।

यह खास प्रजाति आपको उत्तर पूर्वी राज्य के इन्हीं जंगलों में मिलेगी। हूलोक गिबन एक वृक्षीय जीव है जो दिन का ज्यादातर समय पेड़ों पर ही बिताते हैं, जिन्हे देखना उतना आसानी नहीं होता। अगर आपका नसीब अच्छा रहा तो ये आपको जरूर दिख जाएंगे।

अमूमन ये पेड़ों की ऊंचाई पर जाकर शांत समय बिताना पसंद करते हैं। केवल भोजन की तलाश में ये नीचे उतरते हैं। इन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं की कोई आकर इन्हें परेशान करे। इसके अलावा यह अभयारण्य चाय के बागानों के लिए भी प्रसिद्ध है। आप इन गर्मियों यहां का शानदार अनुभव ले सकते हैं।

चीजें जो भारत को बनाती हैं विश्व का सबसे खास देशचीजें जो भारत को बनाती हैं विश्व का सबसे खास देश

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

PC- S.kinjal9

मध्य प्रदेश का कान्हा नेशनल पार्क भी प्रकृति के अनमोल खजाने से लबालब भरा है। यहां न आपको वन्य जीवों को करीब से देखने का मौका मिलेगा बल्कि विभिन्न वनस्पतियों को जानने-समझने का अवसर भी मिलेगा। कान्हा नेशनल पार्क अपनी जैव विविधता के कारण एक अलग स्थान रखता है।

यहां रोजाना सुबह से लेकर शाम तक पर्यटकों को मौज-मस्ती करते देखा जा सकता है। वन्यजीवन का रोमांचक अनुभव लेने के लिए आप यहां जीप या हाथी सफारी का चयन कर सकते हैं।

यह उद्यान लगभग 940 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला है जो असंख्य जीव प्रजातियों को सुरक्षित आश्रय प्रदान करने का काम करता है। बाघों के अलावा आप यहां काला हिरण, सांभर, चीतल आदि जीवों को देख सकते हैं।

ताडोबा टाइगर रिजर्व

ताडोबा टाइगर रिजर्व

PC- Ranjan Ghosal

उपरोक्त स्थानों के अलावा आप वन्यजीवन को करीब से देखने के लिए महाराष्ट्र के ताडोबा टाइगर रिजर्व की सैर का प्लान बना सकते हैं। राजस्थान के रणथंबोर और उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क के बाद ताडोबा चुनिंदा खास टाइगर रिजर्व्स से गिना जाता है।

जहां आप बाघों की अनोखी दुनिया को करीब से देख सकते हैं। जंगल भ्रमण के लिए यहां जीप सफारी की पूरी व्यवस्था है। आप यहां बाघों के अलावा तेंदुआ, भालू आदि जीवों को भी देख सकते हैं।

इन गर्मियों आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक शानदार समय यहां आकर बिता सकते हैं। इसके अलाव आप यहां किसी भी समय आ सकते हैं, यह पार्क साल के हर माह खुला रहता है।

जम्मू-कश्मीर जाएं तो इन खास एडवेंचर का आनंद जरूर उठाएंजम्मू-कश्मीर जाएं तो इन खास एडवेंचर का आनंद जरूर उठाएं

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X