Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ताज के ये 52 फ्रेम देखकर खुद-ब-खुद मुहं से निकल पड़ता है "वाह ताज"

ताज के ये 52 फ्रेम देखकर खुद-ब-खुद मुहं से निकल पड़ता है "वाह ताज"

By Staff

ताज महल की गितनी विश्व के सात अजूबों में होती है। इसका निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में करवाया था। यहीं मुमताज महल का मकबरा भी है। ताजमहल भारतीय, पर्सियन और इस्लामिक वास्तुशिल्पीय शैली के मिश्रण का उत्कृष्ट उदाहरण है।

इसका निर्माण कार्य 1632 में शुरु हुआ था। 21 साल तक इसमें हजारों शिल्पकार, कारीगर और संगतराश ने काम किया और 1653 में ताजमहल बनकर तैयार हुआ। यहां स्थित मुमताज महल का मकबरा ताजमहल का मुख्य आकर्षण है। सफेद संगमरमर से बना यह मकबरा वर्गाकार नींव पर आधारित है। यह मेहराबरूपी गुंबद के नीचे है और यहां एक वक्राकार गेट के जरिए पहुंचा जा सकता है।

ताजमहल को 40 मीटर ऊंची सममितीय मीनारों से सजाया गया है। सामान्य मस्जिदों में भी ऐसी ही मीनारें हुआ करती हैं, जहां से मुअज्जन अजान देते हैं। हर मीनार तीन भाग में बंटा हुआ है और इसमें दो बालकॉनी है।

300 मीटर का वर्गाकार चार बाग भी ताजमहल की शोभा बढ़ाते हैं। इसमें कई उठे हुए रास्ते हैं, जो बाग को 16 फूलों की क्यारियों में बांटता है।

भारत में ही स्थित ताजमहल की 7 प्रतिकृतियां!भारत में ही स्थित ताजमहल की 7 प्रतिकृतियां!

आज हम आपको दिखाएंगे ताज महल की उन चुनिंदा तस्वीरों को जिन्होंने हमेशा से ही देश विदेश के पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। तो आइये अब देर किस बात की देखते हैं इन खूबसूरत तस्वीरों को।

माइकल क्लार्क

माइकल क्लार्क

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर माइकल क्लार्क अपनी पत्नी के साथ ताजमहल की यात्रा पर।

ब्रेट ली

ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के एक अन्य क्रिकेटर आगरा स्थित ताजमहल को निहारते हुए।

साइना नेहवाल

साइना नेहवाल

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी ताजमहल देखने के बाद इस पर मोहित हो उठी।

ज़ाकिर हुसैन

ज़ाकिर हुसैन

महान तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन ताज महल के पास तबला बजाते हुए।

मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत

बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अपनी ताजमहल यात्रा के बाद मीडिया को पोज देती हुई।

रतन टाटा

रतन टाटा

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे ताजमहल अपनी मंद मंद मुस्कान से निहार रहे हैं रतन टाटा।

रमीज़ राजा

रमीज़ राजा

पाकिस्तानी क्रिकेटर ताजमहल पर एक बेहद फनी पोज देते हुए।

बोरिस बेकार

बोरिस बेकार

टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकार भी ताजमहल की यात्रा कर उसकी खूबसूरती को निहार चुके हैं।

दिमित्री मेदवेदेव

दिमित्री मेदवेदेव

रूस के राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव भी हमारे ताजमहल की खूबसूरती के कायल हो चुके हैं।

बॉलीवुड शूटिंग

बॉलीवुड शूटिंग

ताजमहल में कई सारी फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है।

सुन्दर ताज

सुन्दर ताज

ताज का एक बेहद सुन्दर फ़ोटो।

ताज महल पर सूर्यास्त

ताज महल पर सूर्यास्त

सूर्यास्त के समय ली गयी ताजमहल की ये खूबसूरत तस्वीर।

यमुना नदी के किनारे

यमुना नदी के किनारे

आज इस तस्वीर में यमुना के खूबसूरत किनारे को देख सकते हैं।

पतझड़

पतझड़

पतझड़ में जब प्रकृति बेरंग होती है तब भी ताज अपनी खूबसूरती को बरक़रार रखे हुए है।

एक सुन्दर तस्वीर

एक सुन्दर तस्वीर

हालांकि कैमरे का फोकस इस कव्वे पर है मगर फिर भी आप खूबसूरत ताज को देख सकते हैं।

गार्डन से ली गयी तस्वीर

गार्डन से ली गयी तस्वीर

एक गार्डन से कैमरे ने कैप्चर किया खूबसूरत ताज को।

खूबसूरत दृश्य

खूबसूरत दृश्य

इस तस्वीर में आप ताज की मीनारों की खूबसूरती को देख सकते हैं।

छुपा हुआ ताज

छुपा हुआ ताज

सर्दी की एक सुबह में धुंध और कोहरे में छुपा हुआ ताजमहल।

आगरा फोर्ट से ताज महल

आगरा फोर्ट से ताज महल

खूबसूरत ताज को आगरा फोर्ट से कैप्चर किया कैमरे ने।

पर्यटक

पर्यटक

ताज की खूबसूरती से प्रफुल्लित होते और अपने रोमांटिक क्षणों को याद करते हुए ये बुज़ुर्ग दंपत्ति।

प्रार्थना

प्रार्थना

ताजमहल के पास यमुना के तट पर प्रार्थना करती महिला।

ताजमहल के आस पास का जीवन

ताजमहल के आस पास का जीवन

ये एक साधारण व्यक्ति का जीवन है जो ताजमहल के पास रहता है न कि किसी टूरिस्ट का।

बारिश

बारिश

बारिश में ताज घूमने का अपना एक अलग ही मज़ा है।

कोहरे में घिरा हुआ ताज

कोहरे में घिरा हुआ ताज

जनवरी की एक सर्द सुबह में कोहरे से घिरा हुआ ताज।

छठ पूजा

छठ पूजा

छठ पूजा के दौरान स्नान के लिए यमुना के पास खड़ी महिलाऐं।

बकरीद के मौके पर ताज

बकरीद के मौके पर ताज

आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि बकरीद की नमाज़ हो रही है और पीछे खूबसूरत ताज है।

देवी दुर्गा की प्रतिमा

देवी दुर्गा की प्रतिमा

इस तस्वीर में ताज के पास से देवी दुर्गा की प्रतिमा को ले जाया जा रहा है।

नृत्य

नृत्य

ताज के पास नृत्य करते ओडिशा से आये कलाकार।

विनायक चतुर्थी

विनायक चतुर्थी

आगरा में विनायक चतुर्थी के दौरान लिया गया है ये फ़ोटो।

फव्वारे में नहाते लोग

फव्वारे में नहाते लोग

आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि ताज के पास मौजूद फव्वारे में बच्चे नहा रहे हैं और मौज मस्ती कर रहे हैं।

विश्व एड्स दिवस

विश्व एड्स दिवस

ताजमहल के पास विश्व एड्स दिवस के अवसर पर छात्रों के द्वारा दी गयी एक प्रस्तुति।

मुम्बई हमले पर सुरक्षा

मुम्बई हमले पर सुरक्षा

मुम्बई हमले के बाद से ही ताज परिसर पर सुरक्षा को पहले की अपेक्षा और पैना कर दिया गया है।

2013 का स्वागत

2013 का स्वागत

2013 के स्वागत की तैयारी करते विदेशी पर्यटक।

ताज भ्रमण पर अमिताब की बेटी

ताज भ्रमण पर अमिताब की बेटी

ये तस्वीर है अमिताभ बच्चन कि बेटी की जिस समय वो ताज घूमने आई थी।

एक जिज्ञासु पर्यटक

एक जिज्ञासु पर्यटक

ताजमहल के पास अपनी तस्वीर खिंचाती एक छोटी सी बच्ची।

ताज के मेहराब

ताज के मेहराब

इस तस्वीर में आप एक मेहराब से पूरे ताजमहल की फ़ोटो को देख सकते हैं।

पूजा

पूजा

यमुना नदी के तट पर पूजा करती महिलाऐं।

खूबसूरत संरचना

खूबसूरत संरचना

ताज का शुमार दुनिया की सबसे खूबसूरत संरचनाओं वाले स्थानके रूप में होता है।

एक बौद्ध भिक्षु

एक बौद्ध भिक्षु

बड़ी ही ऐडा से ताज के बहार अपनी फ़ोटो खिंचाता एक बौद्ध भिक्षु

ताज के बहार खूबसूरत गार्डन

ताज के बहार खूबसूरत गार्डन

फूलों को फोकस करके ली गयी ताज की एक खूबसूरत फोटो।

नदी से ताज को निहारते पर्यटक

नदी से ताज को निहारते पर्यटक

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक नाव पर बैठ के कुछ लोग ताज को निहार रहे हैं और उसकी फ़ोटो ले रहे हैं।

मस्जिद और ताजमहल

मस्जिद और ताजमहल

मस्जिद और ताजमहल दोनों की एक साथ ही गयी फोटो।

बेहद सुन्दर

बेहद सुन्दर

ताज इतना सुन्दर है कि कभी भी उसकी खूबसूरती का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है। इसकी खूबसूरती निहारने के लिए आपको यहां जाना ही होगा।

ऊंट पर ताज भ्रमण

ऊंट पर ताज भ्रमण

अगर आप चाहें तो ऊँट की सवारी कर भी ताज को निहार सकते हैं।

खूबसूरती के आयाम

खूबसूरती के आयाम

आज ताज का शुमार मानव निर्मित सबसे सुन्दर संरचनाओं में होता है।

ताज के पास बैठिये और उसे निहारिये

ताज के पास बैठिये और उसे निहारिये

अगर पर्यटक चाहें तो यहाँ के पार्क में बैठ के ताज को और करीब से निहार सकते हैं।

परफेक्ट व्यू

परफेक्ट व्यू

ये है ताजमहल का एक परफेक्ट व्यू।

रौनक

रौनक

ताजमहल का शुमार भारत के उन आकर्षणों में होता है जहां आपको साल भर रौनक दिख जायगी।

एक बेहतरीन शॉट

एक बेहतरीन शॉट

ऐसे ताज और ऐसी तस्वीर को देखने के बाद खुद-ब-खुद आपके मुहं से निकल पड़ेगा वाह ताज।

शाम के वक़्त ताज

शाम के वक़्त ताज

ताज की ये खूबसूरत तस्वीर शाम के वक़्त ली गयी है।

ताज के गेट पर पर्यटकों की भीड़

ताज के गेट पर पर्यटकों की भीड़

आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि कैसे ताज के गेट के बाहर पर्यटकों की लाइन लगी है।

पेंटिंग

पेंटिंग

अब ज़रा ये बताइये कि क्या ये तस्वीर एक पेंटिंग है या वाक़ई किसी ने ताज की ऐसी फ़ोटो ली है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X