
ऊटी का वास्तविक नाम उदागमंडलम है और यह दक्षिण भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक भी है। पहाड़ों की रानी नीलगिरी में बसे ऊटी का नज़ारा मंत्रमुग्ध कर सकता है। तमिलनाडु में स्थित ये हिल स्टेशन 2,240 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस स्थल की आय पर्यटन, खेती, दवाओं के उत्पादन और फिल्मों की शूटिंग से होती है।
भारत के पर्यटन स्थलों में सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक माना जाता है। हनीमून