Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »न्यू ईयर पार्टीज 2015 के लिए बेस्ट हैं बैंगलोर के ये खूबसूरत लाउंज और पब

न्यू ईयर पार्टीज 2015 के लिए बेस्ट हैं बैंगलोर के ये खूबसूरत लाउंज और पब

By Super

नया साल जल्द ही हमारे बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाला है, जिसकी तैयारी की शुरुआत लोगों ने कर दी है। व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भले ही कैसी हो, न्यू इयर को लेकर सबके अपने विशेष प्लान हैं। अगर देश में मौजूद होटल जगत पर एक नज़र डालें तो मिलता है कि अलग - अलग होटलों ने अभी से ही ये फिक्स कर लिया है कि इस नए साल को वो कैसे ख़ास बनाएंगे। ज्ञात हो कि न्यू इयर की पूर्वसंध्या पर देश में मौजूद होटल, डिस्क और पब रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हैं जिसके चलते उन्हें भारी मुनाफा होता है।

तो इसी क्रम में आज हम अपने इस लेख के जरिये आपको बताएंगे कि यदि आप कर्नाटक की राजधानी और देश के आईटी हब कहे जाने वाले बैंगलोर में हैं तो कैसे और कहां - कहां जाकर के आप अपने न्यू इयर को कई मायनों में ख़ास और हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं। गौरतलब है कि आज कर्नाटक स्थित बैंगलोर का शुमार भारत के उन डेस्टिनेशंस है जो अपनी हैपनिंग लाइफ के लिए जाना जाता है।

बैंगलोर के बारे में एक ख़ास बात ये भी है कि मुंबई और दिल्ली के बाद बैंगलोर देश का वो शहर है जहां हर साल लोग रोज़गार और नए आयामों के लिए पलायन करते हैं। कहा जा सकता है कि बैंगलोर आधूनिक और प्राचीन संस्कृति का संगम है। तो इसी क्रम में आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिये आपको बताएंगे कि यदि आप बैंगलोर में रहकर नौकरी कर रहे हैं तो कैसे आप घर परिवार से दूर होते हुए भी अपनेन्यू इयर को यादगार बना सकते हैं।

आइये जानें बैंगलोर के उन स्थानों के बारे में जहां आपको इस 31 दिसंबर की शाम अवश्य जाना चाहिए। फ्राइडे सेल : पाएं फ्लाइट और ट्रैवल पर 50 % की छूट - जल्दी करें

स्काई, यूबी सिटी

यदि बैंगलोर के सबसे आलिशान लाउंज की बात करें तो शहर के यूबी सिटी में मौजूद स्काई को कोई टक्कर नहीं दे सकता। इस लाउंज का शुमार बैंगलोर के अलावा देश के सबसे ग्लैमरस लाउंज में है। यूबी सिटी के 16 वें तल पर मौजूद ये लाउंज ऐसा है कि आप यहां खड़े सारे शहर को निहार सकते हैं। यदि आपको बैंगलोर को उसके सबसे खूबसूरत स्वरुप में देखना है तो हमारा सुझाव है कि आप इस लाउंज की यात्रा अवश्य करें।ज्ञात हो कि न्यू इयर की पूर्वसंध्या को इस स्थान की सुंदरता देखने योग्य होती है। अब बात यदि इस स्थान के प्रवेश शुल्क या एंट्री फ़ीस की हो तो आपको बता दें कि कपल एंट्री के लिए यहां 9500 रूपए लिए जाते हैं जबकि यदि आप सिंगल हैं तो पुरुषों को यहां 7500 रूपए और महिलाओं को 5000 रूपए देने होते हैं।

Photo Courtesy: Skyee

वाइट फेदर बैंक्वेट हॉल

इलेक्ट्रॉनिक सिटी में मौजूद ये बैंक्वेट हॉल नाइस रोड जंक्शन पर स्थित है। यदि आप इस स्थान को एक नज़र में देखें तो आपको लगेगा कि ये कोई खूबसूरत वेडिंग सेट है जहां कोई बहुत महंगी शादी होने वाली है। इस स्थान की ख़ास बात ये है कि यहां हर साल न्यू इयर की पूर्व संध्या पर भारत के अलावा पूरे विश्व भर के बेस्ट डीजे अपने संगीत से समा बांधते हैं। आपको बताते चलें कि इस बार यहां डीजे सुकेतु को बुलाया गया है और यदि आप चाहें तो अपनी एंट्री के लिए टिकट को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। यहां इस बार कपल की एंट्री 3000 से 8000 रूपए, पुरुष एकल एंट्री 2500 -3500 और महिलाओं के लिए 1500 से 2500 के बीच है।

Photo Courtesy: White Feather Banquet Hall

नो लिमिट लाउंज और क्लब

ब्रिगेड रोड में नल्ली सिल्क के ऊपर स्थित नो लिमिट लाउंज और क्लब बैंगलोर का एक अन्य हैपनिंग क्लब है जो हर साल की ही तरह इस साल भी अपने यहां न्यू इयर ब्लास्ट का आयोजन कर रहा है। इस क्लब की ख़ास बात ये है की यहां हमेशा से ही म्यूजिक की क्वालिटी पर फोकस किया जाता है। यदि आप इस न्यू इयर नो लिमिट लाउंज और क्लब आने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि इस बार विश्व प्रसिद्ध डीजे डीजे मिस्टर गूफ़ और डीजे मिस्टर रीबर्थ लोगों को अपनी धुनों पर नचाएंगे। यहां इस बार कपल एंट्री 4999 सिंगल पुरुष एंट्री 4999 सिंगल महिला एंट्री 2999 रखी गयी है।

Photo Courtesy: No Limits Lounge and Club

पेबल - द जंगल लाउंज

पेबल, द जंगल लाउंज बैंगलोर का एक अन्य लोकप्रिय लाउंज है। इस लाउंज की ये खासियत है कि ये न्यू इयर सेलेब्रेशन के लिए भारत के अलावा दुनिया भर के सबसे बेहतरीन डीजे अपने यहां आमंत्रित करता है और हर साल की तरह इस साल भी यहां धमाल मचने वाला है। आपको बताते चलें कि यहां म्यूजिक और डीजे के अलावा बेहतरीन लाइट और साउंड शो,आतिशबाजी भी आपको देखने को मिलेगी। इस बार लाउंज में कपल एंट्री 5000 रूपए और एकल महिला पुरुषों के लिए एंट्री फीस4000 रूपए रखी गयी है।

बार्लीज़

कोरमंगला में सोनी वर्ड जंक्शन और ओएसिस की विपरीत दिशा में बार्लीज़ पार्टी के शौकीनों के लिए एक अन्य महत्त्वपूर्ण स्थान है। ये जगह इसलिए भी बेस्ट है क्योंकि यहां का माहौल अपने आप में अनूठा है, यहां आप खुले आकाश के नीचे पार्टी कर सकते हैं और रौशनी में नहाए बैंगलोर को निहार सकते हैं। आपको बताते चलें कि आपको यहां भांति भांति का भोजन और ड्रिंक मिलेंगी। इस स्थान की ख़ास बात ये भी है कि कपल और एकल व्यक्तियों के अलावा यहां परिवार के साथ आने वाले लोगों के लिए भी बहुत कुछ है। इस बार यहां कपल के लिए प्रवेश शुल्क 7000 रुपए एकल पुरुषों के लिए 4500 रूपए महिलाओं के लिए 3000 रूपए रखा गया है।

बैंगलोर में कहां मनाएं न्यू ईयर

Photo Courtesy: Barleyz

इसके अलावा भी न्यू इयर ईव के आते आते शहर भर के कई होटलों में कई अन्य पार्टियों का आयोजन किया जाएगा जिसकी जानकारी हम आपको देते रहेंगे।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X