Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए ये हैं भारत के ऑफ सीजन वाले हिल स्टेशन

पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए ये हैं भारत के ऑफ सीजन वाले हिल स्टेशन

अपने पार्टनर के साथ घूमना तो हर कोई चाहता है लेकिन लोग ये नहीं डिसाइड कर पाते हैं आखिर कहां जाए कि उन्हें शांत वातावरण के साथ एक खूबसूरत और बेहतरीन जगह भी देखने को मिले, जहां वे अपने पार्टनर के साथ समय बिता सकें। ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हमने एक कपल्स के साथ बिताने वाले स्थानों की एक छोटी सी लिस्ट तैयार की है, जहां जाकर ना सिर्फ आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताएंगे बल्कि आप दोनों का प्यार भी और बढ़ जाएगा।

पार्टनर के साथ घूमने के लिए भारत की जगहें...

जयपुर

जयपुर

राजाओं-महाराजाओं की धरती कहे जाने वाली राजस्थान की राजधानी गुलाबी शहर 'जयपुर' घूमने के लिए बेहद शानदार जगहों में से एक है। यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ काफी अच्छा समय बिता सकते हैं। जहां राजशाही ठाठ के साथ आप अपने पार्टनर के साथ रह सकते हैं। यहां पर कई सारे होटल, रेस्तरां व रिसॉर्ट के आनंद ले सकते हैं। यहां पर घूमने के लिए कई सारे ऑप्शंस है, जिसमें - हवा महल, सिटी पैलेस, नाहरगढ़ का किला, जयगढ़ का किला जैसे फेमस प्लेसेस शामिल हैं। इसके अलावा आप राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, अजमेर जैसे शहरों में भी घूम सकते हैं।

शिमला

शिमला

हिमाचल में बसा शिमला एक ऐसा स्थान है, जहां हर कोई जाना जाता है। बर्फीली चादरों से घिरा हुआ ये पर्यटन के लिए खासा प्रसिद्ध है। यहां पर चारों ओर आपको बर्फ के ऊंचे-ऊंचे पहाड़, चट्टान दिखाई देंगे। अपने पार्टनर के साथ इस ठंडे स्थान पर आप अपना एक बेहतरीन टाइम स्पेंड कर सकते हैं। यहां पर घूमने के लिए जाखू हिल, मॉल रोड, कुफरी जैसी शानदार जगहें हैं। यहां पर आप जब भी जाए तो कालका शिमला के विस्टोडोम कोच का लुत्फ उठाना बिल्कुल ना भूलें। ये ट्रेन यात्रा आपकी यात्रा को और भी खास बना देगा।

मनाली

मनाली

मनाली को हिमाचल के धड़कन के रूप में देखा जाता है। ये शहर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ छुट्टियां मनाने के लिए भारत में इससे सुंदर हो ही नहीं सकती है। यहां पर आपको हिडिम्बा देवी मंदिर, रोहतांग पास, सोलंग वैली व पार्वती वैली जैसी शानदार जगहें है। यहां पर कटीले घने वृक्ष और उस पर लगी बर्फ पर्यटकों को खूब भांते हैं।

नैनीताल

नैनीताल

उत्तराखंड की वादियों में बसा नैनीताल एक शानदार और अनोखा हिल स्टेशन है, जहां पर घूमने के लिए काफी जगहें हैं। नैनीताल खासतौर पर अपने लेक के लिए जाना जाता है। जहां आप अपने पार्टनर के साथ बोट की सवारी भी कर सकते हैं। यहां पर कई फिल्मों को शूट भी किया गया है। इसके अलावा यहां पर नैना देवी का मंदिर, माल रोड, जू, सनसेट व्यू प्वॉइंट बेहद खास है।

लेह-लद्दाख

लेह-लद्दाख

कपल्स के सबसे फेवरेट स्थानों में लेह-लद्दाख का नाम सबसे पहले आता है। चारों ओर बर्फ से घिरे इस स्थान भारत का हर शख्स जाना चाहता है। यहां की वादियां, यहां की फिजाएं एक अलग ही सुकून देती हैं, जो शायद भारत के किसी और कोने में नहीं मिलती है। यहां घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ मस्ती कर सकते हैं। यहां के एकांत माहौल में एकसाथ शांति भरा पल बिता सकते हैं और इन खूबसूरत वादियों को निहार सकते हैं।

केरल

केरल

दक्षिण में बसा केरल किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर घूमने के लिए कई शानदार जगहें है। यहां पर कई हिल स्टेशंस भी है, जहां जाकर आप अपने पार्टनर के साथ समय बिता सकते हैं। यहां की हरियाली देखने के बाद मानिए ऐसा लगता है कि पृथ्वी ने अपना घर यही बसा लिया हो। यहां की हरियाली व मौसम हर पर्यटक को भांता है। खासतौर पर यहां पर बोट हाउस, जहां ठहरना हर कोई चाहता है। यहां के बोट हाउस आपको 7000 - 25000 तक में मिल जाएंगे, जिसमें रूकना भी किसी राजशाही फीलिंग से कम नहीं है।

कश्मीर

कश्मीर

भारत का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर देश के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है। यहां पर डल झील में बोट की सवारी सभी को पसंद होता है। जहां काफी लोग सिर्फ फोटो क्लिक करवाने के लिए पहुंच जाते हैं। इस झील में आपको छोटे-मोटे दुकान भी दिख जाएंगे, जो नाव पर तैरते हुए रहते हैं। जहां आपको नाश्ता वगैरा मिल जाता है। हालांकि, इस झील में गंदगी करना सख्त मना है। ऐसे में आप जब भी वहां जाए, झील में कुछ भी नहीं फेंके बल्कि उसे किसी उचित स्थान पर ही फेंके।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X