Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »नवम्बर के महीने में करें दक्षिण के इन जगहों की सैर...

नवम्बर के महीने में करें दक्षिण के इन जगहों की सैर...

नवम्बर के महीने में घूमने के लिए दक्षिण भारत के कई खूबसूरत स्थान हैं, जिनकी लिस्ट यहां दी गई है, जहां आप अपने अपनों के साथ घूमने जा सकते हैं।

रील्स की बात हो या वीडियो बनाने की, फूलों की बगिया हो या फिर चाय के बागान, हरियाली से भरे ट्रेक हो या फिर ऊंचे पहाड़, इन सभी का कॉम्बो तो आपको दक्षिण में ही देखने को मिलता है। मानसून के बाद का समय एक ऐसा टाइम होता है जब दक्षिण की खूबसूरती और भी निखर कर पर्यटकों के सामने आती है। वो चाहे पहाड़ों की सुंदरता हो या फिर हरियाली भरे ट्रेकिंग का माहौल।

नवम्बर का महीना चल रहा है और इस महीने में दक्षिण की सैर करना बेहद खास भी है। कर्नाटक से लेकर केरल तक बात हो या फिर तेलांगना से लेकर तमिलनाडु तक सफर, सभी एक से बढ़कर एक अनुभव देने वाले है। दक्षिण के हिल स्टेशनों की बात की जाए तो यहां की सुंदरता भी किसी से कम नहीं है। वो अलग बात है कि हम शिमला-मनाली के अलावा किसी और जगह को नहीं जानते।

नवम्बर में घूमने वाली दक्षिण की जगहें

अण्डमान

अण्डमान

बंगाल की खाड़ी में बसा अंडमान बहुत ही खूबसूरत द्वीप समूह है, जो अपने सफेद रेत से घिरे बीच और वनों के लिए मशहूर है। समुद्री जीवों से लेकर डूबते सूरज की शाम तक यहां सब कुछ फेमस है। यहां घूमने के लिए काफी दर्शनीय स्थल है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

अण्डमान में घूमने वाली जगहें - हैवलॉक द्वीप, राधानगर बीच, बैरन द्वीप, विजयनगर बीच, भरतपुर बीच, लाला जी बे बीच, पोर्ट ब्लेयर व सेल्यूलर जेल।

पॉन्डिचेरी

पॉन्डिचेरी

अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण विश्वभर में प्रसिद्ध पॉन्डिचेरी समुद्र से घिरा हुआ एक बेहद ही आकर्षक स्थान है, जो अपने मंदिरों, समुद्र तट, चर्च और म्यूजियम के लिए प्रसिद्ध है।

पॉन्डिचेरी में घूमने वाली जगहें - पैराडाइज बीच, प्रोमेनेड बीच, सेरेनिटी बीच, यानम बीच, अरबिंदो आश्रम, लाइट हाउस, राज निवास, गोकिलमबल थिरुक्मेश्वर मंदिर, श्री मनाकुला विनयगर मंदिर व वरदराजा पेरूमल मंदिर।

गोवा

गोवा

गोवा के बारे में शायद ही कोई होगा, जो न जानता हो। युवाओं की पहली पसंद कहे जाने वाली गोवा में घूमने के लिए काफी कुछ है। यहां की नाइट लाइफ, रात में बीच के नजारे और शाम को ढलते सूरज को देखने को ललक पर्यटकों को यहां खींच लाती है। यहां आसपास में कई ऐसे बीच है, जहां से आप रात में ड्रिंक करते-करते शानदार समुद्री लहरों को निहार सकते हैं।

गोवा में घूमने वाली जगहें - पालोलेम बीच, बागा बीच, दुधसागर वॉटरफॉल, अगुआडा किला, मंगेशी मंदिर, नेवेल एविएशन म्यूजियम, मार्टिन कॉर्नर व अंजुना बीच।

ऊटी, तमिलनाडु

ऊटी, तमिलनाडु

तमिलनाडु का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन ऊटी दक्षिण भारत के उन हिल स्टेशनों में से एक है, जहां सबसे अधिक पर्यटक जाना पसंद करते हैं। ये एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां सबसे ज्यादा फिल्मों की शूटिंग भी की जाती है। यहां आप चाय के बागानों के साथ-साथ मसालों के बागान भी देख सकते हैं, जो बेहद ही सुंदर प्रतीत होता है।

ऊटी में घूमने वाली जगहें - ऊटी लेक, थ्रेड गार्डन, बोटेनिकल गार्डन, स्लीपिंग लेडी व्यू प्वॉइंट, पाइन फॉरेस्ट, वेनलॉक प्वाइंट व पायकारा।

हम्पी, कर्नाटक

हम्पी, कर्नाटक

कर्नाटक में तुंगभद्रा नदी के किनारे पर स्थित हम्पी अपने विशाल मंदिरों के लिए जाना जाता है। यहां की पहाड़ियां और घाटियां अपनी ऐतिहासिकता के लिए प्रसिद्ध है, जिसकी सुंदरता से कोई भी पर्यटक मोहित हो सकता है। यहां के खंडहर आज भी विजयनगर साम्राज्य की ओर इशारा करते हैं।

हम्पी में घूमने वाली जगहें - विरुपाक्ष मंदिर, विठ्ठल मंदिर, हाथी अस्तबल, हम्पी बाजार, लोटस महल, बंदर मंदिर व लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर।

एलेप्पी, केरल

एलेप्पी, केरल

एलेप्पी, केरल का एक बहुत ही खूबसूरत शहर है, जिसे अलापुषा के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप भी केरल की सैर जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एलेप्पी एक शानदार डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। केरल की स्थानीय सभ्यता से अवगत कराता एलेप्पी अपनी सुंदरता से किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है।

एलेप्पी में घूमने वाली जगहें - कुट्टानाड, सेंट जॉर्ज फोरेन चर्च, वेम्बनाड झील व नेहरू ट्रॉफी बोट रेस।

मुन्नार, केरल

मुन्नार, केरल

केरल के प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में शुमार मुन्नार अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। हरियाली भरे पहाड़, झील व चर्च इस जगह की खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं।

मुन्नार में घूमने वाली जगहें - एराविकुलम नेशनल पार्क, कुंडला झील, अनामुड़ी पीक, अट्टूकल वाटरफॉल, चाय संग्रहालय, इको प्वॉइंट व क्राइस्ट चर्च।

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X