Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत में तितलियों के 4 प्रसिद्ध पार्क!

भारत में तितलियों के 4 प्रसिद्ध पार्क!

प्रकृति की गोद में कई सारे सौंदर्य और कलाएँ भरी पड़ी हैं। सृजनता के इस महासागर में, तितलियां काफ़ी छोटी कृति हैं, पर सबसे खूबसूरत रचना हैं जो हमेशा हमारा दिल जीत ले जाती हैं। कभी आपने इनका ध्यान से निरीक्षण किया है? ऐसा लगता है भगवान ने अलग से कुछ खास रंग बनाए हैं इनमें भरने के लिए। एक तितली के जन्म लेने की प्रतिक्रिया किसी जादू से कम नहीं है।

Butterfly Park

Image Courtesy: Simply CVR

पर दुख की बात यह है की आज तितलियाँ भी तेज़ी से आधुनिकीकरण की वजह से होने वाले बदलावों की चपेट से नहीं बच पा रही हैं। इसलिए अब ज़रूरी है की इनकी सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए। इसके लिए भारत के कई जगहों पर तितली पार्क स्थापित किए गए हैं।

चलिए हम ऐसे ही कुछ तितली पार्क के सुंदर सैर पर चलते हैं।

Butterfly Park

बेंगलूरु तितली पार्क के अंदर का नज़ारा
Image Courtesy: Augustus Binu

तितली पार्क, बेंगलूरु

हर अच्छी चीज़ की शुरुआत अच्छी ही होती है! इसी तरह बन्नेरघाटा तितली पार्क, जो सन् 2007 में स्थापित किया गया था, इस मॉडल का मुख्य कार्य ही है तितलियों का संरक्षण करना, उनपे रिसर्च करना और बंद रखकर तितलियों का प्रजनन करना। बन्नेरघाटा राष्ट्रीय उद्यान का यह तितली पार्क एक बहुत ही अच्छी पहल साबित हुई, जिससे कि लोगों को तितलियों के बारे में कई जानकारियाँ और उनके जीवन चक्र के बारे में पता चलता है। बन्नेरघाटा तितली पार्क भारत का सबसे पहला तितली पार्क है और बेंगलूरु के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक।

Butterfly Park

Image Courtesy: gailhampshire

ओवालेकर वाड़ी तितली बाग, ठाणे

राजेन्द्र ओवालेकर का बहुत बहुत धनयवाद, कि जिनकी वजह से मुंबई जैसे इतने व्यस्त शहर में तितली पार्क स्थापित हो पाया। दिलचस्प बात यह है कि यहाँ की तितलियाँ कृत्रिम नस्ल की नहीं हैं, वे प्राकृतिक हैं। ओवालेकर वाड़ी तितली बाग, ठाणे( मुंबई) की सरहद पर एक खेतिहर भूमि को ही बदल कर बनवाया गया था। यात्री इस बाग में लगभग 70 प्रकार जाति की तितलियों को एक साथ देखने का मज़ा ले सकते हैं जो यहाँ आज़ादी से उन्मुक्त घूमती हैं। यह भारत के महत्वपूर्ण तितली पार्कों में से एक है।

Butterfly Park

Image Courtesy: Aleksey Gnilenkov

तितली पार्क, शिमला

भारत के दूसरे सबसे प्रसिद्ध तितली पार्क की यात्रा करना बिल्कुल भी ना भूलें जो शिमला में स्थित है। बन्नेरघाटा तितली पार्क के ही तर्ज़ पर बने इस तितली पार्क के मॉडल का मुख्य फोकस है, इन उड़ने वाले रत्नों का संरक्षण करना।

Butterfly Park

Image Courtesy: Arun Prabhu

बटरफ्लाइ कन्सर्वेटरी, पोंडा

मसालों के खेत और मंदिरों के साथ ही पोंडा में बटरफ्लाइ कन्सर्वेटरी पार्क की भी यात्रा करना न भूलें। इस खूबसूरत पार्क की यात्रा आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी। लगभग 133 प्रकार की जाति की तितलियाँ यहाँ आपको मिलेंगी।

इन खूबसूरत प्राकृतिक रचना को आराम से धैर्य के साथ देखकर एक सुंदर अनुभव का एहसास करें और एक यादगार पल को अपनी यात्रा में जोड़ें।

अपने महत्वपूर्ण सुझाव और अनुभव नीचे व्यक्त करें।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X