Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »हीरो ने हीरोइन को पहली बार कहां देखा … आइये आज होकर देखें फ़िल्मी

हीरो ने हीरोइन को पहली बार कहां देखा … आइये आज होकर देखें फ़िल्मी

By Staff

अपने फ्री टाइम में फिल्में देखना हम सब को पसंद है। हर कोई अपने द्वारा देखी गयी फिल्मों को बेहतर तरीके से जानना चाहता है उन्हें समझना चाहता है। इसी क्रम में हो सकता है आप बॉलीवुड, कॉलीवुड, टॉलीवुड और संदलवुड से कुछ हद तक अवगत भी हों । कई बार ये देखा गया है कि थियेटर से निकलने के बाद व्यक्ति अक्सर ये सोचते हुए पाये जाते हैं कि अभी कुछ देर पहले जो फ़िल्म देख के वो निकले हैं उसमें जो झरना दिखाया गया है वो कहां शूट हुआ होगा, हीरोइन का पिता जिस अस्पताल में एडमिट था वो कौन सा अस्पताल है। ये हीरो ने हीरोइन को पहली बार किस मॉल में देखा। पढ़ें : बर्थ डे तो सब मनाते हैं मुंबई में, जानिये असल में ये एक्टर कहां हुए हैं पैदा

गौरतलब है कि किसी भी फ़िल्म के लिए फ़िल्म सिटी का बड़ा गहरा रोल है क्योंकि इन्हीं फ़िल्म सिटीयों में इन एक से बढ़कर फिल्मों की शूटिंग होती है। यहीं पर फिल्मों के लिए सेट, हॉस्पिटल, स्कूल और कॉलेज झरने नदियां पहाड़,बांध मुहैया कराये जाते हैं।

तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की कुछ चुनिंदा फ़िल्म सिटीयों से। पढ़ें : OMG ...!!! होटल में रहने का किराया 6 लाख रुपए

रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद

रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद

रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद के बाहरी क्षेत्र मे स्थित है। यहां सिर्फ फिल्म और सीरियल्स की शूटिंग ही नहीं होती है, बल्कि यह पिकनिक मनाने, थीम आधारित पार्टी, कार्पोरेट इवेंट, भव्य विवाह, ऐडवेंचर कैंप, कांफ्रेंस और हनीमून के लिए भी आदर्श स्थान है।

रामोजी फिल्म सिटी

रामोजी फिल्म सिटी

रामोजी फिल्म सिटी में तैयार किया गया दिल्ली स्थित मुग़ल गार्डन का एक दृश्य।

रामोजी फिल्म सिटी

रामोजी फिल्म सिटी

मैसूर स्थित वृंदावन गार्डन की एक सेटिंग।

रामोजी फिल्म सिटी

रामोजी फिल्म सिटी

ये देखिये रामोजी फिल्म सिटी का एक और बेहद खूबसूरत दृश्य।

नोएडा फ़िल्म सिटी

नोएडा फ़िल्म सिटी

नोएडा फ़िल्म सिटी भी एक घूमने लायक स्थान है। इस फ़िल्म सिटी में दो स्टूडियों मारवाह फ़िल्म एंड विडियो स्टूडियो और एशियन अकादमी ऑफ फ़िल्म एंड एनिमेशन को स्थापित किया गया है।

मुम्बई फ़िल्म सिटी

मुम्बई फ़िल्म सिटी

फिल्मों की बात होने पर भला मुम्बई फ़िल्म सिटी को कैसे भूला जा सकता है। इस फ़िल्म सिटी को दादा साहब फालके चित्रनगरी के नाम से भी जाना जाता है। ये फ़िल्म सिटी मुंबई में संजय गांधी नेशनल पार्क के पास स्थित है।

 मुम्बई फ़िल्म सिटी

मुम्बई फ़िल्म सिटी

लोकप्रिय टीवी सीरियल कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सेट की झलक।

 मुम्बई फ़िल्म सिटी

मुम्बई फ़िल्म सिटी

क्या आपको फ़िल्म धूम 2 का वो सुरंग वाला सीन याद है जी हां उस सीन की शूटिंग यहीँ पर हुई थी।

मुम्बई फ़िल्म सिटी

मुम्बई फ़िल्म सिटी

लोकप्रिय धारावाहिक कौन बनेगा करोड़पति के सेट की झलक

मुम्बई फ़िल्म सिटी

मुम्बई फ़िल्म सिटी

फ़िल्म ओम शांति ओम का भी सेट इसी फ़िल्म सिटी में तैयार किया गया था।

इनोवेटिव फिल्म सिटी, बैंगलोर

इनोवेटिव फिल्म सिटी, बैंगलोर

बैंगलोर स्थित इनोवेटिव फिल्म सिटी वो जगह है जहां फ़िल्म के शौक़ीन लोगों को अवश्य जाना चाहिए। यहां पर अलग अलग फिल्मों के लिए अलग अलग सेटों का निर्माण किया गया है। यहां आने के बाद आप एक डरावने भूत बंगले को भी देख सकते हैं।

इनोवेटिव फिल्म सिटी, बैंगलोर

इनोवेटिव फिल्म सिटी, बैंगलोर

इनोवेटिव फिल्म सिटी, बैंगलोर के डरावने भूत बंगले का एक दृश्य।

इनोवेटिव फिल्म सिटी, बैंगलोर

इनोवेटिव फिल्म सिटी, बैंगलोर

इस स्थान का नाम कार्टून सिटी है।

इनोवेटिव फिल्म सिटी, बैंगलोर

इनोवेटिव फिल्म सिटी, बैंगलोर

मिरर मेज आप यहां आइये और शीशों के अंदर अपने अलग अलग रूप देखिये।

इनोवेटिव फिल्म सिटी, बैंगलोर '

इनोवेटिव फिल्म सिटी, बैंगलोर '

आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि कितना खूबसूरत है ये मिरर मेज।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X