
भारत की राजधानी दिल्ली एक ऐसा दर्पण है जिसमें समग्र भारत का चित्र दिखाई देता है । यह राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक रंगमंच है जो अन्यत्र कहीं दिखाई नहीं देता।
देश की राजधानी, दिल्ली से जुड़ी 18 दिलचस्प बातें!
यूं तो दिल्ली में कई चीजें हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं उन्हीं में से एक है कनॉट प्लेस..जो हर दिल्लीवाले का पहला प्यार है। एक असली दिल्लीवाला ही कनॉट प्लेस का असली महत्व बता सकता है,जिसे हर दिल्ली वाला प्यारा से सीपी भी कहता है। कनॉट प्लेस सेंट्रल दिल्ली में स्थित, जिसे हम दिल्ली का दिल भी कह सकते हैं।