Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »राजस्थान में मरुस्थलीय त्रिकोणीय यात्रा- जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर का त्रिसंगम!

राजस्थान में मरुस्थलीय त्रिकोणीय यात्रा- जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर का त्रिसंगम!

मरुस्थलीय त्रिकोणीय यात्रा कर जानिए राजस्थान की मुख्य नब्ज़ को!

By Staff

राजस्थान की यात्रा तो ऐसे ही लोगों के लिए खास होती है। उस पर राजस्थान की त्रिकोणीय यात्रा ज़रूर ही एक अद्वितीय यात्रा होगी। थार मरुस्थल से गुज़रती यात्रा में मोहित कर देने वाले वास्तुकलाओं के दर्शन करना, स्थानीय संस्कृति में शामिल होना, धार्मिक स्थलों के दर्शन करना और सबसे बड़ी बात, रेत के टीलों पर समय गुज़ारना आपके लिए सबसे यादगार और लुभावना अनुभव होगा। इस यात्रा की हर एक जगह पर किसी प्रमुख जगह और वहां की गतिविधियों को चुन इस यात्रा में एडवेंचर को भी आप जोड़ते हैं।

[आपकी राजस्थान की यात्रा इन अनुभवों के बिना अधूरी है!][आपकी राजस्थान की यात्रा इन अनुभवों के बिना अधूरी है!]

इस तरह से अपनी इस यात्रा को योजित कर आप कम समय में कई जगहों को भी देख पाएंगे। राजस्थान की इस त्रिकोणीय यात्रा में आप राजस्थान के प्रमुख शहरों जोधपुर,जैसलमेर और बीकानेर के शाही अनुभव के मज़े ले पाएंगे। जोधपुर जो 'नीले शहर' के नाम से प्रसिद्ध है, जैसलमेर जो 'गोल्डन शहर' के नाम से प्रसिद्ध है और बीकानेर जो 'जांगलदेश' के नाम से प्रसिद्ध है।

[जयपुर-पुष्कर-उदयपुर, रोड ट्रिप!][जयपुर-पुष्कर-उदयपुर, रोड ट्रिप!]

रेगिस्तानों के इन तीन प्रमुख शहरों की यात्रा को जोड़ कर आप राजस्थान में रेगिस्तान की त्रिकोणीय यात्रा को पूर्ण कर पाएंगे। राजस्थान के इतिहास में इन तीनों ही मरुस्थलीय शहरों की मुख्य भूमिका है। यहाँ के राजसी इतिहास से लेकर यहाँ की रोमांचक गतिविधियां आपको एक अनोखे सफर का एहसास कराएँगे। और इस सफ़र के दौरान आप यहाँ मिलने वाले शुद्ध राजसी खाने को कैसे भूल सकते हैं।

[राजस्थान के प्रमुख 5असामान्य और अद्भुत स्थल!][राजस्थान के प्रमुख 5असामान्य और अद्भुत स्थल!]

तो चलिए चलते हैं आज हम इसी राजसी मरुस्थलीय त्रिकोणीय सफ़र में, यहाँ की कुछ यादगार तस्वीरों के साथ!

जोधपुर

जोधपुर

ऐतिहासिक रहस्यमयी मेहरानगढ़ के किले के आसपास बसा समृद्ध नीला शहर एक चित्ताकर्षक परिदृश्य का निर्माण करता है। जोधपुर से गुज़रती हुई आपकी ये रोड ट्रिप आपकी यात्रा में रंगों को भर देगी।

image Courtesy:Francisco Anzola

जोधपुर

जोधपुर

समृद्ध इतिहास में परम्पराओं और आधुनिकता का मिश्रण आपकी इस त्रिकोणीय यात्रा के शुरुआत के शुभारम्भ के लिए सबसे अच्छी जगह है।

Image Courtesy:Ekabhishek

जोधपुर में देखने लायक जगह

जोधपुर में देखने लायक जगह

यूँ तो 'सूर्य के शहर' में देखने के लिए बहुत सारी चीजें हैं, पर जैसा कि आप त्रिकोणीय यात्रा पर हैं तो बेहतर होगा की आप यहाँ के प्रमुख आकर्षणों को देखें।

Image Courtesy:T. R. Shankar Raman

जोधपुर में देखने लायक जगह

जोधपुर में देखने लायक जगह

यहाँ के प्रमुख आकर्षणों में सम्मिलित हैं ये जगह, मेहरानगढ़ का किला, बालसमंद झील, जसवंत टाडा, घंटा घर, उमैद भवन महल और राव जोधा मरुस्थलीय रॉक पार्क। जोधपुर के इन जगहों की यात्रा आपको जोधपुर के इतिहास में सीधे ले जाएंगी।

Image Courtesy:Jpatokal

जोधपुर में क्या-क्या करें?

जोधपुर में क्या-क्या करें?

यहाँ के मेहरानगढ़ किले में जा शहर के अद्वितीय नीले रंग को अपना आँखों में समेटिये। यहाँ जा अगर आपने इस दृश्य को नहीं देखा तो मतलब कुछ नहीं देखा। यह आपके जोधपुर के सफ़र में ज़रूरी चीजें करने की लिस्ट टॉप पर होना चाहिए।

Image Courtesy:Jparande

जोधपुर में क्या-क्या करें?

जोधपुर में क्या-क्या करें?

शहर की गलियों की सैर कर स्थानीय जन-जीवन का अनुभव लीजिये।

Image Courtesy:A Vahanvati

जोधपुर में क्या-क्या करें?

जोधपुर में क्या-क्या करें?

जैसा की आपको पता है, राजस्थान एक रंग-बिरंगा और चमकीला शहर है, उसी तरह जोधपुर भी रंगबिरंगा और शॉपिंग पसंद लोगों के लिए मनपसंद जगह है। यहाँ के स्थानीय बाज़ारों से कुछ छोटी मोटी पारंपरिक चीज़ें ज़रूर खरीदें जो आपको इस यात्रा की हमेशा याद दिलाती रहेगी।

Image Courtesy:Jpatokal

यहाँ का खानपान- उसे कैसे भूल सकते हैं आप?

यहाँ का खानपान- उसे कैसे भूल सकते हैं आप?

यहाँ की मखनी लस्सी और कुछ यहाँ पर ही बनने वाले खास नाश्ते आपको और आपके पेट दोनों को ही निराश नहीं करेंगे। मावे की कचौरी,शाही समोसे, मिर्ची का कुटवा,बड़े और कड़ी कचौरी कुछ ऐसे यहाँ के खास व्यंजन हैं जिन्हें देखते ही साथ आपके मूँह में पानी आ जायेगा। तो अपनी इस यात्रा में आप इन व्यंजनों का स्वाद चख अपने पेट को तृप्त करें।

Image Courtesy:Gaganchandna

जोधपुर में ठहरें कहाँ?

जोधपुर में ठहरें कहाँ?

कोठी हेरिटेज, बिजोलाई महल, रतन विलास, ढिल्लों हाउस,लरिया रिसॉर्ट और बिशनोई विलेज कैंप जैसी जगह आपको जोधपुर में एक आरामदायक वास स्थल का सुख दिलाएंगे।

Image Courtesy:Graniers

गोल्डन शहर की ओर बढ़ते हैं!

गोल्डन शहर की ओर बढ़ते हैं!

जैसलमेर जोधपुर से लगभग 285 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अपनी यात्रा को इस तरह से योजित कर लें कि आपको आराम करने का भी भरपूर समय मिल जाये, जो आपकी इस यात्रा को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। अक्सर रोड ट्रिप्स थकान भरे भी होते हैं इसलिए ज़रूरी है कि आप इस रोड ट्रिप की एक विशेष योजना बना लें।

Image Courtesy:Anshul Dabral

जैसलमेर

जैसलमेर

थार रेगिस्तान के ह्रदय में बसा ,चमचमाता जैसलमेर आज भी अपनी पुरानी संस्कृति और परंपरा के लिए जाना जाता है। जैसलमेर एक ऐसा शहर भी है जहाँ आप किले के अंदर ही ज़िन्दगी का अनुभव कर सकते हैं।

Image Courtesy:Ana Raquel S. Hernandes

जैसलमेर

जैसलमेर

जी हाँ, यह ऐसे शहरों में से एक है जो यूनेस्को के विश्व विरासत स्थल की सूचि में शामिल है। जैसलमेर का किला, जीवंत किलों में से एक है जो यूनेस्को के विश्व विरासत स्थल की सूचि में शामिल है।

Image Courtesy:Abhishek Saha

जैसलमेर में देखने लायक जगह

जैसलमेर में देखने लायक जगह

जैसलमेर के प्रमुख आकर्षण हैं; जैसलमेर का किला, सलीम सिंह की हवेली, जैन मंदिर,मरुस्थलीय राष्ट्रीय उद्यान, गादी सागर झील,कुलधरा गाँव(भूतहा गाँव) और खुरी रेत के टीले।

Image Courtesy:Terry Presley

जैसलमेर में क्या-क्या करें?

जैसलमेर में क्या-क्या करें?

जैसलमेर में ऊँट की सवारी करना सबसे मुख्य क्रियाओं में से एक है। और रेत के टीलों में ऊँट की सवारी करने से अच्छा और क्या होगा?

Image Courtesy:Flicka

जैसलमेर में क्या-क्या करें?

जैसलमेर में क्या-क्या करें?

डेज़र्ट कैंपिंग: जैसा कि पहले ही बताया गया, जैसलमेर थार मरुस्थल के ह्रदय में बसा हुआ है। और इसी मरुस्थल में एक रात कैंपिंग कर तारों से भरी रात के मज़े लेने से अच्छा अनुभव और क्या होगा।

Image Courtesy:chispita_666

जैसलमेर में क्या-क्या करें?

जैसलमेर में क्या-क्या करें?

जैसलमेर एडवेंचर पसंद लोगों को कभी भी निराश नहीं करता है। सैम रेत के टीलों पर दून बशिंग, पैरामोटरिंग और ऑफ-रोडिंग जैसी रोमांचक क्रियाओं के मज़े आप इस गोल्डन शहर में भरपूर ले पाएंगे।

Image Courtesy:Vir Nakai

यहाँ का खानपान- उसे कैसे भूल सकते हैं आप?

यहाँ का खानपान- उसे कैसे भूल सकते हैं आप?

जैसलमेर भी खाने के शौक़ीन लोगों के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है, यहाँ पर भी आपको स्वाद के लिए कई स्थानीय खास व्यंजन मिलेंगे। कर सांगरी, लाल मांस और सफ़ेद मांस(मांसाहारी भोजन), दाल बाटी चूरमा और प्याज़ के पकोड़े कुछ ऐसे खास व्यंजन हैं जिनके ज़ायके आपको यहाँ से अच्छे और कहीं नहीं मिलेंगे।

Image Courtesy:Niranjan.gohane

जैसलमेर में ठहरें कहाँ?

जैसलमेर में ठहरें कहाँ?

जैसलमेर एक विकसित शहर है जहाँ आपको रहने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। आपके लिए यहाँ बजट के अंदर, कम कीमतों वाले आवास और लक्ज़री रिसॉर्ट्स जैसे कई विकल्प मौजूद हैं।

Image Courtesy:Satish Krishnamurthy

जैसलमेर में ठहरें कहाँ?

जैसलमेर में ठहरें कहाँ?

नीरज होटल, पय्याल सफ़ारी कैंप,पिठला हवेली, मिराज होटल, गुलाल रिसॉर्ट, खिलाभवन होटल और मून लाइट ओएसिस कैंप, जैसलमेर के कुछ खास और अलग तरह के आवास स्थलों में से एक हैं।

Image Courtesy:nevil zaveri

अगले पड़ाव, बीकानेर की ओर बढ़ते हुए!

अगले पड़ाव, बीकानेर की ओर बढ़ते हुए!

बीकानेर जैसलमेर से लगभग 330 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। राव बीका के सपनों का शहर, बीकानेर राजस्थान के अनोखे और गैरमामूली शहरों में से एक है। किसी ज़माने में बीकानेर थार मरुस्थल में एक जंगली भूमि का सिर्फ एक टुकड़ा हुआ करता था।

Image Courtesy:Woodlouse

अगले पड़ाव, बीकानेर की ओर बढ़ते हुए!

अगले पड़ाव, बीकानेर की ओर बढ़ते हुए!

राव बीका ने ही इसे एक प्रान्त के रूप में जन्म दिया और उनके वारिसों ने इसे एक ऐतिहासिक शहर बनाया। बीकानेर की एक खास राजस्थानी आभा हर बार पर्यटकों को अपनी ओर खींच ले जाती है और यहाँ की वास्तुकला की विरासत यहाँ के ऐतिहासिक कुशलता और प्रतिभा को प्रदर्शित करती हैं।

Image Courtesy:tjollans

बीकानेर में देखने लायक जगह

बीकानेर में देखने लायक जगह

बीकानेर के खास और सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हैं, गजनेर झील, लक्ष्मी विलास महल, लालगढ़ महल, गजनेर वन्यजीव अभ्यारण्य, करणी माता मंदिर और जैन मंदिर।

Image Courtesy:Daniel Villafruela.

बीकानेर में क्या-क्या करें?

बीकानेर में क्या-क्या करें?

ऊँट की सवारी यहाँ की भी मनोरंजक क्रिया है। आप ऊँट पर सवार हो पुरे शहर और रेगिस्तान में घूमने का मज़ा ले सकते हैं।

Image Courtesy:tjollans

बीकानेर में क्या-क्या करें?

बीकानेर में क्या-क्या करें?

बीकानेर मुख्य तौर पर जूनागढ़ किले के लिए भी जाना जाता है। किले के अंदर ही कई सारी चीजें आपके देखने के लिए मौजूद हैं। बीकानेर की इस हेरिटेज यात्रा को करना बिल्कुल भी मत भूलियेगा।

Image Courtesy:Nagarjun Kandukuru

बीकानेर में क्या-क्या करें?

बीकानेर में क्या-क्या करें?

शॉपिंग! इसे आप कैसे भूल सकते हैं बीकानेर में? यहाँ के लोकल बाज़ारों में घूम राजस्थान की कई निशानियों जैसे, यहाँ के कपड़े, कलाओं और शिल्पकलाओं को अपनी यात्रा की यादों में जोड़ सकते हैं।

Image Courtesy:Nagarjun Kandukuru

शुद्ध राजस्थानी खाने का स्वाद

शुद्ध राजस्थानी खाने का स्वाद

बीकानेर मीठा पसंद करने वालों के लिए सबसे सही जगह है। यहाँ आपको कई सारे मिठाईयों के दुकान मिल जायेंगे। घेवर, केसरी बाटी, मिर्ची बड़ी, चूरमे के लड्डू, कुछ ऐसे खास खाने की चीजें हैं जो आप बीकानेर में खाना बिल्कुल भी ना भूलें।

Image Courtesy:Felipe Skroski

बीकानेर में ठहरें कहाँ?

बीकानेर में ठहरें कहाँ?

बीकानेर में आपके रहने के लिए कई सारे विकल्प उपलब्ध हैं। सागर होटल, वेस्ता बीकानेर महल, श्री राम हेरिटेज, होटल किशन महल, बालाजी रिसॉर्ट, हेरिटेज रिसॉर्ट और बारसिंघा होटल, यहाँ रहने के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक हैं।

Image Courtesy:Jean-Pierre Dalbéra

बीकानेर में ठहरें कहाँ?

बीकानेर में ठहरें कहाँ?

हम आशा करते हैं कि आपकी यह त्रिकोणीय यात्रा इन शहरों के माध्यम से गुज़रती हुई आपको एक यादगार और खुशनुमा अनुभव दिलाएगी। इस त्रिकोणीय मरुस्थलीय यात्रा के बाद आप राजस्थान को एक अलग ही नज़रिये से देखने लग जायेंगे और राजस्थान आपकी सबसे मनपसंद जगहों की लिस्ट में टॉप पर शामिल हो जायेगा।

Image Courtesy:Benjamin Vander Steen

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X