Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »5000 से भी कम में करिए कसोल की यात्रा और बनाइए इस न्यू ईयर को और भी दमदार

5000 से भी कम में करिए कसोल की यात्रा और बनाइए इस न्यू ईयर को और भी दमदार

अगर आप इस न्यू ईयर को किसी ठंडे या बर्फीले इलाके में सेलिब्रेट करना चाह रहे हैं तो आप कसौल जा सकते हैं। अगर आप दिल्ली से हैं तो ये ट्रिप महज 5000 रुपये में होने वाली है।

दिसम्बर का महीना चल रहा है यानी साल का अंतिम महीना... ऐसे में कई पर्यटक क्रिसमस व न्यू ईयर मनाने के लिए किसी न किसी हिल स्टेशन की ओर जाना चाहते हैं, जहां उन्हें प्रकृति से करीब रहने का मौका मिले और शहर का चकाचौंध भी वहां न हो। अब अगर कोई ऐसा स्थान मिल जाए जो शांत वातावरण वाला हो, जहां बर्फीली चादर भी देखने को मिल जाए और तो और अगर ट्रिप बजट ट्रिप में हो तो फिर क्या कहने...।

हम बात कर रहे हैं हिमाचल के कसोल की, जहां आप बजट ट्रिप कर सकते हैं। इस सर्दी में न्यू ईयर की पार्टी अपनी पार्टनर या दोस्तों के साथ मना सकते हैं। कपल्स के लिए कसोल एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है, जहां आप बर्फबारी का मजा ले सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। आपकी ये ट्रिप 5000 रुपये से भी कम में होने वाली है।

kasol view

दिल्ली से कसोल कैसे जाएं?

कसोल जाने के लिए आप दिल्ली से बस लीजिए, जो आपको करीब 12 घंटे में कसोल छोड़ देगी। इसका किराया आपको 800 रुपये के आसपास पड़ेगा। कसोल में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है, यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन 124 किमी. दूर है, ट्रेन से जाने की ना सोचे। वहीं, अगर आप चाहे तो कुल्लू के लिए फ्लाइट ले सकते हैं, यहां से कसोल 45 किमी. है, जहां आप टैक्सी से पहुंच सकते हैं।

यहां पहुंचने के लिए बाद आप खीरगंगा, मलाणा गांव की सैर करें और ट्रेकिंग का लुत्फ उठाए। एक दिन का होटल का किराया करीब 500 - 1500 रुपये तक पड़ेगा, जो आप अपनी सुविधानुसार ले सकते हैं। अगर आपने दो दिन का सफर बनाया है तो होटल का खर्च करीब 2000 रुपये, खाने का खर्च 500- 1000 रुपये व बस का किराया 1500 - 2000 रुपये में हो जाएगा। ऐसे में आप करीब 5000 रुपये में कसोल की सैर कर आ सकते हैं और इस न्यू ईयर एक अच्छी यादों के साथ पूरे साल को बिता सकते हैं।

kasol view

फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है कसोल

कसोल की सुंदर वादियों में जाने के बाद ऐसा हो ही नहीं सकता कि कोई बिना फोटोग्राफी किए वापस आ जाए। ऐसे में अगर आप कसोल जाने की सोच रहे हैं तो कैमरा या फिर अच्छा कैमरा वाला मोबाइल रखना बिल्कुल न भूलें। यहां पास में ही मणिकरण भी है, जहां आपको गर्म पानी का कुंड भी देखने को मिलेगा।

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X