Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »नानक देव की शिक्षा और सिखों के साहस को दर्शाते हैं ये गुरूद्वारे

नानक देव की शिक्षा और सिखों के साहस को दर्शाते हैं ये गुरूद्वारे

By Belal Jafri

आप किसी भी हिंदू व्यक्ति से पूछ लीजिये वो अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेगा कि वो बेहतर ढंग से आपको सनातन धर्म समझा सके। इसी प्रकार आप किसी भी मुस्लिम व्यक्ति से बात करिये और इस्लाम को समझ लीजिये। धर्म आम जनता के बीच हमेशा ही कौतुहल का विषय रहे हैं। कहा जा सकता है कि लोग एक दूसरे के धर्म के महत्त्वपूर्ण बिंदुओं को ज्यादा से ज्यादा समझना और जानना चाहते हैं। आज इसी क्रम में हम आपको अवगत कराएंगे सिख धर्म से। सिख धर्म गुरु नानक देव द्वारा स्थापित किया गया एक एकेश्वरवादी धर्म है। इस धर्म के अनुयायी को सिख कहा जाता है। सिखों का धार्मिक ग्रन्थ श्री आदि ग्रंथ या ज्ञान गुरु ग्रंथ साहिब है। आमतौर पर सिखों के 10 सतगुर माने जाते हैं, लेकिन सिखों के धार्मिक ग्रंथ में 6 गुरुओं सहित 30 भगतों की बानी है। गौरतलब है कि सिखों के धार्मिक स्थान को गुरुद्वारा कहते हैं। आइये आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखाते हैं सिखों के प्रमुख गुरूद्वारे।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

ये तस्वीर है अमृतसर के गुरूद्वारे की जहां से दर्शन करने के बाद महिलाऐं वापस जा रही हैं।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि गुरूद्वारे के गुम्बदों के निर्माण में सोने का इस्तेमाल किया गया है।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

रात के समय रौशनी से नहाया हुआ अकाल तख़्त।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

शाम के समय में लिया गया अकाल तख़्त का फ़ोटो।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

अकाल तख़्त या स्वर्ण मंदिर का एक बेहद खूबसूरत फ़ोटो।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

दूर से लिया गया स्वर्ण मंदिर का एक बेहद खूबसूरत फ़ोटो।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

कहा जाता है कि ये तस्वीर उस जगह की है जहाँ गुरु गोबिंद सिंह ने जन्म लिया था।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

स्वर्ण मंदिर या हरमिंदर साहब में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

हुज़ूर साहेब में दर्शन के लिए जाते लोग।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

नांदेड़ स्थित हुज़ूर साहेब के अंदर का खूबसूरत दृश्य ।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के अंदर का दृश्य।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

गर्मी की एक दोपहर में लिया गया गुरूद्वारे का सुन्दर फ़ोटो।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

नांदेड़ स्थित हुज़ूर साहेब के अंदर जाते हुए लोग।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

तख़्त श्री केशगढ़ साहिब का ये फोटो ये बताने के लिए काफी है कि सिख समुदाय द्वारा भी अपनी इमारत में सुन्दर वास्तु का इस्तेमाल किया गया है।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

गुरूद्वारे का रात में लिया गया फ़ोटो।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

केशगढ़ साहिब में आयोजित लंगर में खाना खाते हुए लोग।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भटिंडा स्थित दमदमा साहिब के एक बेहद खूबसूरत फ़ोटो।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

रौशनी में नहाया हुआ दरबार साहिब जब रौशन होता है तो इसकी सुंदरता देखते बनती है।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

पटना स्थित हरमिंदर साहिब का एक खूबसूरत फ़ोटो।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

पूरब दिशा से लिया गया अकाल तख़्त का एक खूबसूरत फ़ोटो।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

दक्षिण पश्चिम दिशा से लिया गया अकाल तख़्त का फ़ोटो।

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

भारत के लोकप्रिय गुरूद्वारे

गुरु ग्रन्थ साहिब के निशान का एक फ़ोटो।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X