Search
  • Follow NativePlanet
Share
» » भारत के टॉप 5 डेस्टिनेशंस जो देते हैं स्कीइंग जैसे प्रमुख एडवेंचर स्पोर्ट को बढ़ावा

भारत के टॉप 5 डेस्टिनेशंस जो देते हैं स्कीइंग जैसे प्रमुख एडवेंचर स्पोर्ट को बढ़ावा

By Syedbelal

क्या आपको बर्फ़ पसंद है? क्या आप बर्फ़ से ढंकी सफ़ेद चोटियां देखने की इच्छा रखते हैं ? क्या आपको एडवेंचर स्पोर्ट्स और बर्फ़ में खेले जाने वाले खेलों से लगाव है ? क्या आप ने कभी स्कीइंग का नाम सुना है ? यदि आपको मौका मिले तो क्या आप अपने जीवन में स्कीइंग करेंगे ? आपको बता दें कि आज हमारे देश भारत में कई ऐसे डेस्टिनेशंस हैं जो स्कींइग सरीखे खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं।

गौरतलब है कि आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर का शुमार भारत के उन राज्यों में है जो बीते कई वर्षों से स्कीइंग जैसे खेल को बढ़ावा दे रहे हैं। तो इसी क्रम में आज अपने इस आर्टिकल के जरिये हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं भारत में स्थित उन पांच डेस्टिनेशनों से जो हर साल स्कीइंग के शौक़ीन लाखों पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ कर रहे हैं।

तो अब देर किस बात की आइये इस लेख के जरिये जानें कि वो कौन कौन से डेस्टिनेशंस हैं जहां आप स्कीइंग के लुत्फ़ के लिए जा सकते हैं।

पहलगाम

पहलगाम एक काफी माना जाना पर्यटक स्थल है जो जम्मू और कश्मीर राज्य के अनंतनाग जिले में स्थित है। इस गांव का इतिहास वापस हमें मध्ययुगीन काल की ओर ले जाता है , मुगलों के शासनकाल के दौरान, ये केवल चरवाहों का गाँव था। यदि बात यहां पर्यटन के बिन्दुओं पर हो तो युवाओं को पहलगाम जरूर आना चाहिए अगर उन्‍हे एडवेंचर करना पसंद हो। यहां के बर्फ से ढके पहाड़ो में ट्रैकिंग, स्कीइंग करने काअपना एक अलग ही मजा है। दुनिया भर के ट्रैकिंग शौकीन पर्यटक गर्मियों के मौसम में यहां मस्‍ती करते हुए दिख जाएंगे। हार्स राइडिंग, पहलगाम का दूसरा एडवेंचर गेम है लोगों आपस में शर्त लगाकर घोडों की दौड़ का मजा लेते हैं। इसके अलावा, पहलगाम में गोल्‍फ और मछली को पकड़ने का शौक भी जोरों पर रहता है। गोल्‍फ खेलने के लिए यहां प्रॉपर लॉन है जहां गोल्‍फ सिखाने के पार्ट टाइम प्रोग्राम भी चलते रहते हैं।

गुलमर्ग

जम्मू - कश्मीर के बारामूला जिले में लग - भग 2730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग, की खोज 1927 में अंग्रेजों ने की थी।जिसे पहले गौरीमर्ग" के नाम से जाना जाता था जिसका शाब्दिक अर्थ होता है "फूलों की वादी"। यदि आप गुलमर्ग में हैं तो यहां स्कीइंग करना बिलकुल न भूलें। आपको बता दें कि निंगली नल्लाह और ऑटर सर्कल वाक, गुलमर्ग के दो प्रमुख आकर्षक स्थल है। इसके अलावा आप यहां कई रोमांचक खेलों का भी लुत्फ़ ले सकते हैं। गायत हो कि सर्दियों में यहाँ का नज़ारा देखने योग्य रहता है और स्कीइंग के लिए गुलमर्ग बेस्ट डेस्टिनेशन बन जाता है। यदि आप सर्दियों में गुलमर्ग आ रहे हों तो यहां स्कीइंग का लुत्फ़ लें आना भूलें। आपको बता दें कि गुलमर्ग का शुमार स्कीइंग के लिए एशिया में 7 वें नंबर पर है।

मनाली

बात जब एडवेंचर स्पोर्ट्स और स्कीइंग की हो और ऐसे में हम हिमाचल के मनाली का वर्णन का करें तो एक हद तक बात अधूरी रह जाती है। मनाली, हिमाचल प्रदेश राज्‍य में समुद्र स्‍तर से 1950 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह पर्यटकों की पहली पसंद है और ऐसा हिल स्‍टेशन है जहां पर्यटक सबसे ज्‍यादा आते है। मनाली, कुल्‍लु जिले का एक हिस्‍सा है जो हिमाचल की राजधानी शिमला से 250 किमी. की दूरी पर स्थित है। मनाली आपे पर्यटकों के बीच यहां के सुंदर दृश्‍यों, गार्डन, पहाड़ो, और सेब के बागों के लिए जाना जाता है। ज्ञात हो कि हर साल मनाली में स्कीइंग का आयोजन किया जाता है जहां भराई संख्या में लोग इस खेल में हिस्सा लेने के लिए आते हैं।

औली

औली एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो पूरी दुनिया में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है। यह खूबसूरत जगह समुद्रतल से 2800मी. ऊपर स्थित है। यह जगह ओक धार वाली ढलानों और सब्ज़ शंकुधारी जंगलों के लिए जानी जाती है। औली का इतिहास 8वीं शताब्दी में पाया जाता है। आपको बताते चलें कि औली की बर्फीली ढलानों पर स्कींइग का भरपूर मज़ा लिया जा सकता है। अल्पाइन स्कीइंग, नार्डिक स्कीइंग तथा टेलीमार्क स्कीइंग का आनंद लेने के लिए ये ढलानें बेहतरीन हैं। एशिया की सबसे लंबी केबल कार औली में है जो 4कि.मी. की दूरी तय करती है। केबल कार को गोंडोला कहते हैं जिसमें चेअर लिफ्ट और स्की लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध है। स्नो पैकिंग मशीन और स्नो बीटर की सहायता से इन ढलानों को नियमित रूप से समतल किया जाता है। हिमालय क्षेत्र में औली ट्रैकिंग के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ जोशीमठ ट्रैकिंग रूट बहुत लोकप्रिय है। इस क्षेत्र के विभिन्न रास्तों पर ट्रैकिंग करते हुए कामेत, नंदादेवी, मान पर्वत तथा दुनागिरी पर्वत देखे जा सकते हैं।

कुफरी

कुफरी, 2743 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, शिमला से लगभग 13 किमी की दूरी पर एक छोटा सा शहर है। इस जगह का नाम 'कुफ्र' शब्द से पड़ा है, जिसका स्थानीय भाषा में मतलब है 'झील'। इस जगह के साथ जुड़े आकर्षण के कारण यहाँ वर्ष भर पर्यटक आते हैं। महासू पीक, ग्रेट हिमालयन नेचर पार्क, और फागू कुफरी में कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों में से हैं। स्कीइंग के लिए कुफरी का शुमार भी भारत के टॉप डेस्टिनेशनों में है। यदि आप सर्दियों के वक़्त यहां हैं तो स्कीइंग का मज़ा लेना न भूलें।

भारत के टॉप 5 स्कीइंग डेस्टिनेशंस
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X