Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »आइये सैर करते हैं उत्‍तर भारत के रोंगटे खड़े कर देने वाली भूतियां जगहों की

आइये सैर करते हैं उत्‍तर भारत के रोंगटे खड़े कर देने वाली भूतियां जगहों की

By Rupam

भूतो का रहस्य लोगों को हमेशा से मोहित करता है। कुछ जाने माने लोगों का यह कहना है कि भारत एक खूबसूरत जगह के साथ-साथ हॅान्टेड प्लेस भी है। भूत-प्रेत की सभी को बहुत अच्छी लगती हैं लेकिन अगर यहीं कहानियां अगर सच हो जाए तो लोग कांप जाते हैं। बच्चों को खासकर भूत-प्रेत की कहानियां पसंद आती हैं।

भूतों की कहानियां न सिर्फ सच में बल्कि सपनों में भी डराती हैं। अगर कभी हमारा आमना-सामना भूत या प्रेतों से हो जाए, यह सोचकर ही हम हर जाते हैं। किस्से कहानियों में तो आपने भूत-प्रेत या भटकती आत्माएं देखी होंगी लेकिन भारत में भी ऐसे कई स्थान हैं जहां आप भूलकर भी जाना पसंद नहीं करेंगे। आइए जानते हैं कुछ जगहों के बारे में

भानगढ़ का किला (राजस्थान)

भानगढ़ एक भूतीयां जगह है और इस बात का किसी को कोई संदेह नहीं है। वैसे तो यह घूमने वाली जगह है लेकिन सरकार द्वारा यहां रोक लगाई गई है कि शाम होने के बाद किले के आस-पास भी किसी को नहीं जाना है।

लोगों का मानना है कि बहुत समय पहले यहां रत्नावती नाम की बहुत सुंदर राजकुमारी रहती थी जिस पर काला जादू करने वाले तांत्रिक की बुरी नज़र थी। तांत्रिक ने अपने जादू से राजकुमारी को अपने वश में कर लिया था। लेकिन एक दुर्घटना के चलते उस तांत्रिक की मृत्यु हो गई और आज भी उस तांत्रिक की आत्मा उस किले में भटकती है।

bhangaRH

Photo Courtesy: Navjot Singh

कुलधरा (राजस्थान)
कुलधरा एक डेसर्ट भूतीयां विलेज के नाम से बहुत ही फेमस है। 1291 में पालीवाल ब्राह्मण द्वारा इस विलेज की स्थापना की गई थी, जो अपने बिज़नेस और एग्रीकलचर के लिए पापुलर थे। यह कहा जाता है कि 1825 में कुलधरा सहित आसपास के 83 गांव रात के अंधेरे में खत्म हो गया।

KULDHARA

Photo Courtesy: Suman Wadhwa

संजय वन (नीयर कुतूब इंसटीट्यूशनल एरिया) (नई दिल्ली)
संजय वन एक बहुत ही बड़ा फॅारेस्ट एरिया है जो लगभग 10 किलोमीटर में फैला हुआ है। बहुत सारे लोगों ने यह बोला है कि यहां पर सफेद साड़ी में औरत को देखा गया है जो अचानक दिखती है फिर गायब हो जाती है। यह जगह दिल्ली के सबसे हॅान्टेड जगह में आता है। इसलिए आप यह ध्यान रखिएगा कि इस जगह पर अकेले ना जाए, खासकर अंधेरा होने के बाद।

SANJAY VAN

Photo Courtesy: Sudheer Pandey

ब्रीज राज भवन पौलेस- कोटा (राजस्थान)

अगर आप भूतों वाले जगह पर जाना चाहते हैं तो कोटा के इस पैलेस में जरूर जाए। 1957 के लड़ाई के समय इस पैलेस में एक अंग्रेज की मौत हो गई थी और आज भी माना जाता है कि इसका भूत यहां पर है। इस पैलेस में जाने वाले लोगों को जान का खतरा नहीं है। लेकिन यहां के गार्ड का कहना है कि रात में कोई इनविज़ीवल हाथ इन्हें थप्पड़ मारते हैं।

brij raj bhawan

Photo Courtesy: Doris Antony

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X