Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »महाराष्ट्र की तपती धूप से राहत दिलाते ये खास हिलस्टेशन

महाराष्ट्र की तपती धूप से राहत दिलाते ये खास हिलस्टेशन

अगर आप मुंबई पुणे की गर्मी से तंग आ चुके हैं, तो महाराष्ट्र के कुछ खास हिल स्टेशन की सैर करें,

By Goldi

गर्मी की मार सिर्फ उत्तर भारत में ही नहीं बल्कि पश्चिमी भारत में भी है, इस चिलचिलाती गर्मी से महाराष्ट्रवासियों का जीना भी दुश्वार किया हो, लेकिन इस राज्य की खास बात यह है कि, यहां कई खूबसूरत हिलस्टेशन है, जहां जाकर गर्मी की मार से बचा जा सकता है।

अगर आप भी मुंबई पुणे में रहते हैं, और गर्मी से तंग आ चुके हैं, तो महाराष्ट्र के कुछ खास हिल स्टेशन की सैर करें, यकीन मानिए ये जगहें बेहद खास है, जो सिर्फ आपको गर्मी की मार से ही नहीं बचाएंगी बल्कि आपको प्रकृति के भी करीब लेकर जाएंगी

लोनावला

लोनावला

महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों, मुम्बई व पुणे से कुछ ही किलामीटर की दूरी पर स्थित लोनावला हिल स्टेशन, हाइकर्स व ट्रेकर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यह हिल स्टेशन अपने ऐतिहासिक गुफाओं, विचित्र किलों व खूबसूरत झीलों के लिए भी पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है।
Pc: Aalokmjoshi

लवासा

लवासा

लवासालवासा

..." data-gal-src="hindi.nativeplanet.com/img/600x100/2018/03/3-1522475625.jpg">
महाबलेश्वर

महाबलेश्वर

महाराष्ट्र </a></strong>के सतारा जिले में <strong><a href=सह्याद्रि पर्वत" title="महाराष्ट्र के सतारा जिले में सह्याद्रि पर्वत" loading="lazy" width="100" height="56" />महाराष्ट्र के सतारा जिले में सह्याद्रि पर्वत

काशिद बीच

काशिद बीच

अरब सागरअरब सागर

इन खूबसूरत जगहों के बारे में आपको कोई नहीं बतायेगा!इन खूबसूरत जगहों के बारे में आपको कोई नहीं बतायेगा!

पंचगनी

पंचगनी

पंचगनी हिल स्टेशन, महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित है। इसके एक किनारे पर आप कृष्णा नदी को बहते हुए देखेंगे, तो दूसरे किनारे पर तटवर्ती मैदान पाएंगे।Pc: flicker

खंडाला

खंडाला

प्राकृतिक घाटियोंप्राकृतिक घाटियों

माथेरान

माथेरान

आकर्षक और खूबसूरत हिल स्टेशन माथेरान मुंबई से तक़रीबन 108 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है। यहाँ पर्यटक प्रदुषण रहित वातावरण, आकर्षक दृश्य, ठंडी हवा के झौंके, दूर तक फैली हरी-भरी घाटी, उड़ते बादल और पर्वतों का खूबसूरत नज़ारा आदि को देख मंत्रमुग्ध को उठेंगे।Pc:Travel Miles With Smiles

रोमांचक अनुभव से भरी हिमालय की ये खूबसूरत झीलेंरोमांचक अनुभव से भरी हिमालय की ये खूबसूरत झीलें

बसेन बीच

बसेन बीच

मुम्बई से लगभग 77 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बसेन बीच सबसे हॉट एंड हप्पेनिंग बीचों में से एक है। नीला समुद्र, लंबे लंबे खजूर के लहलहाते पेड़, तट पर चमकते रेत, बीच के किनारे पुर्तगाली किले इस जगह को एक परफेक्ट परिदृश्य देते हैं।

 इगतपुरी

इगतपुरी

खूबसूरत हिल स्टेशनखूबसूरत हिल स्टेशन

डापोली

डापोली

डापोली हिल स्टेशन, मुम्बई से लगभग 215 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऐसे प्रसिद्द पर्यटक स्थलों में से एक है, जो एक यात्री की सारी ज़रूरतों को पूरा करता है।Pc:Nilesh.shintre

<strong></strong>चिलचिलाती गर्मी में कंपकपाती ठंड का एहसास कराती सुरु घाटीचिलचिलाती गर्मी में कंपकपाती ठंड का एहसास कराती सुरु घाटी

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X