Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »1 सितंबर से कश्मीर की यात्रा कराएगा IRCTC का ये पैकेज, जानिए पूरी डिटेल्स...

1 सितंबर से कश्मीर की यात्रा कराएगा IRCTC का ये पैकेज, जानिए पूरी डिटेल्स...

भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की सैर भला कौन नहीं करना चाहता। यहां चारों तरफ हरी-भरी वादियां, बर्फीली चोटियों और ताजा हवाएं किसी को भी अपना बना लेती है। कश्मीर, भारत का एक ऐसा पर्यटन स्थल है, जहां आप अपने दोस्तों, पार्टनर और परिवार सभी के साथ जा सकते हैं और वहां के वादियों में एंजॉय कर सकते हैं।

कश्मीर का श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम एक नमूना है, जो कश्मीर को वाकई में जन्नत साबित करता है। यहां की वादियों को करीब से देखने पर आप खुद ही समझ जाएंगे कि आखिर क्यूं कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है। लेकिन थकान और व्यस्तता वाली जिंदगी में ये सब नसीब में कहां?

IRCTC ने निकाला पैकेज

IRCTC ने निकाला पैकेज

इसके लिए IRCTC की ओर से एक टूर पैकेज निकाला गया है, जो 6 दिन और 5 रात का होगा। इसके लिए 'जन्नत कश्मीर' नाम से एक हवाई सेवा चलाई जाएगी, जो कश्मीर के श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे दर्शनीय स्थल तक पर्यटकों को ले जाएगी और वहां सैर कराएगी। यह दार्शनिक यात्रा पटना से शुरू होगी।

कश्मीर यात्रा रूट

कश्मीर यात्रा रूट

इस हवाई सेवा की शुरुआत 1 सितंबर को पटना से होगी। श्रीनगर रवानगी से पहले यह फ्लाइट पटना से दिल्ली जाएगी और फिर दिल्ली से श्रीनगर के लिए उड़ान भरेगी। जहां यात्रियों को श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम की सैर कराई जाएगी। फिर यहां से यात्रा पूरी करने के बाद फ्लाइट दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और दिल्ली पहुंचने के बाद दिल्ली से पटना के लिए फ्लाइट रवाना हो जाएगी।

टूर पैकेज का टिकट मूल्य

टूर पैकेज का टिकट मूल्य

1 सितंबर से शुरू हो रहे इस पैकेज का टिकट मूल्य- 48300 रुपया, 35900 रुपया, 35250 रुपया, 29950 रुपया और 23850 रुपया प्रति व्यक्ति रखा गया है। इसमें क्रमश: एक व्यक्ति के जाने पर (Single Occupancy), दो व्यक्ति के जाने पर (Double Occupancy), तीन व्यक्ति या फिर बेड के साथ एक बच्चा जाने पर जिसकी उम्र 5 - 11 साल हो (Triple Occupancy/Child with Bed "5-11 years"), बिना बेड के एक बच्चा जाने पर जिसकी उम्र 5 - 11 साल हो (Child without Bed "5-11 years") और बिना बेड के एक बच्चा जाने पर जिसकी उम्र 2 - 4 साल हो (Child Without Bed "2-4 years") शामिल है।

टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

इस टूर पैकेज में यात्रियों को ठहरने के लिए फैमिली टाइप रूम, दो समय का भोजन, शहर में घूमने के लिए बस की सुविधा, जगह के बारे में जानकारी देने और सही से घुमाने के लिए एक टूरिस्ट गाइड की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्रत्येक यात्रियों को ट्रैवेल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X