Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »एडवेंचर के शौकीनों के लिए ये हैं भारत के टॉप कैम्पिंग साइट्स

एडवेंचर के शौकीनों के लिए ये हैं भारत के टॉप कैम्पिंग साइट्स

घूमना किसे नहीं पसंद होता है? खासतौर पर सर्दियों के मौसम में... तो आइए इस सर्दी कैम्पिंग साइट्स के आनंद लिया जाए। भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जो अपने ठंडे वातावरण के लिए जानी जाती है, जहां सर्दी के मौसम में कैम्पिंग की जाती है और इसके लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। आज हम उन्ही स्पॉट्स के बारे में बात करेंगे, जहां अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ जाकर कैम्पिंग का आनंद ले सकते हैं।

सर्दियों में भारत में कैम्पिंग करने वाली जगहें

स्पीति वैली

भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक हिमाचल अपनी वादियों के लिए जाना जाता है। जहां कैम्पिंग के लिए हजारों पर्यटक आते हैं और तारों की छाव में अपनी सुहानी रात बिताते हैं। ऐसे में अगर इन सर्दियों में स्पीति घाटी की सैर कर रहे हैं तो सर्दी के मौसम में यहां खूब बर्फबारी होती है, जिससे यहां की घाटियां भी बर्फ की चादर से ढक जाती है।

camping

ऐसे में इस सुंदर वातावरण में कैम्पिंग का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं और यहां तारों को देखते हुए अपने पार्टनर के साथ खुशनुमा समय बिताते हैं। इस दौरान यहां के सुंदर नजारे भी मंत्रमुग्ध करने वाले होते हैं। चांदनी रात में यहां की पहाड़ों में एक अलग ही चमक देखने को मिलती है।

चन्द्रताल लेक

हिमाचल प्रदेश की लाहौल स्पीति में स्थित चन्द्रताल झील अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, जिसे लेक ऑफ मून के नाम से भी जाना जाता है। पहाड़ों से घिरी इस झील की सुंदरता देखने लायक बनती है। यहां सर्दियों के मौसम में कैंपिंग करने का एक अलग ही मजा है।

यह भारत के अच्छे कैम्पिंग साइट्स में से भी एक है। पार्टनर या दोस्तों के साथ यहां कैम्पिंग करना एक अलग ही अनुभव देता है। एडवेंचर प्रेमी झील तक पहुंचने के लिए ट्रेकिंग करते हैं और फिर यहां आने के बाद उनका उत्साह भी देखने लायक बनता है।

सोलंग वैली

मनाली की वादियों में बसा सोलांग वैली भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है। हरियाली से घिरी ये घाटी पर्यटन के लिहाज से बेहद ही खूबसूरत है। यह स्थान एडवेंचर प्रेमियों के काफी खास माना जाता है। सर्दी के मौसम में अधिकतर लोग अपने पार्टनर के साथ मनाली आते हैं और सोलांग में कैम्पिंग का आनंद लेते हैं। कैंपिंग के अलावा सोलंग घाटी में आप स्कीइंग, ट्रेकिंग, रॉक क्लाम्बिंग, रैपलिंग, बॉन फ़ायर और पैराग्लाइडिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

camping

त्सो मोरिरी लेक

दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित त्सो मोरिरी लेक, लद्दाख का एक बेहद ही खूबसूरत झील है, जिसके किनारे कैंपिंग करने का आनंद ही कुछ और है। सर्दियों के मौसम में लद्दाख की ये झील बर्फ से जम जाती है। फिर यहां लग्जरी टेंट लगाया जाता है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ ठहरकर सनसेट और सनराइज की खूबसूरती भी निहार सकते हैं।

पहाड़ों के बीच बसे इस शानदार जगह पर आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं। अगर आप अपने दोस्तों के साथ यहां पहुंचें हैं तो आप यहां की ट्रेकिंग करना बिल्कुल न भूलें। कैम्पिंग के दौरान यहां की खूबसूरत रात आपकी मेमोरी में एकदम फिट सी हो जाएगी, जो कभी नहीं मिट पाएगी।

ऋषिकेश

देवों की भूमि में स्थित ऋषिकेश अपनी आध्यात्मिक के लिए जाना जाता है। गंगा किनारे बसा ये खूबसूरत शहर ऋषियों की धरती कहीं जाती है, जहां आपको आज भी कई आश्रम देखने को मिल जाएंगे। ऋषिकेश अपने फेमस रिवर राफ्टिंग के लिए जाना जाता है। लेकिन कैम्पिंग के मामले में भी ये किसी से कम नहीं है।

गंगा की अविरल धारा के किनारे कैंपिंग करना भी एक शानदार व अनोखा अनुभव होने वाला है। ऋषिकेश व उसके आसपास गंगा किनारे कई सारी कैंपिंग साइट्स हैं, जहां आप कुछ दिन प्रकृति के नजदीक रहकर सुंदर वातावरण में कुछ समय बिता सकते हैं।

जैसलमेर

राजस्थान का जैसलमेर का अधिकतर क्षेत्र रेगिस्तान वाला है। ये स्थान अपने कैम्पिंग के लिए जाना जाता है। यहां का सैम सैंड ड्यूंस अपने कैम्पिंग के लिए जाना जाता है। जहां आप कैम्पिंग के साथ-साथ रेगिस्तान का भी अनुभव ले सकते हैं। पार्टनर के साथ रेगिस्तान में चांदनी रात बिताना एक सुखद अनुभव है।

camping

इसके अलावा आप यहां पर जीप सफारी, कैमल राइड, बाइक राइड और पैराग्लाइडिंग का भी आनंद ले सकते हैं। रेत के टीलों से सूर्यास्त का नजारा बेहद ही आकर्षक दिखाई देता है, जिसे आप अपने पार्टनर के साथ चाय पीते हुए देख सकते हैं। सर्दियों के मौसम में यहां काफी पर्यटक कैम्पिंग के लिए आते हैं और हसीन याद लेकर वापसी करते हैं।

चिकमंगलूर

कर्नाटक की खूबसूरती में चार-चांद लगाता चिकमंगलूर एक बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जो अपने कॉफी उत्पादन के लिए भी मशहूर है। आपको जानकर खुशी होगी कि चिकमंगलूर में भी आप कैम्पिंग का अनुभव ले सकेंगे। जी हां, चिकमंगलूर में पहाड़ों के बीच आप कैम्पिंग कर सकते हैं और यहां की खूबसूरती को निहार सकते हैं।

सर्दियों के मौसम में यहां काफी कपल्स और फ्रेंड्स आते हैं। जहां आप रोमांस के साथ-साथ रोमांच का भी अनुभव लिया जा सकता है। यहां ट्रेकिंग और हाइकिंग का भी अनुभव लिया जा सकता है। कैम्पिंग के दौरान यहां सूर्यास्त का सुंदर नजारा भी देखा जा सकता है। कैंपिंग करने के लिए यह कर्नाटक का सबसे अच्छा जगह माना जाता है।

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X