
भारत में घूमने को कई जगहें हैं, उन्ही में से एक है वन्यजीव अभ्यारण्य..यहां के जंगलों में आपको वो सब मिल जायगा जिसकी कल्पना आपने की होगी। ज्ञात हो कि वन्य जीवन प्रकृति की एक अमूल्य देन है जो अपने आप में बेमिसाल है।
जंगल में जीप सफारी करने जा रहे हैं, तो उससे पहले ये जरुर पढ़ लें
पशु प्रेमियों और प्रकृति से लगाव रखने वालों का बेस्ट डेस्टिनेशन बन गया है। यहां जहां आपको एक तरफ असम में एक सींघ वाला गैंडा मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ आप कश्मीर में कस्तूरी मृग के दर्शन कर सकेंगे। इसी क्रम में जानिए भारत के कुछ बेहद ही खूबसूरत वन्य जीव अभयारण्यों