Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »सबसे पुराने किलों में से एक नीमराना फोर्ट की जानकारी

सबसे पुराने किलों में से एक नीमराना फोर्ट की जानकारी

राजस्थान के जयपुर जिले में स्तिथ नीमराना फोर्ट सबसे पुराने किलों में से एक है। बता दें इसे पृथ्वीराज चौहान के वंश द्वारा निर्मित किया गया था। नीमराना किला छह एकड़ और 12 स्तरों में फैला है। वहीं इस महल में 76 कमरे है।
आपको बता दें अब इसे होटल में तबदील कर दिया गया है।
नीमराना किला लगभग 500 साल से अधिक पुराना है और अरावली पहाड़ियों पर स्थित है। यह पर्यटकों को सबसे मजेदार सूर्यास्त देखने का मजा देता है।
चूंकि नीमराना हरियाली के बीच बसा है, इसलिए यहां का मौसम साल भर सुहाना रहता है। यह जगह मॉनसून के दौरान सुकून देने वाला होता है। साथ ही यहां सर्दियों का मौसम भी मजेदार होता है।
लेकिन, अगर एक खास समय की बात करें तो मार्च से जुलाई के बीच यहां यात्रा करना अच्छा माना जाता है।

Neemrana Fort

नीमराना फोर्ट पैलेस प्रवेश शुल्क और समय
नीमराना फोर्ट रिसॉर्ट का प्रवेश टिकट लगभग 1,700 रुपया है। यह सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे के बीच खुला रहता है। इस प्रवेश शुल्क में 1,416 रूपए का स्वादिष्ट लंच बुफे और प्रवेश 284 रुपया शामिल है। हालांकि, वीकेंड पर जाने पर नीमराना फोर्ट पैलेस की फीस 2,000 रूपए हो जाती है। नीमराना किले की बुकिंग या तो उनकी वेबसाइट या किसी अन्य होटल बुकिंग वेबसाइट से की जा सकती है। यह किला इतिहास और आधुनिकता का अद्भुत संगम है।

यहां के आकर्षण की बात करें तो यहां देवा महल, उमा विलास, हारा महल, चंद्र महल, फ्रांसिसी महल और शीला महल है। फोर्ट में जाने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच है। हालांकि, आप नीमराना फोर्ट पैलेस के कमरे में से रहकर यहां रात भर रुक भी सकते हैं, जिसका शुल्क अलग से देना होगा। एक सिंगल ऑक्यूपेंसी रूम का टैरिफ 4500 रुपये + प्लस टैक्स है। वहीं डबल ऑक्यूपेंसी और ज्यादा ऑक्यूपेंसी रूम का टैरिफ 7,400 रुपये + प्लस टैक्स से शुरू होकर 35,000 रुपये + टैक्स है। इसमें दो रेस्तरां, दो आउटडोर पूल, एक फिटनेस सेंटर, स्पा सेवाएं, एक बार और कैफे, मुफ्त वाई-फाई और मुफ्त पार्किंग शामिल है। इसके अलावा कमरों में अन्य सुविधाओं के साथ उत्तम दर्जे का मिनीबार और कॉफी बनाने की मशीन भी दी जाती है। षाथ ही पाठकों के लिए यहां एक पुस्तकालय है और बाकी सभी के लिए एक मुफ्त नाश्ता है। यहां आप सांस्कृतिक आयोजन, स्पा और पूल, ऊंट की सवारी, ज़िप्लिनिंग, विंटेज कार की सवारी और खरीदारी का भी आनंद ले सकते हैं।

Read more about: nimrana jaipur rajasthan
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X