
क्या आप बैंगलोर की भीड़ और ट्रैफिक से उब चुके हैं, और छुट्टियाँ मनाने के लिए किसी एकांत बीच का किनारा ढूंढ रहे हैं, तो आपको गोवा की बजाए केरल स्थित कासरगोड जाना चाहिए। आप सोच रहे होंगे गोवा क्योंकि, तो जनाब गोवा में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के चलते आप अपनी छुट्टियों को एकांत मे नहीं बिता पाते, इसलिए आपको कासरागोड की ओर रुख करना चाहिए। कासरागोड जहां तक नजरें फैलयों वहां तक नीले समुंद्र ही आपको नजर आएगा।